डीएम ने कहा- कॉलेज में बोर्ड पर लगाइए नोटिस, वंदेमारतम और भारत माता की जय बोलना सबका कर्तव्य


कॉलेज प्रशासन से सख्त लहजे में कहा गया कि वंदेमारतम और भारत माता की जय बोलना हर भारतीय नागरिक का कर्तव्य है। कॉलेज में इस संबंध में बोर्ड पर नोटिस चस्पा किया जाए। डीएम ने कहा कि घटना की की मजिस्ट्रियल जांच भी कराई जाएगी।
डीएम ने बताया कि विवाद में जांच के लिए कमेटी बनाई गई है। कमेटी सभी बच्चों व कॉलेज प्रशासन का बयान लेगी। उसी आधार पर कार्रवाई होगी। बहरहाल प्रधानाचार्य से जरूरी पूछताछ की गई है। यह तय है कि इस प्रकरण में माहौल खराब करने वाले बचेंगे नहीं।
सभी छात्र-छात्राओं को डीएम ने संदेश दिया कि अगर किसी बच्चे के साथ कुछ दुर्व्यवहार होता है तो वह हमसे, एसपी या एसडीएम-सीओ से शिकायत करें। दोषी पर सख्ती से कार्रवाई होगी। डीएम ने कॉलेज की व्यवस्था, स्टाफ व छात्रों के संबंध में जरूरी जानकारी ली। पूरे कॉलेज का भ्रमण करने के बाद कहा कि कॉलेज में बेहतर माहौल बना रहे।
उन्होंने साफ कहा कि इस तरह विवाद करने वाले या विवाद को हवा देने वाले बचेंगे नहीं। इसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी द्वारा की जा रही है। उधर विवाद के बाद जीएमएएम इंटर कॉलेज अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर नगर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर दी गई।
हियुवा कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला

प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से कहा कि आपके द्वारा गठित की गई जांच कमेटी के सदस्यों द्वारा प्रधानाचार्य के घर पर जाकर मलाई काटी जा रही है। प्रधानाचार्य के खिलाफ जांच का आदेश भी कमेटी के सदस्यों को दिया गया है। जिससे जांच को प्रभावित होने की प्रबल संभावना है। ऐसी जांच कमेटी से स्वच्छ जांच की अपेक्षा नहीं की जा सकती है।
टीम गठित होने के बाद प्रधानाचार्य द्वारा 12 लड़कों को बुलाकर भारत माता की जय बोलने वाले छात्रों की पिटाई कराई गई और पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया गया। जो अत्यंत ही निंदनीय है। प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मांग करते हुए कहा कि प्रबंध समिति तथा प्रधानाचार्य के खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए कॉलेज की मान्यता रद्द कर देशद्रोह का केस दर्ज किया जाए।
उधर, भाजपा के पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह ने इंटर कॉलेज में भारत माता की जय न बोलने के प्रकरण में पाक जिंदाबाद के नारे को दुर्भाग्यपूर्ण है। बलिया क्रांतिवीरों की धरती रही है। ऐसे में यह बागी बलिया के माथे पर कलंक है।
उन्होंने साफ तौर पर इसके लिए जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि इस पर समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो यह उग्र रुप धारण करेगा। साथ भाजपा के राष्ट्रभक्ति पर भी सवाल उठाएगा। उन्होने अमर उजाला से दूरभाष पर कहा कि इस प्रकरण की चर्चा लखनऊ में हो रही है।