{"_id":"696f2386db0c9d129d0bd56b","slug":"dalmandi-illegal-construction-house-demolished-with-public-announcement-24-properties-registered-in-varanasi-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: दालमंडी में मुनादी के बाद ध्वस्त कराया गया मकान का अवैध निर्माण, 24 की रजिस्ट्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: दालमंडी में मुनादी के बाद ध्वस्त कराया गया मकान का अवैध निर्माण, 24 की रजिस्ट्री
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 20 Jan 2026 12:15 PM IST
विज्ञापन
सार
दालमंडी में भवनों को ध्वस्त करने का सिलसिला जारी है। सड़क चौड़ीकरण के लिए ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। वहीं 24 की रजिस्ट्री कराई जा चुकी है।
दालमंडी चौड़ीकरण योजना के तहत तोड़े जा रहे मकान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दालमंडी में वीडीए से अवैध घोषित एक मकान में सोमवार को फिर से हथौड़ा चलाया गया। इसके अलावा पूर्व में तोड़े गए भवनों का मलबा हटवाने का काम जारी रहा। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में टीम जब ध्वस्त करने पहुंची तो भवन पर पहले से ताला लगा था। इसके बाद मुनादी कराई गई। काफी देर इंतजार के बाद जब मकान मालिक नहीं आए तो सीढ़ी लगाकर भवन में प्रवेश कर टीम ने भवन को दोबारा ध्वस्त कराया।
Trending Videos
छह दिन पहले इस भवन के अवैध निर्माण को ध्वस्त कराने की कार्रवाई शुरू की गई थी। मौके पर एडीएम सिटी आलोक वर्मा और एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी भी मौजूद रहे। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता केके सिंह ने बताया कि अब तक 24 मकानों की रजिस्ट्री हुई है। 6 मकानों को जमींदोज किया गया है। 5 मकानों को तोड़ने की कार्रवाई चल रही है। 14 करोड़ रुपये मुआवजा बांटा जा चुका है। 10 फरवरी तक लक्ष्य दिया गया है। यहां की सड़क को 17 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए 187 मकानों को चिह्नित किया गया है।
