काम की बात: काशी में कुत्तों का होगा पंजीकरण, एक जनवरी से स्ट्रीट लाइटों की देखरेख करेगा निगम समेत अन्य खबरें
Varanasi News: वाराणसी में अब कुत्तों का पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। इसके लिए शहर के आठों जोन में सर्वे का काम शुरू किया गया है। वहीं कंदवा के तीन तालाबों की जल धारण क्षमता बढ़ेगी। उधर, एक जनवरी से स्ट्रीट लाइटों की देखरेख निगम करेगा।
विस्तार
नगर निगम के पशु कल्याण विभाग की ओर से पालतू कुत्तों का विधानसभावार और वार्डवार डेटा तैयार किया जाएगा। पालतू कुत्ते के लाइसेंस के लिए एप भी तैयार किया गया है। 500 रुपये रजिस्ट्रेशन का शुल्क देकर लोग अपने कुत्ते का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कार्ड पर मालिक और कुत्ते की तस्वीर होगी। रजिस्ट्रेशन के समय ही वैक्सीनेशन भी किया जाएगा। अब तक नगर निगम में लगभग 1000 से अधिक कुत्तों और बिल्ली का पंजीकरण है। कुत्ते का प्रकार, मालिक का नाम, उनकी फोटो, टीकाकरण आदि का जिक्र किया जाएगा। इसकी शुरुआत कर दी गई है। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के आदेश के बाद आठों जोन में सर्वे का काम शुरू किया गया है। पशु कल्याण अधिकारी डॉ. संतोष पाल के अनुसार लोगों को पंजीकरण कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है। पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण (श्वान प्रजनन एवं विपणन) नियम 2017 के तहत पालतू कुत्तों का पंजीकरण अनिवार्य है।
कंदवा के तीन तालाबों की बढ़ेगी जल धारण क्षमता
कंदवा इलाके के तीन तालाबों का सुंदरीकरण वीडीए कराएगा। इनमें कर्दमेश्वर तालाब, कंदवा तालाब और कंचनपुर तालाब शामिल हैं, जो जल संरक्षण, पर्यावरणीय संतुलन और शहरी सुंदरीकरण को प्रोत्साहित करेंगे। इन तालाबों की डिसिल्टिंग कराई जाएगी। तल से सफाई कराने के बाद जल निकासी तंत्र विकसित किया जाएगा। इससे तालाबों की जल धारण क्षमता बढ़ेगी। वीडीए उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा के अनुसार इसका मुख्य उद्देश्य तालाबों की पारिस्थितिक क्षमता को बेहतर करना और जल गुणवत्ता में सुधार लाना है।
एक जनवरी से स्ट्रीट लाइटों की देखरेख करेगा निगम
इसे भी पढ़ें; गंगा में नावों से असुरक्षित सफर: बच्चों के लिए लाइफ जैकेट नहीं, कुछ फटे तो कुछ बहुत ही पुराने
