सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Ayushman cards of 2210 people locked including 1590 from rural areas 620 cards blocked in varanasi

Ayushman Card: 2210 लोगों के आयुष्मान कार्ड लॉक, इनमें ग्रामीण क्षेत्र के 1590; 620 लोगों के हो गए ब्लॉक

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sun, 11 Jan 2026 02:24 PM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: वाराणसी में तकनीकी कारणों से 2210 कार्डधारकों का आयुष्मान कार्ड लाॅक हो गया है। उन्हें इलाज में असुविधा हो रही है। सीएमओ की तरफ से समस्या के समाधान की बात कही गई है।

Ayushman cards of 2210 people locked including 1590 from rural areas 620 cards blocked in varanasi
आयुष्मान कार्ड। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आयुष्मान कार्ड धारकों को निजी अस्पतालों में पांच लाख तक सालाना निशुल्क इलाज का लाभ मिलता है। काशी में ऐसे 2210 कार्डधारक हैं, जिनका आयुष्मान कार्ड लॉक कर दिया गया है। 1590 से अधिक लोग ग्रामीण इलाकों से हैं जबकि शहरी क्षेत्र में रहने वाले 620 लोगों का कार्ड ब्लॉक हुआ है। 

Trending Videos


कार्ड लॉक होने से गंभीर बीमारी की जांच और इलाज का संकट हो गया है। मुख्य वजह कार्ड बनने के समय और वर्तमान में आधार कार्ड में दर्ज नाम, पते में अंतर होना है। जांच में मामला सामने आने के बाद सभी कार्ड को संदेह की श्रेणी में रखा गया है। चिंता की बात यह है कि इसकी जानकारी तब हो रही है, जब लोग इलाज करवाने पहुंच रहे हैं। शिकायत लेकर लोग सीएमओ कार्यालय भी पहुंच रहे हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

जांच का लाभ नहीं ले पाएंगे

वाराणसी में 2210 ऐसे लोग हैं, जिनका आयुष्मान कार्ड बनने के समय जो नाम, पता साचीज के पोर्टल पर दर्ज था, वह इस समय नहीं है। यानी दोनों में अंतर मिल रहा है। ऐसे में इन लोगों का कार्ड लॉक कर उसे संदेह की श्रेणी में डाल दिया गया है। यानी किसी तरह की चिकित्सकीय जरूरत पड़ने पर ये लोग कार्ड से निशुल्क इलाज, जांच का लाभ नहीं ले पाएंगे। साचीज के स्तर से जैसे ही यह अंतर पकड़ में आया तो प्रदेश स्तर से जिले में ऐसे लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग को भेजकर नये सिरे से सत्यापन का निर्णय लिया गया है। 

आयुष्मान कार्ड लॉक हो गया है या संदेह की श्रेणी में है, इसका पता लगाने के लिए आयुष्मान एप की मदद से आयुष्मान कार्ड नंबर, आधार नंबर डालकर पता चल जाएगा। ब्लॉक कार्ड की सूची प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के पास है। लोग प्रभारी को एक पत्र देकर सुधार करवा सकते हैं। इन्हें आधार कार्ड, परिवार के सभी सदस्यों की छायाप्रति देनी होगी। 

28 उड़ानें देरी से पहुंचीं
लंबे समय बाद शनिवार को मौसम कुछ सामान्य रहा। सुबह से ही धूप रही। कोहरा नहीं रहा, फिर भी विमानों का संचालन प्रभावित रहा। शनिवार को 28 उड़ानें देरी से आईं और गईं। यात्रियों को एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करना पड़ा। बाबतपुर एयरपोर्ट पर शनिवार को सबसे अधिक देरी से अहमदाबाद-वाराणसी-अहमदाबाद की उड़ान 2 घंटे 21 मिनट की देरी से पहुंची। अकासा एयर की उड़ान 1 घंटे 25 मिनट, एयर इंडिया की दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली 2 घंटे 2 मिनट, इंडिगो की मुंबई-वाराणसी-मुंबई 23 मिनट देरी से पहुंची। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed