{"_id":"695237fe143527da1505c720","slug":"kashi-vishwanath-dham-wrestler-yogeshwar-dutt-visited-temple-and-offered-prayers-in-varanasi-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kashi Vishwanath Dham: पहलवान योगेश्वर दत्त ने किए बाबा के दर्शन, कहा- मोक्ष ही शिव की वास्तविक प्राप्ति है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kashi Vishwanath Dham: पहलवान योगेश्वर दत्त ने किए बाबा के दर्शन, कहा- मोक्ष ही शिव की वास्तविक प्राप्ति है
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Mon, 29 Dec 2025 01:42 PM IST
सार
Varanasi News: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन- पूजन कर पहलवान योगेश्वर दत्त ने कॉरिडोर में फोटो खिंचवाई। इस दौरान वे धाम की सुंदरता को देख कर काफी प्रसन्न दिखे।
विज्ञापन
पहलवान योगेश्वर दत्त
- फोटो : मंदिर प्रशासन
विज्ञापन
विस्तार
प्रख्यात रेसलर और कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल विजेता योगेश्वर दत्त ने रविवार को बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन किया। योगेश्वर ने कहा कि 12 ज्योतिर्लिंग में से एक वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आज प्राचीन शिवलिंग के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जीवन-मृत्यु के चक्र से परे मोक्ष ही शिव की वास्तविक प्राप्ति है।
Trending Videos
इसे भी पढ़ें; काशीवासियों ध्यान दें: नए साल पर भीड़ बढ़ी तो राजघाट पुल पर जारी होगा डायवर्जन, नहीं चलेंगी ये गाड़ियां
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि नए साल को लेकर काशी हाउसफुल है। विश्वनाथ धाम के साथ ही गंगा घाटों पर पर्यटकों की भारी भीड़ पहुंच रही है। पर्यटकों की भीड़ के चलते शहर में हर तरफ जाम लग रहा है। हालांकि पुलिस और प्रशासन की ओर से लोगों की सुविधा के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं।
