New Year 2026: नए साल पर फ्लाइट की टिकट फुल, गोवा, केरल और पोर्ट ब्लेयर की बुकिंग ज्यादा; किराया तीन गुना बढ़ा
Varanasi News: कोहरे के कारण लगातार रद्द हो रही उड़ानों को देखते हुए लोग पहले से ही सजग हैं। ऐसे में नए साल पर उनकी यात्रा में कोई खलल न हो इसके लिए फ्लाइट की टिकट पहले से ही बुक करा लिया है।
विस्तार
नये साल पर विमानों के टिकट पहले से ही 95 फीसदी बुक हो चुके हैं। विमानों के रद्द होने की स्थिति को देख लोगों ने पहले ही बुकिंग कर ली है। सबसे अधिक बुकिंग गोवा, केरला, पोर्ट ब्लेयर, राजस्थान और गुजरात की है। हालांकि कई पर्यटन स्थलों के लिए वाराणसी से कनेक्टिंग फ्लाइट की सेवा है।
नए साल पर गोवा, केरला, पोर्ट ब्लेयर लोगों की पहली पसंद है। टिकट लोगों ने पहले से ले रखे हैं। इसके अलावा राजस्थान और गुजरात जाना भी लोग पसंद कर रहे हैं। कोहरे के कारण लगातार दस दिनों से उड़ानें बड़ी संख्या में रद्द हो रही हैं।
इसे देख लोग पहले से ही सजग हैं और उनकी यात्रा में कोई खलल न हो इसके लिए टिकट पहले से ही बुक करा लिया है। विमानन कंपनियों के स्टेशन इंचार्ज के मुताबिक, विमानों में सीटें 95 फीसदी फुल हैं। ठंड में ब्लैकआउट जैसी स्थिति रहती है। नए साल पर इसलिए भी सीटें फुल हैं।
सीट न होने पर बढ़ा किराया, दिल्ली की कनेक्टिंग फ्लाइट 80 हजार में
सीटें फुल होने के कारण विमानन कंपनियों ने किराया बढ़ा दिया है। विमानन कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, इन दिनों लगातार उड़ानें रद्द हो रही हैं। इस कारण उन यात्रियों को भी अगले दिन के विमान में शिफ्ट करना पड़ रहा है। इस कारण अगले दिन वाले विमान में सीटें फुल हो जा रही हैं। इसे देख विमानन कंपनियों ने एक बार फिर किराया बढ़ा दिया है।
वाराणसी से मुंबई के लिए अकासा की सीधी फ्लाइट का टिकट 15746 का है। वहीं, कनेक्टिंग फ्लाइट की टिकट 80525 की है। दिल्ली के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस का किराया 4598 रुपये है। वहीं, कनेक्टिंग फ्लाइट का किराया अकासा एयर का 31393 रुपये है। अहमदाबाद का किराया 18187 रुपये, कोलकाता के लिए इंडिगो की सीधी उड़ान 11363 रुपये कनेक्टिंग फ्लाइट 21097 रुपये है।
इसे भी पढ़ें; UP: ऑटो से गिरी मासूम को बचाने के लिए कूदी मां, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा; मां-बेटी की मौत
भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान 13379 रुपये में और 29305 कनेक्टिंग फ्लाइट का किराया है। बंगलूरू के लिए 11502 रुपये और कनेक्टिंग फ्लाइट 80525 रुपये है। ऐसे ही हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान का किराया 13160 रुपये और कनेक्टिंग फ्लाइट का किराया 24506 रुपये है।
