सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   BHU hostels vacate Campaign Locks of 130 rooms broken in LBS hostel liquor bottles and sticks found

बीएचयू के हॉस्टलों को खाली कराने का अभियानः एलबीएस छात्रावास में 130 कमरों के ताले तोड़े, शराब की बोतलें और डंडे मिले

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: उत्पल कांत Updated Mon, 20 Sep 2021 11:55 PM IST
विज्ञापन
सार

बीएचयू में हॉस्टलों को खाली कराने का अभियान तेजी से चल रहा है। अब तक करीब 80 कमरों के ताले तोड़े गए। यह वो कमरे थे, जिसमें अवैध रूप से छात्र रहते थे। 

BHU hostels vacate  Campaign Locks of 130 rooms broken in LBS hostel liquor bottles and sticks found
एलबीएस छात्रावास में 130 कमरों के ताले तोड़े - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के लालबहादुर शास्त्री हॉस्टल (एलबीएस) के कुल 304 कमरों में से 130 का ताला तोड़ा गया। शनिवार को 50 कमरों के बाद सोमवार को भी करीब 80 कमरों के ताले तोड़े गए। यह वो कमरे थे, जिसमें अवैध रूप से छात्र रहते थे। कुछ कमरों से शराब की बोतलें तो कुछ जगहों से डंडे भी मिले। कमरों से मिले सामान को पैक करवाकर रखा दिया गया।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


साथ ही मेरिट के आधार पर छात्रों को कमरा आवंटित कर दिया गया। विश्वविद्यालय में एक सितंबर से चल रही कक्षाओं के साथ ही अंतिम वर्ष के छात्रों को हॉस्टल भी आवंटित किया जा रहा है। इसमें बिड़ला, एलबीएस के कुछ कमरे आवंटित नहीं हो पा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


छात्रावास सलाहकार डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्र, एलबीएस हॉस्टल के प्रशासनिक संरक्षक डॉ. अनिल कुमार सिंह, प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों की मौजूदगी में सोमवार को 80 कमरों का ताला तोड़ा गया। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। जल्द ही अन्य हॉस्टल जहां अवैध रूप से छात्र रह रहे हैं, वहां भी अभियान चलाकर ताला तोड़वाया जाएगा। ताकि सही छात्रों को छात्रावास आवंटित हो सके। 

बीएचयू परिसर में मारपीट, पुलिस से शिकायत 

बीएचयू परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर के पास छात्रों के दो गुटों में मारपीट के मामले में पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई गई है। मनीष उपाध्याय ने बताया कि वह 18 सितंबर को दोपहर में दोस्त अनुराग मिश्रा के साथ विश्वनाथ मंदिर के सामने बैठे थे। इतने में वहां मौजूद एक व्यक्ति के साथ पैर हटाने को लेकर बहस हुई।

इसके बाद वह व्यक्ति धमकी देने लगा। करीब पांच मिनट बाद सात आठ युवक आए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। कुछ चोट भी आई। मनीष उपाध्याय ने लंका थाना प्रभारी को दी गई शिकायत में मामले में उचित विधिक कार्रवाई की मांग की है।

कला संकाय प्रमुख ने किया मेस का उद्घाटन 

एलबीएस हॉस्टल में कला संकाय प्रमुख प्रो. विजय बहादुर सिंह ने छात्रावास की मेस का भी उद्घाटन किया। छात्रावास संरक्षक सहित अन्य लोगों ने छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कहा कि हर संभव समाधान के साथ ही व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग की जाएगी। कार्यक्रम में छात्र अधिष्ठाता प्रो. एमके सिंह, प्रो. ओंकारनाथ सिंह, डॉ. धीरेंद्र राय, डॉ. रंजीत प्रताप सिंह मौजूद रहे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed