{"_id":"6932aa732a832555b6094d5a","slug":"cricket-coach-accused-of-molestation-two-teenagers-in-varanasi-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi Crime: क्रिकेट कोच पर दो किशोरों के साथ दुष्कर्म का आरोप, प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi Crime: क्रिकेट कोच पर दो किशोरों के साथ दुष्कर्म का आरोप, प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 05 Dec 2025 03:18 PM IST
सार
Varanasi News: वाराणसी जिले में पुलिस ने एक क्रिकेट कोच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी है। आरोप है कि कोच ने दो किशोरों के साथ दुष्कर्म किया है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
वाराणसी जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र के नवाबगंज इलाके में रहने वाले दो किशोरों के साथ क्रिकेट कोच द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दोनों बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर शुक्रवार को मामले की जानकारी परिजनों को हुई। पीड़ित बच्चों की मां ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। पीड़ित किशोरों में एक 14 साल तो दूसरा 15 साल का है। क्रिकेट कोच द्वारा लखनऊ में सलेक्शन करने के लिए मेडिकल टेस्ट करवाने के बहाने ले जाकर लगातार तीन दिन तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है।
Trending Videos
क्या है मामला
पीड़ित बच्चों की मां ने भेलुपुर थाने पर कोच गौतम के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने दोनों बच्चों का मेडिकल परीक्षण कराया है। एक किशोर सीएचएस स्कूल में कक्षा 9 का छात्र है जबकि दूसरा भदैनी स्थित आदर्श शिक्षा में कक्षा 9 का छात्र है। दोनों साथ में क्रिकेट मैच का प्रैक्टिस करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
किशोरों ने बताया कि पहले एक किशोर के साथ कोच ने लखनऊ में सलेक्शन कराने और उसके पहले मेडिकल चेकअप करने के बहाने दुष्कर्म किया। फिर दूसरे किशोर के साथ लगातार तीन दिन तक दुष्कर्म करता रहा।
पुलिस शिकायत पत्र मिलने के बाद कोच की तलाश में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित से शिकायत पत्र लेकर जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।