{"_id":"6945711aabf84443b60e9089","slug":"bhu-112-students-who-suspended-expelled-or-banned-will-not-be-granted-admission-in-varanasi-2025-12-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"BHU: बीएचयू से निलंबित, निष्कासित और प्रतिबंधित 112 छात्रों को नहीं मिलेगा प्रवेश, दूसरी बार जारी हुई सूची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
BHU: बीएचयू से निलंबित, निष्कासित और प्रतिबंधित 112 छात्रों को नहीं मिलेगा प्रवेश, दूसरी बार जारी हुई सूची
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Sat, 20 Dec 2025 10:04 AM IST
सार
Varanasi News: बीएचयू से निलंबित, निष्कासित और प्रतिबंधित 112 छात्रों को प्रवेश नहीं मिलेगा। ऐसे छात्रों की सूची कुलसचिव कार्यालय की ओर से इस साल दूसरी बार जारी हुई है।
विज्ञापन
बीएचयू कैंपस में जाते विद्यार्थी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बीएचयू से निलंबित, निष्कासित और प्रतिबंधित किए गए 112 छात्र और छात्राओं को इस बार (शैक्षिक सत्र 2025-26) किसी भी कोर्स में दाखिला नहीं मिलेगा। बीएचयू के सभी संस्थानों के निदेशक, संकायों के डीन, विभागों के अध्यक्षों, कॉलेज के प्राचार्यों और स्कूल-सेंटर के समन्वयकों को कुलसचिव कार्यालय के उप कुलसचिव डॉ. रंजीत सांडिल्य की ओर से पत्र भेज दिया गया है। कहा गया है कि केंद्रीय प्रवेश समिति को इन छात्रों की सूची से अवगत कराया जाए। बताया जाए कि इनके दाखिले पर किसी भी तरह से विचार न किया जाए।
Trending Videos
बीएचयू की ओर से पीजी दाखिले की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। इससे पहले ही प्रतिबंधित छात्रों की सूची जारी कर दी गई है। इन छात्रों पर हत्या, शारीरिक शोषण, अश्लील कृत्य, अपहरण के आरोप हैं। इस साल जुलाई में भी अंतिम दाखिले से पहले आरोपी छात्रों की ये सूची जारी की गई थी। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है। इस बार किसी भी तरह के पूर्व विवादित छात्र या छात्रा को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मारपीट में 34 और तोड़फोड़ में 15 पर कार्रवाई
इस सूची में 2016 से 2025 तक की घटनाओं और दर्ज प्राथमिकी में शामिल छात्रों को रखा गया है। बीएचयू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में व्यवधान पैदा करने में दो पर, कोविड में अवैध तरह से रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने पर एक, लोक संपत्ति क्षति अधिनियम में सात, चीफ प्रॉक्टर ऑफिस में हुई घटना पर 11, हत्या में चार, हॉस्टल में आगजनी में चार छात्रों पर कार्रवाई कर गई थी। सबसे ज्यादा मारपीट में 34 और तोड़फोड़ करने के लिए 15 छात्रों पर कार्रवाई की गई है।
