{"_id":"64e9dd45bdbedfda800cf74a","slug":"dispute-between-daughters-of-pandit-chhannulal-mishra-due-to-property-in-varanasi-2023-08-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Varanasi: पंडित छन्नूलाल मिश्र की संपत्ति को लेकर दो बेटियों में घमासान, विवाद की जांच करेगी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi: पंडित छन्नूलाल मिश्र की संपत्ति को लेकर दो बेटियों में घमासान, विवाद की जांच करेगी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: उत्पल कांत
Updated Sat, 26 Aug 2023 11:29 PM IST
विज्ञापन
सार
वाराणसी निवासी उपशास्त्रीय गायक पंडित छन्नू लाल मिश्र का संपत्ति विवाद सामने आया है। इसमें उनकी बेटियां आमने-सामने आ गईं हैं। एक ने दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है।

पद्मभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र
विज्ञापन
विस्तार
शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र की दो बेटियों के बीच के साढ़े चार महीने पुराने विवाद की जांच सिगरा थाने की पुलिस करेगी। यह जांच सिगरा थाने में तैनात दरोगा जगदीश राम द्वारा अदालत के आदेश पर की जाएगी। महमूरगंज क्षेत्र निवासी शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्रा की बेटी ममता मिश्रा भदोही में रहती हैं।

Trending Videos
ममता के अनुसार वह बीते 11 अप्रैल को सिगरा स्थित एक होटल में अपने पिता और भाई के साथ छोटी बहन नम्रता मिश्रा से प्रॉपर्टी को लेकर बात करने गई थीं। बातचीत के दौरान ही नम्रता मिश्रा ने उनके पिता, बड़ी बहन अनीता उपाध्याय और भतीजे राहुल के सामने उनकी बाएं हाथ की अंगुली को मरोड़ कर चोटिल कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस संबंध में सिगरा थानाध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि उस दौरान एनसीआर दर्ज किया गया था। ममता मिश्रा ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर प्रकरण की पुलिस से जांच कराने की मांग की थी। अदालत के आदेश पर प्रकरण की विवेचना कर सामने आए तथ्यों के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।