सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Urinating in public cost 250 rupees in varanasi municipal team collects fines from nine shopkeepers action

UP: रामनगर किले की दीवार पर किया पेशाब...निगम ने काटा 250 रुपये का चालान, 11 पकड़ाए; गुटखा थूकना भी पड़ा भारी

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Fri, 09 Jan 2026 07:26 PM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: नगर निगम वाराणसी की टीम ने रामनगर क्षेत्र के आसपास चेकिंग अभियान चलाया। रामनगर किले के पास से 11 लोगों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। एक शख्स दीवार पर पेशाब कर रहा था। उसका चालान काटा गया।

Urinating in public cost 250 rupees in varanasi municipal team collects fines from nine shopkeepers action
युवक का चालान काटती नगर निगम की टीम। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Nagar Nigam Varanasi: नगर की स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों पर रोक लगाने के उद्देश्य से नगर निगम की टीम सक्रिय हो गई हैं। शुक्रवार को विशेष अभियान के तहत रामनगर किला व पीएन कालेज के पास निरीक्षण किया गया। इस दौरान एक युवक को किला की दीवार पर लघुशंका करना महंगा पड़ गया। 

Trending Videos


नगर निगम के कर्मचारी फोटो खींचने के साथ ही 250 रुपये का चालान काट दिये।इसके अलावा एक युवक को गुटखा खाकर गंदगी करने पर 250 रुपये का चालान भरना पड़ा। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक विवेक वोहरा के नेतृत्व में किला क्षेत्र एवं पड़ाव रोड पीएन कॉलेज के आसपास अभियान के तहत कुल 11 लोगों से जुर्माना वसूला गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई से नगर में हड़कंप मच गया। नगर निगम टीम के सुपरवाइजर संजय पाल ने बताया कि किला के पास प्रतिबंधित क्षेत्र में एक युवक को खुले में लघुशंका करते पाया गया,जिस पर स्वच्छ भारत मिशन के दिशा-निर्देशों के तहत 250 रुपये का चालान काटा गया।

होती रहेगी कार्रवाई

Urinating in public cost 250 rupees in varanasi municipal team collects fines from nine shopkeepers action
नगर निगम वाराणसी। - फोटो : अमर उजाला

गुटखा खाकर गंदगी करने वालों सहित गंदगी दुकान के बाहर गंदगी फैलाये कुल दस लोगों से कुल लगभग 3250 रुपये जुर्माना वसूला गया। टीम ने मौके पर मौजूद लोगों को साफ-सफाई और सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़े नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी।

अधिकारियों ने कहा कि ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि शहर में स्वच्छ वातावरण बनाए रखा जा सके।निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से गंदगी फैलाने, खुले में कचरा फेंकने तथा नियम विरुद्ध गतिविधियों को रोकने की चेतावनी देते हुए स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों को जागरूक किया गया। 

नगर निगम ने स्पष्ट कहा कि प्रतिबंधित क्षेत्रों में गंदगी फैलाने, थूकने या लघुशंका करते पाए जाने पर तत्काल चालान किया जाएगा।स्वच्छता टीम ने अपील की कि नागरिक सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और निर्धारित जगहों एवं सार्वजनिक शौचालयों का ही उपयोग करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed