{"_id":"694627482e6a62eaff0f156b","slug":"cremations-of-dead-bodies-stopped-at-manikarnika-ghat-in-varanasi-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: मणिकर्णिका घाट पर शवों को रोके जाने की बात को लेकर डोम राजा बोले- यह अफवाह है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: मणिकर्णिका घाट पर शवों को रोके जाने की बात को लेकर डोम राजा बोले- यह अफवाह है
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Sat, 20 Dec 2025 10:26 AM IST
सार
मणिकर्णिका घाट पर शनिवार की सुबह शवों को दाह संस्कार से रोके जाने की सूचना पर तरह- तरह की चर्चा शुरू हुई। इस बीच डोम राजा ने बताया कि यह अफवाह है।
विज्ञापन
मणिकर्णिका घाट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मणिकर्णिका घाट पर शनिवार की सुबह शवों के अंतिम संस्कार पर रोक लगाने की बात को लेकर डोम राजा ने अपना पक्ष रखा है। डोम राजा विश्वनाथ चौधरी का कहना है कि हम लोगों ने शवदाह बंद नहीं किया है, यह अफवाह है। हम लोगों की प्रशासन से रात में बात हुई थी। उन्होंने अतिक्रमण हटाने के लिए पांच जनवरी तक का समय मांगा है।
Trending Videos
बता दें कि मणिकर्णिका घाट पर शनिवार की सुबह शवों के अंतिम संस्कार पर रोक लगाने की सूचना पर मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे। पता चला कि सुबह 6 बजे से शवों को रोका गया था, जबकि कुछ देर बाद शवों का अंतिम संस्कार शुरू कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
डोम राजा ने दिया था अल्टीमेटम
बता दें कि दो दिन पहले डोम राजा परिवार द्वारा जिला प्रशासन और नगर निगम को अल्टीमेटम दिया गया था कि 72 घंटे के अंदर घाटों से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो वह काशी में शवदाह पूरी तरह से बंद कर देंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने के बाद ही शवदाह शुरू होगा। उनका कहना था कि मणिकर्णिका गेट से लेकर अंतिम संस्कार स्थल तक अतिक्रमण है। डोम राजा परिवार अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार अपील कर रहा है। अतिक्रमण के कारण गलियों में शवदाह करने आ रहे यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
