नेशनल वॉलीबाल चैंपियनशिप: मनोज तिवारी बोले- अब काशी केवल नहाय के बाटे नाहीं, नेशनल खेले के लिए लोग आवत बा
Varanasi News: वाराणसी में आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबाल चैंपियनशिप में भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी सोमवार को पहुंचे। उन्होंने कहा कि काशी में मोदी मैजिक छाया हुआ है। इस धार्मिक नगरी को लेकर लोगों की सोच अब बदल रही है। युवा खिलाड़ियों, कलाकारों को दोनों को बड़ा प्लेटफार्म मिल रहा है।
विस्तार
National Volleyball Championship in Varanasi: उत्तर पूर्व दिल्ली से भाजपा के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि पहले होता था काशी केवल नहाय के जाय के बाटे। अब काशी नेशनल चैंपियनशिप खेले के लिए भी लोग आवत बा। काशी में बहुत कुछ बदल गयल बा। सोमवार को सिगरा स्टेडियम में चल रही 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबाॅल चैंपियनशिप में दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद भाजपा सांसद ने कहा कि केंद्र और प्रदेश दोनों ही सरकार को खेल पर पूरा फोकस है।
युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बड़ा प्लेटफाॅर्म मिल रहा है। प्रधानमंत्री खुद खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मैदान पर मौजूद हैं। खेल का वातावरण पूरी तरह से बदल चुका है।
भोजपुरी सिने स्टार और सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि देश बदल चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से खेल हो या संस्कृति हर क्षेत्र में बदलाव दिख रहा है। युवा खिलाड़ी हो या नवोदित कलाकार सभी को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच मिल रहा है। सांसद अपने क्षेत्र में खेल प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक महोत्सव करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले मेयर कहां कोई खेल कराते थे। केवल प्रतियोगिताओं में मुख्य अतिथि होते थे। अब सबकुछ वही कर रहे हैं। यही मोदी मैजिक है।
युवाओं से की बातचीत
बीएचयू क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके मनोज तिवारी ने कहा कि मैं 90 के दशक से सिगरा स्टेडियम आ रहा हूं। पहले यह मैदान देखने में सुखाड़ लगता था। मैदान की हालत बेहद खराब थी। इसके लिए मैं किसी को दोष नहीं देता। संसाधनों की कमी थी। मगर आज लोगों के प्रयास से सिगरा स्टेडियम का कायाकल्प हो चुका है। नेशनल चैंपियनशिप आयोजित हो रही है।
देश भर के खिलाड़ी यहां खेलने आ रहे हैं। यह सब देखकर आज मन गदगद है। कहा कि नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही मेजबान यूपी की पुरुष और महिला दोनों ही टीमों को मेरी शुभकामनाएं हैं। दोनों ही टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। आपका प्रदर्शन युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा। आपकी जीत वॉलीबाॅल में एक नए युग का सूत्रपात करेगी।
अगले साल गंजारी में होंगे सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के मैच
मनोज तिवारी ने कहा कि सिगरा स्टेडियम के बाद वाराणसी के गंजारी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है। इस साल के मध्य तक यह स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले साल यहां सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के मुकाबले आयोजित होंगे। मेरा पूरा प्रयास होगा कि भोजपुरी दबंग्स के साथ ही सलमान खान और रजनीकांत सर की टीम के मैच भी यहां हों।
काशी में तमिल संगमम के बाद वॉलीबाॅल संगमम
काशी के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है कि यहां कुछ वर्षों से तमिल संगमम का आयोजन हो रहा है। यह दो विविध संस्कृतियों और भाषाओं का संगम है। अब यहां नेशनल चैंपियनशिप के जरिये वॉलीबाॅल का संगमम हो रहा है। गंजारी स्टेडियम के तैयार हो जाने के बाद काशी में लोगों को क्रिकेट का कुंभ भी देखने को मिलेगा। जब दुनिया भर ही टीमें यहां खेलती नजर आएंगी।
दो साल में लद्दाख में बनकर तैयार हो जाएगा इनडोर स्पोटर्स स्टेडियम
सीनियर नेशनल वॉलीबाल चैंपियनशिप में खेल रहे लद्दाख के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर पूर्व दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बताया कि लद्दाख के खिलाड़ियों की मांग पर जल्द ही वहां इनडोर स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा। कार्यदायी एजेंसी का चयन हो चुका है। स्टेडियम के लिए सरकार की ओर से पैसा भी जारी हो चुका है।
उन्होंने बताया कि दो साल के अंदर वहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का मल्टी स्पोटर्स स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा। स्टेडियम बन जाने के बाद विंटर गेम्स के असाथ ही अन्य खेलों को भी बढ़ावा मिलेगा। भाजपा सांसद ने कहा कि लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश हैं। वहां के सर्वांगीण विकास को लेकर केंद्र की सरकार कृतसंकल्पित है। आने वाले समय में वहां खेल के साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी।