सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Dog Attack in varanasi Four dogs bite girls 200 meters away from Vishwanath Gate blood oozed out video viral

Dog Attack: विश्वनाथ गेट 4 से 200 मीटर दूर चार कुत्तों ने बच्चियों को काटा, निकला खून; वीडियो वायरल

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Fri, 29 Aug 2025 05:51 AM IST
विज्ञापन
सार

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घायल बच्चियों का इलाज कराया गया। कुत्ते के हमले को लेकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। कहा कि शिकायत के बावजूद इन्हें नहीं पकड़वाया जाता है।

Dog Attack in varanasi Four dogs bite girls 200 meters away from Vishwanath Gate blood oozed out video viral
घायल बच्ची की फोटो। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi News: श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर से करीब 200 मीटर दूर हौज कटरा स्थित पत्थर गली में कुत्तों ने स्कूल से घर लौट रहीं दो बच्चियों भव्या यादव (9) और रुद्राक्षी यादव (7) पर हमला कर घायल कर दिया। भाव्या कुत्तों के चंगुल से निकलकर चिल्लाते हुए भागी तो रुद्राक्षी जमीन पर गिर गई। चार कुत्ते मिलकर उसे काटने लगे। 

loader
Trending Videos


भागती हुई बच्ची ने शोर मचाया तो कई लोग घर से बाहर आ गए और कुत्तों को दौड़ाकर भगा दिया। इस दौरान रुद्राक्षी को पैर, माथे और होठ पर कुत्ते ने काट लिया था। जहां से खून भी गिरा। परिजनों ने कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में बच्चियों को एंटी रेबीज एंजेक्शन लगवाया। ये घटना वहां हुई जहां यहां पर कई होटल भी हैं जहां पर श्रद्धालु और पर्यटकों का ठहरना होता है। इससे बड़े सवाल उठ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये पूरा वाकया पास होटल के सीसीटीवी में भी कैद हो गया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल है। ये वीडियो 25 अगस्त का है। वहीं इसी गली में 27 अगस्त का दूसरा वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि दो कुत्तों ने बाइक सवार और पीछे बैठे बच्चे पर हमला कर दिया।

गली में 15-20 आवारा कुत्ते हैं
दोनों बच्चियों के पिता मनीष यादव ने कहा कि उनकी गली में 15-20 आवारा कुत्ते हैं। हमेशा परेशान करते हैं। 25 अगस्त को बच्चे कोचिंग से पढ़कर आ रहे थे तो हमला कर दिया। जिसको घर में कुत्ता पालना हो घर में पाले, लेकिन अवारा कुत्तों को खुलेआम न छोड़ा जाए। घर के बच्चे कुत्तों के हमले से काफी डरे सहमे हैं। पार्षद से शिकायत की गई है। पहले भी की गई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को खतरा
स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि कुत्तों से सुरक्षा देने वाले लोग कहां हैं। जब स्थानीय ही नहीं बच रहे तो अब तो मंदिर क्षेत्र में आने श्रद्धालुओं का क्या होगा। स्थानीय अमिताभ दीक्षित ने कहा कि ये घटना नगर निगम के दावों की पोल खोल रहा है। मनोज कुमार सिंह ने कहा कि यहां के जिम्मेदारों की गलती है। लगातार कुत्ते काट रहे हैं। सरकारी व्यवस्था के तहत कुत्तों को उनकी जगह पर रखा जाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed