{"_id":"6932a23c8741b411c107d8a8","slug":"cough-syrup-case-sti-team-reaches-shubham-jaiswal-ca-vishnu-agarwal-house-in-varanasi-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"कफ सिरप केस: सीए विष्णु अग्रवाल के घर पहुंची जांच टीम, शुभम जायसवाल के काले कारोबार में सामने आई है अहम भूमिका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कफ सिरप केस: सीए विष्णु अग्रवाल के घर पहुंची जांच टीम, शुभम जायसवाल के काले कारोबार में सामने आई है अहम भूमिका
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 05 Dec 2025 02:43 PM IST
विज्ञापन
सीए विष्णु अग्रवाल के घर पहुंची जांच टीम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कफ सिरप मामले की जांच कर रही टीम वाराणसी के चार्टड एकाउंटेंट विष्णु अग्रवाल के घर शुक्रवार को पहुंची। नशीले कफ सिरप के कांड के सरगना शुभम जायसवाल के धंधे में अहम भूमिका सामने आने के बाद जांच टीम सक्रिय हुई और विष्णु अग्रवाल के घर छानबीन करने पहुंची।
बता दें कि कफ सिरप की तस्करी के सरगना शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद ने पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में कई खुलासे किए। इसी क्रम में भोला प्रसाद ने बताया कि शुभम के धंधे का पूरा हिसाब सीए विष्णु अग्रवाल ही रखता था। ऐसे में पुलिस अब सक्रिय हो गई है। विष्णु के संपर्क में कौन-कौन थे और तस्करी में अन्य भागीदारी के बारे में जानकारी जुटाने के लिए सोनभद्र पुलिस के साथ ही एसटीएफ, एसआईटी वाराणसी सहित अन्य जिलों की टीमें पूछताछ में जुटी हुई हैं।
Trending Videos
बता दें कि कफ सिरप की तस्करी के सरगना शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद ने पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में कई खुलासे किए। इसी क्रम में भोला प्रसाद ने बताया कि शुभम के धंधे का पूरा हिसाब सीए विष्णु अग्रवाल ही रखता था। ऐसे में पुलिस अब सक्रिय हो गई है। विष्णु के संपर्क में कौन-कौन थे और तस्करी में अन्य भागीदारी के बारे में जानकारी जुटाने के लिए सोनभद्र पुलिस के साथ ही एसटीएफ, एसआईटी वाराणसी सहित अन्य जिलों की टीमें पूछताछ में जुटी हुई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन