सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Traffic diversion will be implemented on Rajghat bridge if crowds increase on New Year Day in Varanasi

काशीवासियों ध्यान दें: नए साल पर भीड़ बढ़ी तो राजघाट पुल पर जारी होगा डायवर्जन, नहीं चलेंगी ये गाड़ियां

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Mon, 29 Dec 2025 12:54 PM IST
सार

Varanasi News: वाराणसी में नए साल पर होने वाली भीड़ को लेकर रूट डायवर्जन का प्लान तैयार किया गया है। नमो घाट पर भीड़ बढ़ने पर पांच जनवरी तक पड़ाव से राजघाट पुल पर चार और तीन पहिया वाहन नहीं चलेंगे। 

विज्ञापन
Traffic diversion will be implemented on Rajghat bridge if crowds increase on New Year Day in Varanasi
काशी में पर्यटकों की भीड़ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नए साल पर शहर में यातायात दबाव और जाम को देखते हुए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन का प्लान तैयार किया है। नमो घाट पर भीड़ बढ़ने पर यह प्लान लागू किया जाएगा। सोमवार (29 दिसंबर) से पांच जनवरी तक पड़ाव चौराहे से राजघाट पुल पर तीन और चार पहिया वाहन नहीं जा सकेंगे। इन वाहनों को नमो घाट की तरफ जाने से रोका गया है। गंगा घाटों की ओर जाने वाले मार्गों पर किसी भी तरह के वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। भीड़ की दशा में काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।

Trending Videos


एडीसीपी यातायात अंशुमान मिश्रा ने बताया कि आगामी नव वर्ष को देखते हुए नमो घाट पर भीड़ बढ़ने पर डायवर्जन लागू किया जाएगा। पड़ाव से राजघाट की तरफ किसी प्रकार का कोई गतिविधि बंद नहीं किया जाएगा, यदि नमो घाट की तरफ आवश्यकता से अधिक दबाव होता है तो इस दशा में अंतिम विकल्प के रूप में डायवर्जन का प्रयोग किया जा सकता है। फिलहाल सभी वाहन पहले की तरह ही संचालित किए जाएंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


एडीसीपी यातायात अंशुमान मिश्रा ने बताया कि भीड़ बढ़ने पर अमर उजाला जगतगंज तिराहे, लहुराबीर, मैदागिन, विशेश्वरगंज व गोलगड्डा तक किसी भी प्रकार के चार पहिया बड़े वाहन (आर्मेनिया, टेंपो ट्रेवलर) आदि का संचालन नहीं होगा। वाहनों को लकड़मंडी, तेलियाबाग की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। 
 
रविंद्रपुरी स्थित बाबा कीनाराम मठ, ब्रॉडवे तिराहा, अग्रवाल तिराहा, सोनारपुरा व गोदौलिया की तरफ किसी भी प्रकार के चार पहिया बड़े वाहन आदि का संचालन नहीं होगा।गोलगड्डा से वाहनों को विशेश्वरगंज की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को राजघाट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। भेलूपुर से सोनारपुरा की तरफ किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को ब्राडवे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। 

नमो घाट: गोलगड्डा तिराहे से नहीं जा सकेंगे वाहन 

सूजाबाद पड़ाव चौराहे से किसी भी प्रकार के चार और तीन पहिया वाहन राजघाट की तरफ नहीं जाएंगे। इन वाहनों को पड़ाव व रामनगर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। गोलगड्डा तिराहे से नमो घाट की तरफ किसी भी प्रकार के चार पहिया वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को लकड़मंडी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें; ध्यान दें: काशी में घाटों की ओर नहीं जाएंगी दूसरे जिलों की गाड़ियां, पार्किंग में खड़ी कराई जाएंगी गाड़ियां

अस्सी और रविदास घाट के लिए डायवर्जन प्लान
एडीसीपी यातायात ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहा से अस्सी की तरफ किसी भी प्रकार के चार पहिया वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रविदास गेट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। नगवा चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को रविदास घाट, अस्सी घाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को ट्रॉमा सेंटर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। पद्मश्री चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को अस्सी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रविन्द्रपुरी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

यातायात असुविधा पर डायल करें हेल्पलाइन नंबर
शहरवासियों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें व निर्धारित पार्किंग स्थल में वाहन पार्क करें और किसी भी असुविधा की स्थिति में ट्रैफिक कंट्रोल हेल्पलाइन नंबर 7317202020 और ट्रैफिक कंट्रोल रूम 7839856994 पर संपर्क करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed