सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Dogs will be registered municipal corporation will maintain streetlights from January 1st in Varanasi

काम की बात: काशी में कुत्तों का होगा पंजीकरण, एक जनवरी से स्ट्रीट लाइटों की देखरेख करेगा निगम समेत अन्य खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Mon, 29 Dec 2025 03:20 PM IST
सार

Varanasi News: वाराणसी में अब कुत्तों का पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। इसके लिए शहर के आठों जोन में सर्वे का काम शुरू किया गया है। वहीं कंदवा के तीन तालाबों की जल धारण क्षमता बढ़ेगी। उधर, एक जनवरी से स्ट्रीट लाइटों की देखरेख निगम करेगा।

विज्ञापन
Dogs will be registered municipal corporation will maintain streetlights from January 1st in Varanasi
dog - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नगर निगम के पशु कल्याण विभाग की ओर से पालतू कुत्तों का विधानसभावार और वार्डवार डेटा तैयार किया जाएगा। पालतू कुत्ते के लाइसेंस के लिए एप भी तैयार किया गया है। 500 रुपये रजिस्ट्रेशन का शुल्क देकर लोग अपने कुत्ते का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कार्ड पर मालिक और कुत्ते की तस्वीर होगी। रजिस्ट्रेशन के समय ही वैक्सीनेशन भी किया जाएगा। अब तक नगर निगम में लगभग 1000 से अधिक कुत्तों और बिल्ली का पंजीकरण है। कुत्ते का प्रकार, मालिक का नाम, उनकी फोटो, टीकाकरण आदि का जिक्र किया जाएगा। इसकी शुरुआत कर दी गई है। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के आदेश के बाद आठों जोन में सर्वे का काम शुरू किया गया है। पशु कल्याण अधिकारी डॉ. संतोष पाल के अनुसार लोगों को पंजीकरण कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है। पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण (श्वान प्रजनन एवं विपणन) नियम 2017 के तहत पालतू कुत्तों का पंजीकरण अनिवार्य है।  

Trending Videos


कंदवा के तीन तालाबों की बढ़ेगी जल धारण क्षमता
कंदवा इलाके के तीन तालाबों का सुंदरीकरण वीडीए कराएगा। इनमें कर्दमेश्वर तालाब, कंदवा तालाब और कंचनपुर तालाब शामिल हैं, जो जल संरक्षण, पर्यावरणीय संतुलन और शहरी सुंदरीकरण को प्रोत्साहित करेंगे। इन तालाबों की डिसिल्टिंग कराई जाएगी। तल से सफाई कराने के बाद जल निकासी तंत्र विकसित किया जाएगा। इससे तालाबों की जल धारण क्षमता बढ़ेगी। वीडीए उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा के अनुसार इसका मुख्य उद्देश्य तालाबों की पारिस्थितिक क्षमता को बेहतर करना और जल गुणवत्ता में सुधार लाना है।  

विज्ञापन
विज्ञापन

एक जनवरी से स्ट्रीट लाइटों की देखरेख करेगा निगम

बीते सात वर्षों में ईईएसएल ने शहर में 62 हजार स्ट्रीट लाइटें लगाई हैं, जिनका अनुबंध 31 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा। एक जनवरी से इन लाइटों के रखरखाव की जिम्मेदारी नगर निगम को उठानी पड़ेगी। मेयर अशोक कुमार तिवारी ने निर्देश दिया है कि सभी लाइटें दुरुस्त रखी जाएं। ईईएसएल की लाइटों को भी ठीक कराया जाए। जहां कहीं से खराबी की सूचना मिले, वहां तत्काल मरम्मत कराई जाए। वर्ष 2019 में ये लाइटें लगवाई गई थीं। खराब हो रही स्ट्रीट लाइटों को शहर के अलग-अलग इलाकों से निकालकर एकत्र किया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें; गंगा में नावों से असुरक्षित सफर: बच्चों के लिए लाइफ जैकेट नहीं, कुछ फटे तो कुछ बहुत ही पुराने

वंदे भारत का रूट बदला, हावड़ा मेल और विभूति देरी से गईं

बिहार के जमुई जिले में मालगाड़ी के 17 डिब्बे डिरेल होने का असर वाराणसी से जसीडीह जाने वाली कई ट्रेनों पर पड़ा है। वाराणसी जंक्शन से देवघर जाने वाली 22500 बंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजे यहां से समय से निकली। आगे रेल रूट प्रभावित होने के कारण गया से जसीडीह तक इस ट्रेन को डायवर्ट कर दिया गया। 13006 हावड़ा मेल शाम 4:50 की जगह डेढ़ घंटे देरी शाम को 6:20 बजे वाराणसी स्टेशन से रवाना हुई। विभूति एक्सप्रेस को शाम 6 बजे की जगह रात 10:25 बजे रवाना किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed