सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Engineer-management students in the grip of HIV, 100 new youth infected in eleven months

World AIDS Day: एचआईवी की चपेट में इंजीनियर-मैनेजमेंट छात्र, ग्यारह माह में 100 नए युवा संक्रमित

रबीश श्रीवास्तव, अमर उजाला, वाराणसी Published by: किरन रौतेला Updated Fri, 01 Dec 2023 07:58 AM IST
सार

विश्व एड्स दिवस शुक्रवार को है। इससे पहले ही एचआईवी संक्रमण के डराने और चिंतित करने वाले आंकड़े सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जनवरी से नवंबर के बीच वाराणसी व आसपास के जिलों में 393 लोग एचआईवी संक्रमित मिले हैं।

विज्ञापन
Engineer-management students in the grip of HIV, 100 new youth infected in eleven months
एचआईवी एड्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ह्यूमन इम्यूनो डिफिसिएंसी वायरस (एचआईवी) संक्रमण तेजी से बढ़ा है। ग्यारह महीने में 100 नए युवा संक्रमित हुए हैं। इसमें इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के छात्र भी शामिल हैं। सब बीएचयू के एआरटी सेंटर पहुंचकर निशुल्क सलाह ले रहे हैं।

Trending Videos

विश्व एड्स दिवस शुक्रवार को है। इससे पहले ही एचआईवी संक्रमण के डराने और चिंतित करने वाले आंकड़े सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जनवरी से नवंबर के बीच वाराणसी व आसपास के जिलों में 393 लोग एचआईवी संक्रमित मिले हैं। इनमें दो ट्रांसजेंडर शामिल हैं। सर्वाधिक संक्रमण युवाओं में मिला है। इनकी उम्र 20 से 40 वर्ष बताई गई है। घर से दूर छात्रावासों में रहकर पढ़ाई करने वाले युवा भी संक्रमित मिले हैं। इससे डॉक्टर चिंतित हैं। उनका कहना है कि एचआईवी, एड्स की गंभीरता की जानकारी हर किसी को है, फिर भी युवा अपनी सेहत का ख्याल नहीं रख रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

18 वर्ष में 5313 संक्रमित, 15 साल से कम उम्र के 290 बालक और 140 बच्चियां

बीएचयू अस्पताल स्थित एआरटी सेंटर वर्ष 2005 से चल रहा है। तब से अब तक 5,313 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें 2,500 पुरुष और 2,378 महिलाएं शामिल हैं। पांच ट्रांसजेंडर, 15 साल से कम उम्र के 290 बालक और 140 बच्चियां भी संक्रमित मिली हैं। इन सभी का इलाज चल रहा है। नियमित दवाई लेने के लिए संक्रमित सेंटर आते हैं। एआरटी सेंटर पर काउंसिलिंग की जाती है, फिर जरूरत के हिसाब से इलाज किया जाता है। इस सेंटर पर 26,974 लोगों ने पंजीकरण कराया था।

तीन साल में संक्रमितों का आंकड़ा

2020-21 444

2021-22 559

2022-23 667

2023-24 393 (29 नवंबर तक)
 

सेंटर पर आने वालों को संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक किया जाता है। बताया जाता है कि संक्रमण के बाद नियमित उपचार, जांच कराते रहना चाहिए। युवा बीमारी छिपाते हैं, जो ठीक नहीं है। आगे चलकर खतरा बढ़ जाता है।-डॉ. जया चक्रवर्ती, नोडल अधिकारी, एआरटी सेंटर बीएचयू

 

संक्रमण की जानकारी एआरटी सेंटर में देनी चाहिए। समय से काउंसिलिंग और इलाज फायदेमंद रहता है। -डॉ. मनोज तिवारी, वरिष्ठ परामर्शदाता, एआरटी सेंटर बीएचयू
 

जिला अस्पताल भी आए 3641 संक्रमित, 42 को टीबी भी

जिला अस्पताल स्थित एआरटी सेंटर में वर्ष 2011 से अक्तूबर 2023 तक 13 वर्ष में 5,417 लोगों ने पंजीकरण कराया। इनमें से 3641 संक्रमित मिले हैं। 2,423 लोग सेंटर पर आकर नियमित दवाइयां ले रहे हैं। एआरटी सेंटर पर डाटा मैनेजर अजीत कश्यप ने बताया कि अप्रैल से अक्तूबर 2023 तक 148 नए संक्रमित मिले। इनमें 15 वर्ष से कम उम्र वाले चार, 15 से 35 वर्ष के 88, 35 से 50 वर्ष के बीच 55 और 50 वर्ष से ऊपर के 11 संक्रमित हैं। पांच ट्रांसजेंडर भी हैं। अप्रैल से अक्तूबर के बीच 42 संक्रमित ऐसे आए, जिन्हें टीबी भी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed