{"_id":"691c347c59d70a093b00cde0","slug":"kajjakpur-overbridge-rob-will-ease-journey-to-five-district-will-provide-relief-from-traffic-jams-in-varanasi-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kajjakpur Overbridge: एक आरओबी से पांच जिलों की राह होगी आसान, जाम से मिलेगी निजात; एक दिसंबर से होगा शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kajjakpur Overbridge: एक आरओबी से पांच जिलों की राह होगी आसान, जाम से मिलेगी निजात; एक दिसंबर से होगा शुरू
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 18 Nov 2025 02:25 PM IST
सार
Varanasi News: सात साल बाद एक दिसंबर से कज्जाकपुर आरओबी से वाहन गुजरेंगे। कज्जाकपुर ओवरब्रिज शुरू होने से वाराणसी समेत तीन जिलों को लाभ, घट जाएगा वाहनों का लोड मिलेगा।
विज्ञापन
कज्जाकपुर ओवरब्रिज
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सात साल पहले शुरू कज्जाकपुर ओवरब्रिज का काम लगभग पूरा हो चुका है। बचे काम को सात दिन के अंदर पूरा कर एक दिसंबर से जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इसके शुरू होते ही शहर में रोज लगने वाले लंबे जाम से राहत मिलेगी। पुराना पुल होते हुए आशापुर को जोड़ने वाले इस ओवरब्रिज से खासकर गाजीपुर के रास्ते मऊ और बलिया, आशापुर के रास्ते चहनियां चंदौली की तरफ जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी। रविवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने इसका निरीक्षण किया था। एक दिसंबर से पहले इसे पूरा करने को कहा गया है।
Trending Videos
ओवरब्रिज शुरू होते ही राजघाट से चंदौली की ओर जाने वाले वाहन भी बिना रुकावट आसानी से निकल सकेंगे। नक्खी घाट, तेलियाना रेलवे फाटक और कज्जाकपुरा पर रोज लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। इन रास्तों से रोज तीन हजार वाहन गुजरते हैं, जिसके चलते घंटों जाम लगना आम बात है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; UP News: वाराणसी में भीषण हादसा... डिवाइडर से टकराकर पलटा टैंकर, उड़े परखच्चे, दो चालकों की मौत
नक्खी घाट पर करना पड़ता था लंबा इंतजार
ओवरब्रिज शुरू होने से पांडेयपुर, आशापुर, सारनाथ या जाल्हूपुर के रास्ते चहनियां चंदौली जाने वालों को नक्खी घाट या तेलियाना फाटक पर क्रॉसिंग बंद होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। साथ ही जाम से भी निजात मिलेगी। भदऊ चुंगी के पास जाम की समस्या खत्म होगी। राजघाट पुल से चंदौली की तरफ आवागमन भी सामान्य हो जाएगा।