सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Hockey 1500 school players from 18 divisions play basketball for six days on two playgrounds

Sports News: हॉकी...दो खेल मैदानों पर छह दिन तक बास्केटबॉल खेलेंगे 18 मंडल के 1500 स्कूली खिलाड़ी; पढ़ें खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sat, 06 Sep 2025 03:17 PM IST
विज्ञापन
सार

वाराणसी के विभिन्न स्थानों खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। क्रिकेट, हैंडबाॅल, फुटबाॅल सहित कई खेलों में खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जीते हुए खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है।

Hockey 1500 school players from 18 divisions play basketball for six days on two playgrounds
यूपी काॅलेज में बास्केटबाॅल का अभ्यास करतीं खिलाड़ी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कटिंग मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज की मेजबानी में बालक-बालिका वर्ग की प्रादेशिक हॉकी प्रतियोगिता लालपुर के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम और वरुणा स्थित स्कूल में खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता में खेलने के लिए आठ मंडल के खिलाड़ी देर रात वाराणसी पहुंच गए। पांच दिवसीय प्रतियोगिता 6 से 10 सितंबर तक 26 निर्णायकों की देखरेख में होगी। 

loader
Trending Videos


वाराणसी मंडल के खिलाड़ियों के लिए यूपी कॉलेज में शिविर लगाया गया है। शुक्रवार को खिलाड़ियों ने यूपी कॉलेज के बास्केटबॉल कोर्ट पर अभ्यास किया। वाराणसी जिला बास्केटबॉल संघ के संयुक्त सचिव विभोर भृगुवंशी ने बताया कि 69वीं प्रादेशिक विद्यालयीय बास्केटबाल प्रतियोगिता तीन वर्ग अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 बालक-बालिका वर्ग में खेली जाएगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

Hockey 1500 school players from 18 divisions play basketball for six days on two playgrounds
प्रादेशिक स्कूली बास्केटबाॅल का अभ्यास करते खिलाड़ी। - फोटो : अमर उजाला

इसमें प्रदेश के अलग-अलग मंडलों के करीब 1500 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसके लिए कुल 26 निर्णायक नियुक्त किए गए हैं। उद्घाटन शनिवार को सुबह 10 बजे मुख्य अतिथि एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा करेंगे। समापन 10 सितंबर को मुख्य अतिथि खेलमंत्री गिरीश चंद्र यादव की अध्यक्षता में होगा। 

प्रतियोगिता के संयोजक संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल दिनेश सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों को अलग-अलग 10 स्कूलों में ठहराने का प्रबंध किया गया है। खिलाड़ियों को ठहरने के स्थान से खेल मैदानों तक आने जाने के लिए बसें लगाई जाएगी। 

पांच चयनकर्ताओं की हुई नियुक्त
प्रतियोगिता के लिए पांच चयनकर्ताओं की नियुक्ति कर दी गई है। इसमें विभोर भृगुवंषी, कार्तिक, जितेंद्र, सर्वेश जबकि महिला वर्ग के पूनम को पैनल में जगह मिली है। डॉ. भीमराव आंबेडकर राज्य विद्यालयीय क्रीड़ा संस्थान फैजाबाद के प्राचार्य ने बताया कि चयनकर्ता पैनल के अंडर-19 बालिका वर्ग में पूनम लता सिंह, अंडर-17 बालक वर्ग में विभोर भृगुवंशी व कार्तिक राम को चयनकर्ता सदस्य बनाया गया है।

Hockey 1500 school players from 18 divisions play basketball for six days on two playgrounds
सिगरा स्टेडियम में दाैड़ते एथलीट। - फोटो : अमर उजाला

खिलाड़ियों ने बहाया पसीना
एथलेटिक्स खिलाड़ियों ने शुक्रवार शाम सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में अभ्यास किया। एथलेटिक्स कोच चंद्रभान यादव ने बताया कि महिला और पुरुष वर्ग के खिलाड़ी अलग-अलग स्पर्धा की तैयारी कर रहे हैं। इसमें 18 खिलाड़ी रेसवाॅक हैं। 135 खिलाड़ी स्टीपल चेज, ऊंची कूद, बाधा दौड़ की आगामी प्रतियोगिताओं की तैयारी में जुटे हैं। करीब 150 खिलाड़ी यहां दो सत्र में अभ्यास करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को फुटमार्क की जानकारी दी। कहा कि दौड़ते समय जिन खिलाड़ियों के पैर के सामने पैर पड़ते हैं उनका रिजल्ट बेहतर होता है। 

Hockey 1500 school players from 18 divisions play basketball for six days on two playgrounds
रिंग टेनिस की विजेता टीम। - फोटो : अमर उजाला

राष्ट्रीय रिंग टेनिस प्रतियोगिता में यूपी टीम उपविजेता
लखनऊ केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय रिंग टेनिस प्रतियोगिता में यूपी की सब जूनियर टीम उपविजेता बनी। यूपी टीम में वाराणसी के छह खिलाड़ी शामिल थे। एकल मुकाबले में वाराणसी की श्रेया यादव भारत में दूसरे रैंक की खिलाड़ी बन गईं। वाराणसी की वह पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है। यूपी रिंग टेनिस की जनरल सेक्रेटरी मनीषा रानी के मुताबिक, सब-जूनियर टीम चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश को दूसरा और सीनियर टीम को तीसरा स्थान मिला है। 

उत्कर्ष-सना क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
जिला बैडमिंटन संघ की ओर से लहरतारा स्थित इंडोर हॉल में शुक्रवार को प्री-क्वार्टर मुकाबले खेले गए। अंडर-13 में उत्कर्ष और सना ने जिलास्तरीय बैडमिंटन में अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। आयोजन सचिव व जिला बैडमिंटन संघ के सचिव नागेंद्र सिंह ने बताया कि अंडर-11 एकल मुकाबले में अस्मित ने सूर्यांश को 30-4 से, स्पर्श ने उत्कर्ष को 30-26 से हराया। बालिका वर्ग में सना ने आर्यिका को 30-5 से, उर्वी ने नंदनी को 30-22 से, मधुश्री ने सिया को 30-23 से हराया। 

गाजीपुर में होगी प्रादेशिक फुटबॉल
माध्यमिक स्कूल की प्रादेशिक फुटबॉल प्रतियोगिता गाजीपर में 12 से 17 सितंबर तक खेली जाएगी। छह दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मंडल के खिलाड़ियों को पांच स्कूलों में ठहराया जाएगा। संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक वाराणसी मंडल दिनेश सिंह ने बताया कि आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। 

Hockey 1500 school players from 18 divisions play basketball for six days on two playgrounds
डाॅ. एके सिंह, अजीत पाल और संजय बाबा। - फोटो : अमर उजाला

शिक्षकों की दिखाई राह से खिलाड़ियों को मिला मुकाम
शिक्षकों की दिखाई राह पर चलते हुए काशी के खिलाड़ी खेल की दुनिया में नाम कर रहे हैं। परमानंदपुर खेल मैदान से निकलीं नैना अंतरराष्ट्रीय फलक पर चमकीं तो नैपुरा के सौरभ और संजोई अखाड़े की कुराश खिलाड़ी समेत तीन सगी बहनों ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक की हैट्रिक लगाई।

नैपुरा के संजय बाबा ने अपना जीवन कुश्ती को समर्पित कर दिया है। उनकी देखरेख में जूनियर वर्ग के खिलाड़ी सौरभ यादव ने वितराघनंद व्यायामशाला से निकलकर अंतरराष्ट्रीय फलक पर छाप छोड़ी। सौरभ ने पिछले आठ माह में दो अंतरराष्ट्रीय और चार राष्ट्रीय में स्वर्णिम पदक जीता है। 

परमानंदपुर के डॉ. एके सिंह की देखरेख में 23 खिलाड़ियों ने एक वर्ष में राष्ट्रीय मुकाबलों में पदक जीते हैं। इनमें से दो खिलाड़ी कोमल और नैना ने अंतरराष्ट्रीय खेलों में काशी की धमक से सबको चकाचौंध कर दिया। कुराश कोच अजित पाल की देखरेख में खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया।

Hockey 1500 school players from 18 divisions play basketball for six days on two playgrounds
केंद्रीय विद्यालय वाराणसी संभाग की विजेता टीम के खिलाड़ी। - फोटो : अमर उजाला

एनसीओई गांधीनगर में हैंडबॉल का प्रशिक्षण लेंगी नैना
काशी की हैंडबॉल खिलाड़ी नैना यादव का चयन गुजरात के गांधीनगर स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) गांधीनगर में हुआ है। नैना सोमवार को गुजरात रवाना होंगी। वाराणसी की कोमल राजभर भी एनसीओई में प्रशिक्षण ले रही हैं।

चीन में हुई एशियन यूथ विमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप और उज्बेकिस्तान में आयोजित एशियन जूनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाली नैना यादव का चयन साई के लिए हुआ है। विकास इंटर कॉलेज की छात्रा नैना बाबू आरएन सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में डॉ आशा सिंह की देखरेख में अभ्यास करती हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed