सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Dal Mandi Widening Scheme Road and footpath and drain will be in 17.4 meters Layout viral

दालमंडी चौड़ीकरण योजना: 17.4 मीटर में होगी सड़क, फुटपाथ और नाली; वायरल हो रहा ले आउट

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Thu, 16 Oct 2025 12:02 PM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: दालमंडी की सड़क, फुटपाथ और नाली 17.4 मीटर में होगी। वहीं फुटपाथ के नीचे सभी जनसुविधाओं को भूमिगत किया जाएगा। 

Dal Mandi Widening Scheme Road and footpath and drain will be in 17.4 meters Layout viral
दालमंडी से होकर गुजरते लोग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दालमंडी चौड़ीकरण योजना में 17.4 मीटर में सड़क, फुटपाथ और नाली होगी। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी के अनुसार दालमंडी में दोनों तरफ 10 (पांच-पांच) मीटर की सड़क, 6.4 (3.2-3.2) मीटर का फुटपाथ और एक (आधा-आधा) मीटर की केसी ड्रेन नाली है। इस प्रकार कुल 17.4 मीटर में काम होगा। फुटपाथ के नीचे सभी जनसुविधाओं को भूमिगत किया जाएगा। साथ ही चौक थाने में खुले कैंप कार्यालय को जल्द ही दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है।

Trending Videos


बुधवार को दालमंडी इलाके में सर्वे के लिए प्रशासनिक टीम सक्रिय हो गई। व्यवसायियों की शंकाएं दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। दालमंडी इलाके में चल रही सड़क चौड़ीकरण प्रक्रिया को लेकर सोमवार को प्रशासनिक हलचल तेज रही।
विज्ञापन
विज्ञापन


व्यवसायियों की शंकाओं को दूर करने और जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए बुधवार को प्रशासनिक टीम दालमंडी पहुंची। टीम में राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और नगर निगम के अधिकारी शामिल रहे। 

इसे भी पढ़ें; Ropeway Varanasi: 1302 क्विंटल वजन के साथ चलेंगे रोपवे के 148 गंडोला, मेट्रो की तरह ऑटोमैटिक बंद होंगे दरवाजे

अधिकारियों ने दालमंडी से नई सड़क तक के क्षेत्र का सर्वे किया और भवन स्वामियों से वार्ता की। इस दौरान दुकानदारों ने अपनी समस्याएं और आपत्तियां अधिकारियों के सामने रखीं। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के सर्वे और वार्ता के आधार पर चौड़ीकरण कार्रवाई का फाइनल प्लान तैयार किया जा रहा है। सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए संयुक्त बैठक भी की गई। प्रशासन का कहना है कि कार्रवाई से पहले सभी पक्षों को पूरा अवसर दिया जाएगा और पारदर्शिता के साथ कार्य होगा।

दालमंडी का ले आउट वायरल 
दालमंडी का एक ले आउट वायरल हो रहा है। इसमें बताया गया है कि 225 करोड़ से लागत से 17 मीटर सड़क चौड़ी होगी। सड़क के मध्य से 8.5 मीटर दोनों ओर सड़क होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed