{"_id":"68f08a11722997c5470a7f5c","slug":"now-women-can-perform-hajj-yatra-without-their-husbands-in-varanasi-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hajj Yatra: अब बिना पति के भी हज पर जा सकेंगी महिलाएं, 31 अक्तूबर तक कर सकती हैं आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hajj Yatra: अब बिना पति के भी हज पर जा सकेंगी महिलाएं, 31 अक्तूबर तक कर सकती हैं आवेदन
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 16 Oct 2025 11:30 AM IST
विज्ञापन
सार
हज कमेटी ऑफ इंडिया ने बिना पति के श्रेणी में महिलाओं के जाने के लिए 500 सीटें आवंटित की है। ऐसे में अब महिलाएं बिना पति के भी हज यात्रा पर जा सकेंगी।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
हज सफर पर बिना पति के भी महिलाएं जा सकती हैं। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने उनके 500 सीटें आवंटित की हैं। इच्छुक महिलाएं बृहस्पतिवार से 31 अक्तूबर तक आवेदन कर सकती हैं। इसके बाद उन्हें हजयात्रा की रकम जमा करनी होगी।

Trending Videos
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के को-ऑडिनेटर हाजी अरमान अहमद ने बताया कि हज कमेटी ने बिना पति के श्रेणी में महिलाओं के जाने के लिए 500 सीटें आवंटित की है। ऐसी महिलाएं जिनके शौहर के साथ उनका पासपोर्ट समय से जारी नहीं हो पाया हो और वे हज फॉर्म नहीं भर पाए हों या अन्य किसी कारणों से वंचित हैं वे ही हज कर सकेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; Ballia News: पुलिस मुठभेड़ में गैस सिलिंडर चोरी का आरोपी गिरफ्तार, बदमाश पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले
उन्होंने बताया कि वे महिलाएं जा सकती हैं, जिन्होंने पहले हज कमेटी या प्राइवेट टूर ऑपरेटर के जरिये हज न किया हो। महिलाएं हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। उनके पासपोर्ट की वैधता 31 दिसंबर तक होनी चाहिए। सीट से अधिक आवेदन आने पर ऑनलाइन लाटरी से चयन होगा।