{"_id":"6925f3361509d0adce0dde1c","slug":"iit-bhu-student-died-after-scooter-skids-off-campus-not-wearing-helmet-causes-serious-head-injury-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"आईआईटी बीएचयू: कैंपस में फिसलकर गिरी स्कूटी, छात्र की मौत; हेलमेट न लगाने से सिर में लगी गंभीर चोट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आईआईटी बीएचयू: कैंपस में फिसलकर गिरी स्कूटी, छात्र की मौत; हेलमेट न लगाने से सिर में लगी गंभीर चोट
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:12 AM IST
सार
आईआईटी बीएचयू में धनराज गिरी हॉस्टल से हैदराबाद गेट की ओर जाते समय छात्र की स्कूटी फिसलकर गिर गई। इससे एक छात्र की मौत हो गई, जबकि उसके साथी को मामूली चोट आई।
विज्ञापन
छात्र की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आईआईटी बीएचयू के छात्र अभिषेक उपाध्याय की सोमवार देर रात कैंपस में हुई दुर्घटना में मौत हो गई। धनराज गिरी हॉस्टल के पास रात 10.15 बजे वह स्कूटी से हैदराबाद गेट की ओर जा रहा था, तभी स्कूटी फिसलकर गिर गई। वह सिर के बगल गिरा और बुरी तरह घायल हो गया। साथ में बैठे दोस्त को मामूली चोट आई।
Trending Videos
प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने एंबुलेंस से उसे ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि कैंपस होने के चलते उसने हेलमेट नहीं लगाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
लंका इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि अभिषेक सुंदरपुर का निवासी है। वह फॉर्मास्यूटिकल इंजीनियरिंग विभाग में आईडीडी पांचवें साल का छात्र था। राजपुताना हॉस्टल में ही रहता था। दोस्तों ने बताया है कि संगठन से लेकर हर एक गतिविधियों में काफी सक्रिय था। जल्द ही कैंपस प्लेसमेंट होने वाला था।
इसे भी पढ़ें; Varanasi News: महिला की मौत पर भड़के परिजन, क्लीनिक में तोड़फोड़, डेढ़ घंटे तक जाम किया हाईवे
आईआईटी बीएचयू प्रशासन और छात्रों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से गहरी संवेदना जताई है। कहा कि अभिषेक उपाध्याय को कल रात एक दुर्घटना में खो दिया। इतनी कम उम्र में, सपनों और आकांक्षाओं से भरी एक जिंदगी का इस तरह अंत होना बेहद दर्दनाक है। यह हमें याद दिलाता है कि हमारा जीवन कितना नाजुक है। अभिषेक की बातें हमें हमेशा उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रेरणा देगी। हम लोग परिवार और मित्रों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।