UP News: वाराणसी में भीषण हादसा... डिवाइडर से टकराकर पलटा टैंकर, उड़े परखच्चे, दो चालकों की मौत
Varanasi News: वाराणसी जिले में मंगलवार की भोर में भीषण हादसा हुआ। इसमें दो चालकों की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब सीमेंट लदा टैंकर जौनपुर की तरफ जा रहा था।
विस्तार
वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के संदहां स्थित रिंगरोड चौराहे के डिवाइडर से टकराकर लिक्विड सीमेंट लदा टैंकर पलट गया। हादसे में टैंकर में सवार दो चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने आनन- फानन मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकलवाया।
कैसे हुआ हादसा
मध्यप्रदेश के रीवा निवासी रामकुमार यादव (25) पुत्र रामकुमार यादव व भोलानाथ यादव (36) पुत्र मोतीलाल यादव दोनों प्रिज्म सीमेंट कंपनी का टैंकर चलाते थे। सोमवार की रात रीवा से टैंकर में ओपीसी 43 लिक्विड सीमेंट भरकर जौनपुर के केराकत के लिए निकला थे। मंगलवार की भोर में 4 बजे संदहां के रिंगरोड चौराहे के पश्चिमी छोर पर पहुंचे ही थे कि वहां पुल के एक लेन पर बड़े वाहनों को जाने से रोकने के लिए लगाए गए गति अवरोधक डिवाइडर से भिड़ गए, जिससे टैंकर पलट गया।
घटनास्थल पर भाग कर पहुंचे लोग
घटना देख भागकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इस दौरान भीड़ में से किसी ने पुलिस और एंबुलेंस को फोन किया। आनन-फानन चिरईगांव चौकी प्रभारी विकास मौर्या पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वाहन से निकालकर दोनों चालकों को एंबुलेंस से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें; UP: कफ सिरप मामले की जांच करेगी तीन सदस्यीय एसआईटी, ईडी-आयकर विभाग भी कसेगा शिकंजा; पढें- पूरा मामला
पुलिस ने परिजनों को दी जानकारी
पुलिस ने शव को मर्चरी में रखवा दिया। घटना पर चौबेपुर थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा भी पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के आधार कार्ड से उसके नाम-पते की जानकारी और मोबाइल फोन से उनके संबंधियों को सूचना दी। उधर, प्रिज्म सीमेंट कंपनी की दूसरी गाड़ी लेकर विवेक मिश्रा नामक चालक पहुंचा और दुर्घटना की जानकारी कंपनी को दी। चौकी प्रभारी चिरईगांव विकास मौर्या ने बताया कि मृतकों के शव को मर्चरी में संरक्षित करा दिया गया है। मृतकों के परिजनों के आने पर तहरीर लेकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।