Dog Attack: विश्वनाथ गेट 4 से 200 मीटर दूर चार कुत्तों ने बच्चियों को काटा, निकला खून; वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घायल बच्चियों का इलाज कराया गया। कुत्ते के हमले को लेकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। कहा कि शिकायत के बावजूद इन्हें नहीं पकड़वाया जाता है।

विस्तार
Varanasi News: श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर से करीब 200 मीटर दूर हौज कटरा स्थित पत्थर गली में कुत्तों ने स्कूल से घर लौट रहीं दो बच्चियों भव्या यादव (9) और रुद्राक्षी यादव (7) पर हमला कर घायल कर दिया। भाव्या कुत्तों के चंगुल से निकलकर चिल्लाते हुए भागी तो रुद्राक्षी जमीन पर गिर गई। चार कुत्ते मिलकर उसे काटने लगे।

भागती हुई बच्ची ने शोर मचाया तो कई लोग घर से बाहर आ गए और कुत्तों को दौड़ाकर भगा दिया। इस दौरान रुद्राक्षी को पैर, माथे और होठ पर कुत्ते ने काट लिया था। जहां से खून भी गिरा। परिजनों ने कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में बच्चियों को एंटी रेबीज एंजेक्शन लगवाया। ये घटना वहां हुई जहां यहां पर कई होटल भी हैं जहां पर श्रद्धालु और पर्यटकों का ठहरना होता है। इससे बड़े सवाल उठ रहे हैं।
ये पूरा वाकया पास होटल के सीसीटीवी में भी कैद हो गया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल है। ये वीडियो 25 अगस्त का है। वहीं इसी गली में 27 अगस्त का दूसरा वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि दो कुत्तों ने बाइक सवार और पीछे बैठे बच्चे पर हमला कर दिया।
गली में 15-20 आवारा कुत्ते हैं
दोनों बच्चियों के पिता मनीष यादव ने कहा कि उनकी गली में 15-20 आवारा कुत्ते हैं। हमेशा परेशान करते हैं। 25 अगस्त को बच्चे कोचिंग से पढ़कर आ रहे थे तो हमला कर दिया। जिसको घर में कुत्ता पालना हो घर में पाले, लेकिन अवारा कुत्तों को खुलेआम न छोड़ा जाए। घर के बच्चे कुत्तों के हमले से काफी डरे सहमे हैं। पार्षद से शिकायत की गई है। पहले भी की गई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को खतरा
स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि कुत्तों से सुरक्षा देने वाले लोग कहां हैं। जब स्थानीय ही नहीं बच रहे तो अब तो मंदिर क्षेत्र में आने श्रद्धालुओं का क्या होगा। स्थानीय अमिताभ दीक्षित ने कहा कि ये घटना नगर निगम के दावों की पोल खोल रहा है। मनोज कुमार सिंह ने कहा कि यहां के जिम्मेदारों की गलती है। लगातार कुत्ते काट रहे हैं। सरकारी व्यवस्था के तहत कुत्तों को उनकी जगह पर रखा जाए।