{"_id":"696a0c1b00fe641dac06914a","slug":"varanasi-police-raided-gambling-den-near-temple-on-lt-college-campus-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: एलटी कॉलेज कैंपस में मंदिर के पास जुआ फड़ पर कैंट पुलिस का छापा, छह आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: एलटी कॉलेज कैंपस में मंदिर के पास जुआ फड़ पर कैंट पुलिस का छापा, छह आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 16 Jan 2026 03:30 PM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: वाराणसी जिले में एलटी कॉलेज कैंपस में स्थित मंदिर के पास जुआ फड़ पर छापा मारकर पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास के तास के पत्ते और नकदी व मोबाइल बरामद हुए।
पुलिस के गिरफ्त में सभी आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वाराणसी जिले की कैंट पुलिस ने अर्दली बाजार स्थित एलटी कॉलेज परिसर के अंदर मंदिर के पास जुआ फड़ पर छापा मारकर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। मौके से 52 तास के पत्ते और 20 हजार नकदी व छह मोबाइल बरामद हुए।
Trending Videos
कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग में मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश देते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गिरफ्तार आरोपियों में विशाल कुमार निवासी गोलघर कचहरी, रोहन यादव, रवि यादव, रोहित श्रीवास्तव, रविंद्र कुमार, सचिन यादव निवासी अर्दली बाजार शामिल हैं।
