BHU Entrance Exam 2021: प्रवेश परीक्षा की तारीख आई सामने, देश भर में बनाए गए हैं 185 केंद्र
बीएचयू में प्रवेश परीक्षा 28 सितंबर से चार अक्तूबर तक कराई जाएगी। कोर्स वार परीक्षा तिथि की सूची जारी कर दी गई है। पहले दिन यूजी, पीजी के 48 पाठ्यक्रमों की परीक्षा होगी।

विस्तार
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में यूजी, पीजी में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम पर भी फाइनल मुहर लग गई है। एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 28 सितंबर से चार अक्तूबर तक कराई जाने वाली परीक्षा में पहले दिन यूजी, पीजी के 48 पाठ्यक्रमों की परीक्षा कराई जाएगी। इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं।

विश्वविद्यालय में इस बार यूजी में 23 और पीजी में 94 कोर्स के लिए 14 अगस्त से ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई। 12 सितंबर को आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब परीक्षा संबंधी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसमें केंद्रों की सूची तो पहले ही फाइनल हो चुकी है, अब कोर्स वार तिथि में परीक्षा कराने की सूची भी एनटीए ने जारी कर दी है।
यूपी में वाराणसी समेत 23 जिलों के साथ ही अन्य राज्यों में मिलाकर 185 केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन 28 सितंबर को कुल 48 पाठ्यक्रमों की परीक्षा में सबसे अधिक 40 पीजी के हैं, जबकि आठ यूजी के पाठ्यक्रम की परीक्षा कराई जाएगी।
तीन पाली में होगी परीक्षा
बीएचयू की प्रवेश परीक्षा के लिए जारी सूची के अनुसार तीन पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। इसमें सुबह 8 से 10 बजे तक पहली पाली, दूसरी पाली में 12:30 से 2:30 बजे तक और तीसरी पाली की परीक्षा शाम पांच बजे से शाम सात बजे तक कराई जाएगी। संबंधित अभ्यर्थी एनटीए की वेबसाइट से विस्तृत जानकारी भी ले सकते हैं।