बिहार के डिप्टी CM ने भाजपा विधायक की नीयत पर उठाए सवाल, ये मिला जवाब
बिहार में भाजपा के विधान परिषद के सदस्य लाल बाबू प्रसाद के कथित छेड़खानी का मामला और गर्माता जा रहा है। इस मामले में अब लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तथा बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल हो गए हैं।
भाजपा विधायक लाल बाबू प्रसाद द्वारा लोकजनशक्ति पार्टी की महिला विधायक के साथ छेड़खानी पर लालू ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपाई मवाली और बेशर्म हैं।
भाजपाई इतने मव्वाली है कि सदन में भी महिला जनप्रतिनिधियों को छेड़ने से परेहज नहीं करते। कल्पना करों, बाहर क्या गुल खिलाते होंगे? बेशर्म https://t.co/XvtQOhCbz0
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 31, 2017
वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि एक महिला माननीया को बीजेपी के एमएलसी ने किसी सुनसान सड़क पर नहीं, बल्कि लोकतंत्र के मंदिर विधानमंडल में बेशर्मी से छूने की कोशिश की। साथ ही अभद्र टिप्पणी की।
एक महिला माननीया को BJPके MLC ने किसी सुनसान सड़क पर नहीं,बल्कि लोकतंत्र के मंदिर विधानमंडल में बेशर्मी से छूने की कोशिश की,अभद्र टिप्पणी की
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 30, 2017
ट्विटर यूजर ने उठाए सवाल, कहा-डिप्टी सीएम हैं करें कार्रवाई
तेजस्वी के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर ने उन्हें घेर लिया। उन्होंने तेजस्वी की एक पुरानी फोटो टैग कर खुद तेजस्वी के चरित्र पर सवाल उठाए। ट्विटर यूजर रितेश पंत ने लिखा, 'तो ट्विटर पर कौन सी अदालत बैठी है, जो यहाँ रो रहा है.... सरकार तेरी, पुलिस तेरी.., दर्ज कर केस... पर यहाँ गंद मत फैला... '
वहीं एक अन्य यूजर रितेश ने लिखा, 'कुंडली में शनि दिमाग मे मनी और बीजेपी से दुश्मनी तीनों हानिकारक है तेजस्वी बाबू।'
वहीं रवि भारती ने लिखा, 'बिहार में तो आपकी ही सरकार है.. आप action लीजिये... दुखड़ा यहां क्यों रो रहे है। #रोंदू डिप्टी CM'
बता दें कि भाजपा के विधान पार्षद लाल बाबू प्रसाद पर आरोप है कि उन्होंने बुधवार को परिषद के परिसर में लोजपा की महिला नेता नूतन सिंह के साथ छेड़खानी की। विधान परिषद की सदस्य नूतन सिंह ने इसकी सूचना अपने पति सुपौल से भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू को दी।
परिषद की कार्यवाही खत्म होने के बाद लाल बाबू प्रसाद जैसे ही गलियारे में आए भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू उन पर टूट पड़े। करीब एक दर्जन घूंसे मारने के बाद किसी प्रकार मामले को शांत किया गया। घटना के बाद देर रात तक भाजपा के बड़े नेता के घर दोनों पक्षों की सुनवाई होती रही।