{"_id":"694643d0df307ef98f0d2fc1","slug":"varanasi-weather-update-colder-than-dharamshala-mussoorie-dehradun-and-jammu-2025-12-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Varanasi Weather News: धर्मशाला, मसूरी, देहरादून, जम्मू से ज्यादा ठिठुरी काशी, 5600 फीट की ऊंचाई जितनी रही ठंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi Weather News: धर्मशाला, मसूरी, देहरादून, जम्मू से ज्यादा ठिठुरी काशी, 5600 फीट की ऊंचाई जितनी रही ठंड
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Sat, 20 Dec 2025 12:06 PM IST
सार
Varanasi Weather Update: वाराणसी में कंपाने वाली ठंड का सिलसिला जारी है। यहां शुक्रवार को दिन का पारा 18.4 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही नहीं जा सका। यह सामान्य से भी 5.3 डिग्री कम रहा।
विज्ञापन
कैंटोमेंट में छाया कोहरा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
काशी शुक्रवार को हिमालयी शहर धर्मशाला, मसूरी, देहरादून, जम्मू से भी ज्यादा ठिठुरी। वाराणसी से भी 5300 फीट की ऊंचाई पर बसे सिक्किम के गंगटोक जैसी ठंड लगी। वाराणसी में दिन का पारा 18.4 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही नहीं जा सका। यह सामान्य से भी 5.3 डिग्री कम रहा। धर्मशाला में शुक्रवार को दिन में 20 डिग्री, जम्मू 20.1, मसूरी में 22 डिग्री और देहरादून में 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बनारस का पारा मनाली 15.5 से सिर्फ तीन डिग्री ही ज्यादा रहा। यूपी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने बनारस के शुक्रवार को अति शीत दिवस घोषित कर दिया। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि हिमालय की ओर चक्रवाती स्थितियां बनने से ठंड बढ़ गई है।
Trending Videos
10 किमी प्रति घंटे की गति से बही पछुआ
शुक्रवार को अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। काशी में 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा बही। कोहरे के चलते दृश्यता 50 मीटर से भी कम चली गई। दोपहर एक बजे तक तापमान 12-13 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा, हालांकि दोपहर दो बजे तक हल्की धूप निकलने से तापमान 3-4 डिग्री ऊपर चढ़ गया। आधे घंटे में ही धूप का नामोनिशान मिट गया और शीतलहर शुरू हो गई। इसके बाद पूरा शहर कड़ाके की ठंड की आगोश में चला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; BHU: बीएचयू से निलंबित, निष्कासित और प्रतिबंधित 112 छात्रों को नहीं मिलेगा प्रवेश, दूसरी बार जारी हुई सूची
कोहरे में दुर्घटना रोकने के लिए लगे रेडियम
कोहरे और ठंड बढ़ने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कैथी टोल प्लाजा पर रेडियम लगाए गए हैं। एनएचआई के निर्देश पर वाराणसी, गाजीपुर, गोरखपुर हाइवे पर कैथी टोल प्लाजा के आसपास दुर्घटना से बचाया जा सकेगा। जो पट्टियां घिस गई थी उसे भी लगाने का काम किया जा रहा है। टोल प्लाजा के प्रबंधक प्रवीण कौशिक और जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सरकार के निर्देश पर हाइवे पर कोई वाहन न खड़े किए जाएं इसके लिए एनाउंस भी किया जा रहा है।
