सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Bangladesh Unrest news of Gods worshipped in silence sounds of bells gongs and conch shells not heard

Bangladesh Unrest: न हाथों में बांध पा रहे रक्षासूत्र, न ही लगा पा रहे तिलक; खामोशी के साये में हो रही पूजा

हीरालाल चौरसिया, संवाद न्यूज एजेंसी, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Thu, 08 Jan 2026 05:50 PM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: बांग्लादेश के जिन इलाकों में हिंसा का प्रभाव है, वहां के मंदिरों में खामोशी के साये में पूजा की जा रही है। साथ ही पहचान छिपाने के लिए महंत और पुजारी अपने हाथों में रक्षासूत्र नहीं बांध पा रहे हैं और न ही तिलक लगा पा रहे हैं। 

Bangladesh Unrest news of Gods worshipped in silence sounds of bells gongs and conch shells not heard
मंदिरों में खामोशी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा के साथ ही वहां के मंदिरों में भी खामोशी के साये में देवों की पूजा हो रही है। घंटे-घड़ियाल और शंखनाद की गूंज भी वहां थम गई है। मंदिरों में चारों पहर की आरती और पूजा नहीं हो पा रही है। जिन इलाकों में हिंसा का प्रभाव ज्यादा है, वहां के मंदिरों में पूजा-पाठ पूरी तरह से ठप है। जान बचाने के लिए मंदिरों के महंत, पुजारी अपनी पहचान छिपाने को मजबूर हैं। न तिलक लगा पा रहे हैं और न ही हाथों में रक्षा बांध रहे हैं।

Trending Videos


बांग्लादेश के चटगांव के स्वयंभू मंदिर के पुजारी ने भक्तों को फोन ये जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वहां मंदिरों में चारों पहर की आरती बंद है। चरमपंथी हमेशा चक्रमण करते रहते हैं। बचकर ही पूजा-पाठ की जा रही हैं। हिंदू संगठन के पदाधिकारी अशोक ने फोन पर बताया कि हमले के डर से हर कोई छिपकर रह रहा है। खासकर मंदिरों के महंत, पुजारी इलाकों में न तो तिलक लगाकर निकलते हैं और न ही हाथों में रक्षासूत्र बांधकर। सबसे प्रसिद्ध ढांकेश्वरी देवी मंदिर में भी दर्शन-पूजन में समस्याएं हो रही हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इंटरनेशनल वेदांत सोसाइटी के अनुयायी गौतम ने फोन पर बताया कि भजन-कीर्तन पूरी तरह से बंद है। पूजा में शंख वादन भी बंद है। काशी में गुरु के जन्मोत्सव में शामिल होने आए स्वामी निर्गुणानंद ने बताया कि जबसे वहां का माहौल खराब हुआ है, अनुयायियों ने यहां आना बंद कर दिया है। 

इसे भी पढ़ें; बरतें सावधानी: बिना प्यास भी पीएं पानी, हार्ट अटैक का खतरा होगा कम; बीएचयू के डॉक्टरों ने दी खास सलाह

बांग्लादेश में हैं पांच शक्तिपीठ

Bangladesh Unrest news of Gods worshipped in silence sounds of bells gongs and conch shells not heard
पूजा थाली - फोटो : adobe
51 शक्तिपीठों में पांच शक्तिपीठ बांग्लादेश में हैं। उनकी भी स्थिति खराब है। डॉ. अभिषेक द्विवेदी गणेश ने बताया कि वहां जयंतिया, सुमंधा, जेसोरेश्वरी आदि शक्तिपीठों में भीड़ होती है। मगर, जबसे वहां का माहौल खराब हुआ है, इक्का-दुक्का ही भक्त पहुंच रहे हैं। ज्यादा प्रभावित इलाकों के मंदिरों में पूजा पाठ भी ठप है।

गृहमंत्री से हिंदुओं व मंदिरों की सुरक्षा की मांग

Bangladesh Unrest news of Gods worshipped in silence sounds of bells gongs and conch shells not heard
Puja - फोटो : iStock
सेंटर फॉर सनातन रिसर्च ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले को रोकने के लिए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अभिषेक द्विवेदी गणेश ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह को पत्र भेजा गया है। अगर, सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं आए जाते हैं तो यहां से दल वहां जाएगा। मंदिरों और हिंदुओं की रक्षा के लिए आवाज उठाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed