सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Durga Puja 2025 theme of Operation Sindoor in Durga Puja of Kashi message of environment and culture too

Durga Puja 2025: काशी की दुर्गा पूजा में ऑपरेशन सिंदूर की थीम, पर्यावरण और संस्कृति का भी संदेश

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Fri, 05 Sep 2025 03:07 PM IST
विज्ञापन
सार

Durga Puja 2025: काशी में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गई है। मूर्तियां आकार लेने लगी हैं। इस बार माता की प्रतिमाओं में ऑपरेशन सिंदूर के साथ ही नारी सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी साकार होगा।

Durga Puja 2025 theme of Operation Sindoor in Durga Puja of Kashi message of environment and culture too
Durga Puja 2025 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जैसे-जैसे नवरात्र नजदीक आ रहा है, काशी की गलियां आस्था, कला और संस्कृति के रंग में सराबोर होने लगी हैं। मूर्तिकारों की मेहनत और उनकी रचनात्मकता इस बार दुर्गा पूजा के रंग को और चटख करेंगी। मिनी बंगाल में इस बार दुर्गा पूजा में मां दुर्गा की प्रतिमाएं ऑपरेशन सिंदूर के साथ नारी सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देंगी।

loader
Trending Videos


नवरात्र शुरू होने में महज 18 दिन बचे हैं। ऐसे में कोलकाता के कारीगर मां दुर्गा की प्रतिमाओं को आकार देने के लिए 24 घंटे लगातार काम कर रहे हैं। इस बार माता की प्रतिमाओं में ऑपरेशन सिंदूर के साथ ही नारी सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी साकार होगा। खोजवां में मूर्तिकार अभिजीत विश्वास कोलकाता से आए कुशल कारीगरों के साथ मिट्टी, घास, बांस और जूट के बोरे से पर्यावरण के अनुकूल मूर्तियां गढ़ने में जुटे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इसे भी पढ़ें; PM Modi: पीएम के जन्मदिन पर 1100 संत 1100 कमल से द्वादश ज्योतिर्लिंग, 48 शक्तिपीठों में करेंगे सहस्त्रार्चन

अभिजीत ने बताया कि वह लहरतारा के दुर्गा पूजा पंडाल के लिए खास मूर्ति तैयार कर रहे हैं। इसमें ऑपरेशन सिंदूर की झलक नजर आएगी। मां दुर्गा अपनी गोद में घायल सैनिक को लिए आतंकवादी रूपी राक्षस का वध करती नजर आएंगी, जबकि मां लक्ष्मी एक सुहागन को सिंदूर दान करती दिखेंगी। यह मूर्ति देशभक्ति और नारी शक्ति का अनूठा संगम प्रस्तुत करेगी। 

Durga Puja 2025 theme of Operation Sindoor in Durga Puja of Kashi message of environment and culture too
Durga Puja 2025 - फोटो : अमर उजाला

इसके अलावा इस बार पर्यावरण और सामाजिक संदेशों के साथ मां दुर्गा की मूर्तियां काशीवासियों के दिलों में उत्साह और भक्ति का संचार करेंगी। आर्मी बेसमेंट से पर्यावरण संरक्षण तक: अर्दली बाजार में इस बार दुर्गा पूजा पंडाल को आर्मी बेसमेंट की थीम पर सजाया जा रहा है, जहां मां काली आतंकवाद के प्रतीक राक्षस का संहार करती नजर आएंगी। 

इसे भी पढ़ें; भूलकर भी न करें ये गलती: झांसा देकर 30 निवेशकों से 9.29 करोड़ ठगे, जांच में फर्जी निकली कंपनी; केस दर्ज

वहीं, चेतगंज के मां वैष्णो क्लब के लिए ऐसी मूर्ति बन रही है जिसमें हरे पत्तों के स्वरूप में मां दुर्गा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती दिखेंगी। भेलूपुर के जिम स्पोर्टिंग क्लब में कोलकाता की पारंपरिक शैली में मूर्तियां तैयार की जा रही हैं, जो बंगाली संस्कृति की झलक पेश करेंगी।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed