UP: रामनगर किले की दीवार पर किया पेशाब...निगम ने काटा 250 रुपये का चालान, 11 पकड़ाए; गुटखा थूकना भी पड़ा भारी
Varanasi News: नगर निगम वाराणसी की टीम ने रामनगर क्षेत्र के आसपास चेकिंग अभियान चलाया। रामनगर किले के पास से 11 लोगों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। एक शख्स दीवार पर पेशाब कर रहा था। उसका चालान काटा गया।
विस्तार
Nagar Nigam Varanasi: नगर की स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों पर रोक लगाने के उद्देश्य से नगर निगम की टीम सक्रिय हो गई हैं। शुक्रवार को विशेष अभियान के तहत रामनगर किला व पीएन कालेज के पास निरीक्षण किया गया। इस दौरान एक युवक को किला की दीवार पर लघुशंका करना महंगा पड़ गया।
नगर निगम के कर्मचारी फोटो खींचने के साथ ही 250 रुपये का चालान काट दिये।इसके अलावा एक युवक को गुटखा खाकर गंदगी करने पर 250 रुपये का चालान भरना पड़ा। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक विवेक वोहरा के नेतृत्व में किला क्षेत्र एवं पड़ाव रोड पीएन कॉलेज के आसपास अभियान के तहत कुल 11 लोगों से जुर्माना वसूला गया।
सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई से नगर में हड़कंप मच गया। नगर निगम टीम के सुपरवाइजर संजय पाल ने बताया कि किला के पास प्रतिबंधित क्षेत्र में एक युवक को खुले में लघुशंका करते पाया गया,जिस पर स्वच्छ भारत मिशन के दिशा-निर्देशों के तहत 250 रुपये का चालान काटा गया।
होती रहेगी कार्रवाई
गुटखा खाकर गंदगी करने वालों सहित गंदगी दुकान के बाहर गंदगी फैलाये कुल दस लोगों से कुल लगभग 3250 रुपये जुर्माना वसूला गया। टीम ने मौके पर मौजूद लोगों को साफ-सफाई और सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़े नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी।
अधिकारियों ने कहा कि ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि शहर में स्वच्छ वातावरण बनाए रखा जा सके।निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से गंदगी फैलाने, खुले में कचरा फेंकने तथा नियम विरुद्ध गतिविधियों को रोकने की चेतावनी देते हुए स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों को जागरूक किया गया।
नगर निगम ने स्पष्ट कहा कि प्रतिबंधित क्षेत्रों में गंदगी फैलाने, थूकने या लघुशंका करते पाए जाने पर तत्काल चालान किया जाएगा।स्वच्छता टीम ने अपील की कि नागरिक सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और निर्धारित जगहों एवं सार्वजनिक शौचालयों का ही उपयोग करें।