{"_id":"68f7206fa9eeeceede0d7748","slug":"dalmandi-varanasi-documents-related-to-12-properties-received-by-administration-investigation-conducted-2025-10-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dalmandi Varanasi: प्रशासन के पास आए दालमंडी के 12 संपत्ति से जुड़े कागजात, होगी जांच; इस दिन रजिस्ट्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dalmandi Varanasi: प्रशासन के पास आए दालमंडी के 12 संपत्ति से जुड़े कागजात, होगी जांच; इस दिन रजिस्ट्री
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Tue, 21 Oct 2025 11:26 AM IST
विज्ञापन
सार
दालमंडी से जुड़े कागजातों को लेकर लोग प्रशासन के पास पहुंचने लगे हैं। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि चौड़ीकरण लेकर कई तरह के भ्रम भी फैलाए जा रहे हैं। इस बीच, प्रशासन कैंप लगाकर लोगों की शिकायतों का समाधान बता रहा है।

पीडब्ल्यूडी के कैंप कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंचे लोग।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Dalmandi Varanasi News: दालमंडी चौड़ीकरण योजना के लिए जिला प्रशासन के पास 12 संपत्तियों से जुड़े कागजात आ गए हैं। जिनकी जांच कराई जा रही है। दीपावली बाद इनकी रजिस्ट्री कराने की तैयारी प्रशासन ने कर ली है। एक रजिस्ट्री से खाता खुल गया है बाकी भवनों की रजिस्ट्री दीपावली बात होंगी। 650 मीटर दालमंडी की सड़क 17.4 मीटर चौड़ी होगी।

Trending Videos
शासन ने 24 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। 215.59 करोड़ धनराशि से इसका निर्माण कार्य होना है। दालमंडी के ले आउट के अनुसार सड़क के मध्य से 8.5 मीटर दोनों ओर सड़क होगी। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के सर्वे और वार्ता के आधार पर चौड़ीकरण कार्रवाई होगी। सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए संयुक्त बैठक हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां की शंकाओं को दूर करने और जमीनी स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। इसके लिए राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और नगर निगम के अधिकारियों को लगाया गया है। जल्द ही अधिकाकारियों का दौरा दालमंडी में होगा। चर्चा है कि रजिस्ट्री कराने को लेकर काफी पापड़ बेलने पड़े। अब तक केवल पूछताछ पर जोर दिया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि जान बूझकर रजिस्ट्री कराने का भ्रम फैलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: दालमंडी के चौड़ीकरण के लिए एक व्यक्ति ने जमा कराए जमीन के कागजात, समस्या लेकर पहुंचे 20 लोग