{"_id":"695272dfbc34b3a550002751","slug":"man-ki-baat-pm-modi-praised-payal-and-vaishnavi-from-kashi-2025-12-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मन की बात: पीएम ने की काशी की पायल और वैष्णवी की सराहना, बेटियों का तमिल भाषा में रिकॉर्डेड ऑडियो भी सुनाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मन की बात: पीएम ने की काशी की पायल और वैष्णवी की सराहना, बेटियों का तमिल भाषा में रिकॉर्डेड ऑडियो भी सुनाया
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Mon, 29 Dec 2025 05:54 PM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान श्री राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज की पायल और निवेदिता शिक्षा सदन की वैष्णवी का तमिल भाषा में रिकॉर्डेड ऑडियो सुनाया।
पायल और वैष्णवी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात की। इसे जिले के कई विद्यालयों, कार्यालयों आदि स्थानों पर लोगों ने सुना। इस बार प्रधानमंत्री ने मन की बात में काशी की दो बेटियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह दोनों बेटियां मेरे संसदीय क्षेत्र काशी की हैं। मन की बात कार्यक्रम में पीएम ने जिन दो छात्राओं का जिक्र किया उनमें से एक पीएम श्री राजकीय इंटर की कॉलेज की पायल पटेल और निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा वैष्णवी सिंह हैं। इस दौरान पीएम ने दोनों बेटियों का ऑडियो सुनाया।
Trending Videos
ऑडियो में दोनों ही छात्राएं तमिल भाषा में स्वागत करते हुए पूरा परिचय दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे बड़ा हर्ष हो रहा है कि मेरे संसदीय क्षेत्र के बच्चे कितनी तेजी से तमिल सीख रहे हैं। क्वींस कॉलेज के प्रधानाचार्य सुमीत श्रीवास्तव ने कहा कि मेरे लिए भी हर्ष का विषय है कि मेरे विद्यालय की छात्रा ने देशभर में विद्यालय का नाम किया। निवेदित शिक्षा सदन की प्रधानाचार्य डॉ. आनंद प्रभा ने भी वैष्णवी की इस उपलब्धि पर उसे बधाई दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बच्चों, युवाओं में तमिल के प्रति आकर्षण, यही भाषा की ताकत है, यही भारत की एकता: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को भाजपा कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग बूथों पर सुना। पीएम मोदी ने तमिल भाषा के प्रति बच्चों और युवाओं में बढ़ते आकर्षण पर कहा कि फिजी में भारतीय भाषा और संस्कृति के प्रसार के लिए एक सराहनीय पहल हो रही है। मुझे खुशी है कि आज देश के दूसरे हिस्सों में भी बच्चों और युवाओं के बीच तमिल भाषा को लेकर नया आकर्षण दिख रहा है। यही भाषा की ताकत है, यही भारत की एकता है।
क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने वाराणसी महानगर अंतर्गत कैंट विधानसभा के रविदास मंडल स्थित बूथ पर और जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कंचनपुर में क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने जवाहर नगर स्थित बूथ संख्या 337 व संतोष सोलापुरकर ने बिंदुमाधव वार्ड के बूथ संख्या 257 पर पीएम मोदी की मन की बात सुनी। महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने महानगर कार्यालय पर सोमनाथ यादव, पीयूष भट्टाचार्य, जितेंद्र आर्य, अनिल तिवारी, शिव वर्मा, अशोक कुमार पांडेय समेत अन्य कार्यकर्ताओं के साथ सुना।
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्र उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल के नेतृत्व में सारनाथ मंडल के संयुक्त तत्वाधान में मन की बात सुनी। मौके पर सारनाथ मंडल के मंडल अध्यक्ष अतुल सिंह, अजीत सिंह, शंकर जायसवाल, जगदीश त्रिपाठी, आदित्य गोयनका, अखिल वर्मा, मनीष चौरसिया मौजूद रहे। टिफिन बैठक के साथ मिंट हाउस पर एमएलसी धर्मेंद्र राय के साथ लोगों ने पीएम के मन की बात सुनी। इस दौरान पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने वाराणसी महानगर अंतर्गत कैंट विधानसभा के रविदास मंडल स्थित बूथ पर और जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कंचनपुर में क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने जवाहर नगर स्थित बूथ संख्या 337 व संतोष सोलापुरकर ने बिंदुमाधव वार्ड के बूथ संख्या 257 पर पीएम मोदी की मन की बात सुनी। महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने महानगर कार्यालय पर सोमनाथ यादव, पीयूष भट्टाचार्य, जितेंद्र आर्य, अनिल तिवारी, शिव वर्मा, अशोक कुमार पांडेय समेत अन्य कार्यकर्ताओं के साथ सुना।
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्र उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल के नेतृत्व में सारनाथ मंडल के संयुक्त तत्वाधान में मन की बात सुनी। मौके पर सारनाथ मंडल के मंडल अध्यक्ष अतुल सिंह, अजीत सिंह, शंकर जायसवाल, जगदीश त्रिपाठी, आदित्य गोयनका, अखिल वर्मा, मनीष चौरसिया मौजूद रहे। टिफिन बैठक के साथ मिंट हाउस पर एमएलसी धर्मेंद्र राय के साथ लोगों ने पीएम के मन की बात सुनी। इस दौरान पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
तुलसी उद्यान में नगर विकास, ऊर्जा मंत्री ने सुनी मन की बात
तुलसी उद्यान में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के साथ भाजपा नेताओं ने मन की बात सुनी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि काशी में अधोसंरचना विकास, सड़क, घाट, मंदिर क्षेत्र विकास, स्वच्छता, पर्यटन, विद्युत व्यवस्था, आवागमन और नागरिक सुविधाओं में अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिल रहा है। यह प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच और मजबूत नेतृत्व का परिणाम है। इसी दौरान अटल स्मृति दिवस का भी आयोजन किया गया। इसमें भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। मौके पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव मौजूद रहे।