{"_id":"6969d1c0b0bde3243a081eda","slug":"fraud-of-2-83-crore-rupees-committed-in-name-of-film-production-in-varanasi-2026-01-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Crime: मुंबई में लिखी स्क्रिप्ट, पटना में दिखाया सेट, बनारस में 2.83 करोड़ की ठगी; चौंकाने वाला मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Crime: मुंबई में लिखी स्क्रिप्ट, पटना में दिखाया सेट, बनारस में 2.83 करोड़ की ठगी; चौंकाने वाला मामला
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 16 Jan 2026 11:21 AM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: फिल्म निर्माण के नाम पर 2.83 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर पुलिस की दो टीमें जांच कर रही हैं। ठगी के लिए देश के अलग-अलग शहरों का इस्तेमाल किया गया है।
ठगों का नया जाल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
फिल्म निर्माण के नाम पर रची गई सुनियोजित साजिश में शातिरों ने देश के अलग-अलग शहरों का इस्तेमाल कर 2.83 करोड़ रुपये की ठगी की है। ठगी की पटकथा वाराणसी से 1600 किलोमीटर दूर मुंबई में तैयार की गई।
Trending Videos
मुंबई से 1850 किलोमीटर दूर पटना (बिहार) में फिल्मी सेट दिखाकर भरोसा मजबूत किया गया और अंत में पटना से 250 किलोमीटर दूर वाराणसी के बाबतपुर स्थित एक होटल में खुद को प्रोड्यूसर बताकर साइनिंग अमाउंट लिया गया जो कुल 2.83 करोड़ रुपये था। पुलिस की दो टीमें प्रकरण की जांच कर रही हैं। साथ ही आरोपियों के संभावित ठिकानों की तलाश कर रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कर्नाटक निवासी पीड़ित गुरु प्रसाद के अनुसार, पैसा निवेश कराने से पहले फर्जी निर्माता और प्रोड्यूसर बने ठगों ने उसके जानने वाले अनिल कुमार रेड्डी के जरिये पहले मुंबई में आरोपियों से मुलाकात कराई। यहां पीड़ित को फिल्म की स्क्रिप्ट और कहानी सुनाई गई।
बड़े बजट, नामी कलाकारों और मल्टीप्लेक्स रिलीज का ख्वाब दिखाकर उसे निवेश के लिए तैयार किया गया। इसके बाद पटना ले जाकर एक भव्य फिल्म सेट दिखाया गया जहां कैमरा, लाइट और तकनीकी स्टाफ की मौजूदगी से पूरे प्रोजेक्ट को असली रूप दिया गया।
इसे भी पढ़ें; Ghazipur News: कफ सिरप की तस्करी मामले में पुलिस का एक्शन, पांच आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित
इसके बाद बनारस के बाबतपुर स्थित एक होटल में मुलाकात कर खुद को फिल्म का प्रोड्यूसर बताते हुए हीरो-हीरोइन की साइनिंग अमाउंट और प्रोडक्शन खर्च के नाम पर बड़ी रकम की मांग की गई। भरोसे में आकर, गुरु प्रसाद ने अलग-अलग खातों में किस्तों में करीब 2.83 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए।
रकम मिलने के बाद न तो शूटिंग शुरू हुई और न ही किसी कलाकार की मौजूदगी सामने आई। संपर्क करने पर पहले बहाने बनाए गए और बाद में सभी मोबाइल नंबर बंद हो गए। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर बैंक ट्रांजैक्शन, कॉल डिटेल और यात्रा से जुड़े साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान की जाएगी और गिरफ्तारी भी होगी। पुलिस की दो टीमें मामले की जांच कर रही हैं। आरोपियों में चार मुंबई के हैं। कर्नाटक और वाराणसी के एक-एक आरोपी हैं।
ये हैं आरोपी
आनंद गुप्ता निवासी मुंबई, पल्लवी आनंद गुप्ता निवासी मुंबई, प्रकाश मधुकर पाटिल निवासी मुंबई, लालू चंद गुप्ता निवासी मुंबई, शीतल प्रसाद मेहता बड़ागांव वर्तमान में मुंबई और अनिल कुमार रेड्डी निवासी कर्नाटका।
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर बैंक ट्रांजैक्शन, कॉल डिटेल और यात्रा से जुड़े साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान की जाएगी और गिरफ्तारी भी होगी। पुलिस की दो टीमें मामले की जांच कर रही हैं। आरोपियों में चार मुंबई के हैं। कर्नाटक और वाराणसी के एक-एक आरोपी हैं।
ये हैं आरोपी
आनंद गुप्ता निवासी मुंबई, पल्लवी आनंद गुप्ता निवासी मुंबई, प्रकाश मधुकर पाटिल निवासी मुंबई, लालू चंद गुप्ता निवासी मुंबई, शीतल प्रसाद मेहता बड़ागांव वर्तमान में मुंबई और अनिल कुमार रेड्डी निवासी कर्नाटका।
