{"_id":"69459b91991012886f031cf1","slug":"municipal-officials-cleared-confusion-regarding-taxes-of-monasteries-and-temples-in-varanasi-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: टैक्स को लेकर दूर किया भ्रम, नगर निगम के अधिकारी संतों से बोले- गलती से जारी हुआ था नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: टैक्स को लेकर दूर किया भ्रम, नगर निगम के अधिकारी संतों से बोले- गलती से जारी हुआ था नोटिस
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Sat, 20 Dec 2025 10:05 AM IST
सार
वाराणसी नगर निगम के अधिकारी पातालपुरी मठ पहुंचे और टैक्स को लेकर भ्रम दूर किया। संतों से कहा कि गलती से नोटिस जारी हुआ था।
विज्ञापन
नगर निगम वाराणसी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नगर निगम की ओर से जारी डिमांड नोटिस के बाद संतों ने नाराजगी जताई थी। जिसके बाद नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने अपना पक्ष जारी किया था। शुक्रवार को ईश्वरगंगी में पातालपुरी मठ नगर निगम की ओर से अधिकारी पहुंचे। संत और महंत से कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल से कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा।
Trending Videos
महंत बालक दास ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी आए थे। उन्होंने कहा कि गलती से नोटिस जारी हुआ था। किसी से कोई कर नहीं लिया जाएगा। न गृहकर, न सीवर कर और न ही जलकर। हम लोगों ने लिखित में मांगा तो उन्होंने कहा कि दो दिन में हम दे देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; मुश्किल में सफर: खराब मौसम और परिचालन कारणों से 15 उड़ानें रद्द, 15 लेट; कई शहरों की कनेक्टिविटी रही प्रभावित
अपर नगर आयुक्त अमित कुमार गुप्ता और जोनल अधिकारी मृत्युंजय ने कहा कि सभी धार्मिक स्थल संपत्ति कर से मुक्त हैं। पहले गृहकर, जलकर और सीवर कर का अलग-अलग बिल जारी होता था।
शासन के निर्देश पर इस साल से सभी को मिलाकर एकीकृत बिल जारी किया गया। इस दौरान धार्मिक स्थल पर निर्गत बिलों में त्रुटि हुई है। किसी भी धार्मिक स्थल पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
