वाराणसी में CISF कर्मी का खंगाला घर: 20 लाख की चोरी, पति को देखने सोनभद्र गई थी पत्नी; पड़ोसियों ने दी सूचना
Varanasi News: लाखों की चोरी की सूचना सीआईएसएफ की पत्नी के भाई ने पुलिस को दी। पुलिस ने पड़ताल के बाद तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। भुक्तभोगी के अनुसार लगभग 20 लाख की चोरी हुई है।
विस्तार
Varanasi Crime News: चोलापुर क्षेत्र के उदयपुर गांव निवासी सीआईएसएफ कांस्टेबल के घर चोर नगदी गहने समेत लाखों रुपये के सामान उठा ले गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पड़ताल कर तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। कार्रवाई की बात कही गई है।
भुक्तभोगी साधना पाठक पत्नी राजन, निवासी ग्राम नीदौरा पोस्ट उदयपुर, थाना चोलापुर के अनुसार, उनके पति भारतीय सेना से रिटायर्ड हैं। वर्तमान में सीआईएसएफ ओबरा (सोनभद्र) में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। हाल ही में पित्त की थैली का ऑपरेशन हुआ था, जिसके कारण वह कुछ दिन पहले अपने पति से मिलने गई थी।
बुधवार को पड़ोसियों से सूचना मिली कि हमारे घर का गेट खुला हुआ है। इस पर मैंने गांव में ही कुछ दूरी पर रहने वाले अपने भाई को सूचना दी। जब वह घर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को भी दे दी गई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घर के अंदर जाकर देखा गया तो पाया गया कि अज्ञात चोर घर के दरवाजा में लगे ताला को काटकर घर में घुसकर हमारे कीमती सामान चोरी कर ले गए हैं। चोरी गए सभी सामान में पचास हजार रुपये नगदी दो हार सेट (सोने के), एक मंगलसूत्र (सोने का), सोने की दो चेन, पांच पुरुष का सोने की अंगूठी, तीन महिला का सोने की अंगूठी, दस चांदी की पायल, एक पैजनी, एक चांदी का कमरबंद, एक सोने का कान सेट, दो तल्ला सोने का झुमका, एक स्मार्ट वॉच, एक सोनाटा घड़ी, दो पुरुष चांदी की चैन, एक चांदी का ब्रेसलेट, एक लैपटॉप तथा सीसीटीवी का डीवीआर चोर उठा ले गए।
महिला के अनुसार, चोरी गए सामान की कुल अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये से अधिक है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।