सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Cough syrup Case Lookout notice against Shubham Jaiswal Akash Pathak Divesh Jaiswal Amit Jaiswal in varanasi

कफ सिरप कांड: 50 हजार के इनामी शुभम जायसवाल समेत चार के खिलाफ लुकआउट नोटिस, गिरफ्तारी में जुटी एसआईटी

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Tue, 23 Dec 2025 01:13 PM IST
विज्ञापन
सार

Cough Syrup Case: कोडीनयुक्त कफ सिरप की तस्करी के सरगना शुभम जायसवाल समेत चार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। एसआईटी इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।  

Cough syrup Case Lookout notice against Shubham Jaiswal Akash Pathak Divesh Jaiswal Amit Jaiswal in varanasi
शुभम जायसवाल, दिवेश जायसवाल, अमित जायसवाल और आकाश पाठक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोडीनयुक्त कफ सिरप की तस्करी के सरगना 50 हजार के इनामी शुभम जायसवाल, आकाश पाठक, दिवेश जायसवाल और अमित जायसवाल के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार को लुकआउट नोटिस जारी किया है। एनडीपीएस, वित्तीय धोखाधड़ी समेत अन्य मामलों में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्कुलर जारी किया गया है। 

Trending Videos


रांची की फर्म शैली ट्रेडर्स के कर्ताधर्ता शुभम जायसवाल, डीएसए फार्मा का प्रोपराइटर दिवेश जायसवाल, सोनिया के काजीपुरा खुर्द निवासी अमित जायसवाल और सिद्ध माता लेन गोलघर निवासी आकाश पाठक हैं। आदमपुर थाना क्षेत्र के प्रहलाद घाट के कायस्थ टोला के मूल निवासी और शैली ट्रेडर्स के कर्ताधर्ता शुभम जायसवाल के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी घोषित किया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं, शुभम का सबसे बड़ा राजदार गोलघर मैदागिन का आकाश पाठक भी वांछित है। शुभम के लिए फर्म का पंजीकरण कराने का जिम्मा संभालने वाला दिवेश जायसवाल और अमित जायसवाल का नाम बोगस फर्म जुटाने और फर्जी तरीके से ई वे बिल जनरेट कराने में सामने आया। शहर के नवयुवकों के नाम से फर्म खुलवाकर बैंक खाता, पंजीकरण समेत अन्य जानकारियां दिवेश और अमित अपने पास रखता था। इसके एवज में नवयुवकों को हर महीने 40 से 50 हजार रुपये देते थे। 

ड्रग विभाग से भी जुटाई जा रही जानकारी

डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया कि 50 हजार के इनामी शुभम जायसवाल समेत चारों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी एसआईटी दबिश दे रही है। खरीद बिक्री में शामिल आरोपियों के बारे में ड्रग विभाग से भी जानकारियां जुटाई जा रही हैं। वित्तीय धोखाधड़ी और आपराधिक मामलों में वांछित भगोड़ों की गिरफ्तारी के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी किया जाता है।

शुभम के साथ साए की तरह रहते थे दिवेश, अमित और आकाश

कोतवाली थाने में नामजद आकाश पाठक, दिवेश जायसवाल और अमित जायसवाल के बारे में एसआईटी को जानकारी मिली कि यह तीनों सरगना शुभम जायसवाल के साथ ही रहते थे। साए की तरह साथ चलने वाले तीनों को शुभम जायसवाल ने अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंप रखी थीं। आकाश को बैकिंग संबंधित कामकाज और दिवेश, अमित फर्जी फर्म खुलवाते थे।

मेसर्स सिंडिकेट के प्रोपराइटर पिता-पुत्र के करीबियों से पूछताछ

विशेश्वरगंज के औसानगंज निवासी मेसर्स सिंडिकेट के प्रोपराइटर मनोज यादव और उसके बेटे लक्ष्य यादव, सूजाबाद निवासी राहुल यादव, खोजवा के घनश्याम, अंकुश सिंह को एसआईटी ने रडार पर लिया है। इन आरोपियों के करीबियों से एसआईटी ने कई चक्र में पूछताछ की है। मनोज यादव और लक्ष्य यादव के सूजाबाद स्थित गोदाम से 60 लाख रुपये का कफ सिरप बरामद हुआ था। वहीं, रोहनिया के भदवर निवासी 25 हजार इनामी महेश सिंह भी वांछित है।

इसे भी पढ़ें; UP News: अवैध संबंध, बहन के घर बेइज्जती के बाद रची थी पत्नी की हत्या की साजिश, पति ने उगल दी पूरी सच्चाई
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed