{"_id":"68a46a33cdcfc70db2015c29","slug":"durga-puja-2025-khatu-shyam-will-be-installed-in-sanatan-dharma-inter-college-for-first-time-in-varanasi-2025-08-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Durga Puja 2025: महादेव की काशी में दुर्गापूजा की धूम, पहली बार विराजेंगे प्रदेश के सबसे ऊंचे खाटू श्याम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Durga Puja 2025: महादेव की काशी में दुर्गापूजा की धूम, पहली बार विराजेंगे प्रदेश के सबसे ऊंचे खाटू श्याम
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 19 Aug 2025 05:42 PM IST
विज्ञापन
सार
Durga Puja 2025 : काशी में दुर्गापूजा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिले में पूजा पंडाल अब आकार लेने लगे हैं। इस बार सनातन धर्म इंटर कॉलेज के प्रांगण में पहली बार खाटू श्याम विराजमान होंगे।

खाटू श्याम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शिव की नगरी में शक्ति पूजन का उल्लास जल्द ही नजर आने लगा। मिनी बंगाल के रूप में मशहूर बनारस के पूजा पंडाल अब आकार लेने लगे हैं। हथुआ मार्केट में बनने वाला 60 फीट ऊंचा पंडाल का बेस बनकर तैयार हो चुका है। सनातन धर्म इंटर कॉलेज के प्रांगण में पहली बार खाटू श्याम विराजमान होंगे। यहां पर प्रदेश की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित होगी।

Trending Videos
शारदीय नवरात्र में शिव की नगरी शक्ति की आराधना में तल्लीन रहेगी। 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र की शुरूआत हो रही है। इस दौरान शहर भर में दुर्गा पूजा पंडाल में माता की प्रतिमाओं को विराजमान कराया जाएगा। शहर में आकर्षण का केंद्र हथुआ मार्केट में पंडाल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। 50वें वर्ष के पूजनोत्सव को खास बनाने के लिए तैयारियां तेजी से चल रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सनातन धर्म इंटर कॉलेज पूजन समिति के सूरज जायसवाल ने बताया कि इस बार भी हम लोग प्रदेश का सबसे ऊंचा पंडाल और प्रतिमा स्थापित करने जा रहे हैं। पहली बार हम लोग खाटू श्याम का दरबार सजाएंगे। सभी मूर्तियां इलेक्ट्रॉनिक रूप से संचालित की जाएंगी।
इसे भी पढ़ें; Hartalika Teej 2025: इस बार 26 अगस्त को ही हरतालिका तीज और ढेला चौथ, जानें- क्या है मान्यता और धार्मिक महत्व
25 अगस्त से पंडाल और मूर्ति निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ शहर के देवनाथपुरा, खोजवां, शिवपुर, अखरी बाईपास के इलाकों में मूर्तियों का निर्माण शुरू हो चुका है। कारखानों में पश्चिम बंगाल से मूर्तिकार बुलाए गए हैं।