Varanasi Traffic: गली में घर...सड़क पर रखते हैं वाहन, जाम से जूझ रहे लोग; CP ने थानेदारों को दिए थे निर्देश
Varanasi News: वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज क्षेत्र में सड़क किनारे मनमाने तरीके से लोग वाहन खड़ी करते हैं। जबकि सीपी ने साफ निर्देश दिया था कि जिस क्षेत्र में जाम लगेगा वहां के थानेदार पर कार्रवाई की जाएगी।
विस्तार
Varanasi Traffic News: वाराणसी में कई मार्ग ऐसे हैं, जहां सड़क किनारे सैकड़ों वहां लाइन से खड़ी रहती है। इस कारण सड़क पर चलने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वाहनों की लंबी कतार भी लग जाती है।
इस भीषण जाम में सबसे ज्यादा दिक्कत एंबुलेंस वालों को होती है, जिसके अंदर मरीज जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा होता है। एंबुलेंस के सायरन सुनने के बावजूद लोग उसे रास्ता नहीं देते हैं। सड़क किनारे खड़े वाहनों के कारण अन्य लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।
खासतौर से बात हो रही है, वाराणसी के हुकुलगंज की। यहां चौकाघाट त्रिमुहानी से पांडेयपुर जाने वाले रोड पर सैकड़ों वाहन प्रतिदिन खड़े रहते हैं। सड़क पर रहने वाले लोगों का कहना है कि इन वाहनों के मालिक गलियों में रहते हैं। उनके मकान गलियों में हैं, लेकिन अपनी फोर और थ्री व्हीलर गाड़ियां सड़क पर खड़ी करते हैं। मना करने पर लड़ाई पर भी आमादा हो जाते हैं।
स्थानीय पुलिस प्रशासन भी इस मामले में कुछ नहीं करता है, जबकि इसी रोड से प्रशासनिक गाड़ियां आवागमन करती हैं। इस रास्ते पर सुबह सबसे ज्यादा दिक्कत होती है जब ऑफिस की टाइमिंग शुरू होती है यानी 10 बजे। आजमगढ़ या चंदौली जिले से लोग वाराणसी के शहर में जब प्रवेश करते हैं तो उन्हें ज्यादा दिक्कत होती हैं।
सीपी ने पिछले साल दिए थे निर्देश
22 अप्रैल, 2024 में मासिक समीक्षा बैठक में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने निर्देशित किया था कि शहर या देहात में कहीं जाम लगेगा तो उसके लिए इलाके के थानेदार जिम्मेदार होंगे। जो भी शिकायत थाने आए, उस पर हर हाल में एफआईआर दर्ज हो। यह निर्देश पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रविवार की रात अपने कैंप कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में कमिश्नरेट के थानेदारों को दिए। इस आदेश के बावजूद जाम वाले इलाकों में कार्रवाई नहीं हो रही है।