सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi News Today Manoj Tiwari and Nirahua to visit Kashi filmmaker assaulted after intruders break

Varanasi News Today: काशी आएंगे मनोज तिवारी और निरहुआ, फिल्म निर्माता के घर में घुसकर मारपीट; पढ़ें खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: वाराणसी ब्यूरो Updated Sun, 25 Jan 2026 02:41 AM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: वाराणसी के पिंडरा महोत्सव में भोजपुरी फिल्म जगत के दो दिग्गज कलाकार मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव निरहुआ आ सकते हैं। वहीं, फिल्म निर्माता दिलीप के मंडुआडीह स्थित आवास पर कथित रूप से 25–30 लोगों ने घुसकर हमला किया। आइए जानते हैं अन्य खबरें...

Varanasi News Today Manoj Tiwari and Nirahua to visit Kashi filmmaker assaulted after intruders break
वाराणसी की प्रमुख खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi News in Hindi: पिंडरा में 30 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक उत्सव का माहौल रहेगा। नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित होने वाले इस महोत्सव में इस बार कला और विकास की जुगलबंदी देखने को मिलेगी। पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने इस भव्य आयोजन की रूपरेखा तैयार कर ली है। महोत्सव में भोजपुरी फिल्म जगत के दो दिग्गज कलाकार मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव निरहुआ के आने की संभावना है।

Trending Videos


दोनों सितारे अपनी गायकी और अभिनय से क्षेत्र की जनता का मनोरंजन करेंगे। इसके अलावा कुछ स्थानीय कलाकारों को भी मंच पर आने का अवसर दिया जाएगा। शाम को होने वाले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकार संगीत का जलवा बिखेरेंगे। पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार ने बताया कि महोत्सव का स्वरूप केवल गीत-संगीत तक सीमित नहीं रहेगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कार्यक्रम की शुरुआत भव्य रैलियों के साथ होगी, जिसमें स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। बच्चों के बीच विभिन्न शैक्षिक और खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां आम जनता केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकेगी। महोत्सव के दौरान महिलाओं और दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण के उद्देश्य से उन्हें आवश्यक उपकरणों का वितरण भी किया जाएगा। 

मछली मंडी से दुकानें हटीं, शिफ्ट करने के लिए 7 दिन मिले
चौकाघाट मछली मंडी में शनिवार को नगर निगम और चेतगंज पुलिस ने 20 स्थायी व अस्थायी दुकानों को हटवाया। दुकानदारों को सात दिन की मोहलत दी। कहा कि दोबारा अतिक्रमण हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। 

नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी संतोष पाल के साथ चेतगंज थाना प्रभारी विजय कुमार शुक्ल ने कार्रवाई की। संतोष पाल ने बताया कि दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए सात दिन का अल्टीमेटम दिया है। तय समयसीमा में अतिक्रमण पूरी तरह नहीं हटाने और दोबारा दुकान लगाने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 

मछली मंडी में दुकानों के कारण सड़क के बाहर बाइकें खड़ी हो जाती थीं, जिससे अकसर जाम की स्थिति बनती थी और यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। नगर निगम अधिकारियों ने जानकारी दी कि मछली कारोबारियों के लिए शिवाला स्थित रत्नाकर पार्क के बगल में वैकल्पिक स्थान चिह्नित किया गया है, जहां व्यवसाय संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।

फिल्म निर्माता के घर में घुसकर मारपीट का आरोप
फिल्म निर्माता दिलीप सोनकर के मंडुआडीह के पैतृक आवास पर कथित रूप से 25–30 लोगों ने घुसकर हमला किया। आरोप है कि हमलावरों ने पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को लाठी-डंडों से पीटा, महिलाओं से छेड़छाड़ की। पीड़ित पक्ष के अनुसार हमलावरों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गालीगलौज की और जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

15 लाख के चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार
एएनटीएफ यूनिट वाराणसी और एएनटीएफ थाना गाजीपुर ने शनिवार को 1.445 ग्राम चरस तस्करी के आरोपी सुहेल अहमद खां को राजातालाब के सब्जी मंडी पेट्रोल पंप कचनार से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से बाइक, मोबाइल समेत अन्य सामान मिले। चरस की कीमत 15 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपी सुहेल अहमद खां निवासी सुभान टोली थाना जमानियां गाजीपुर का है। एएनटीएफ थाना गाजीपुर के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्रनाथ सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी सुहेल अहमद खां ने कबूला कि वह देवरिया के रहने वाले एक व्यक्ति से चरस खरीद कर आसपास के जनपदों में बेचता है। बरामद चरस को प्रयागराज बेचने जा रहा था। 

पुलिस को देख जुआ खेल रहे युवक भागे, बाइक सीज
फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियाव में जुआ खेलने की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर युवक भाग निकले। जबकि उनकी सात बाइक पुलिस ने सीज कर दी। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्लांट के पीछे और फूलपुर में नाद नदी के पास 12 युवक जुए के फड़ पर बैठे हैं। पुलिस की टीम ने दोनों स्थानों पर एक साथ दबिश दी। करखियाव से चार और नाद नदी से तीन बाइक मिली। 

मनबढ़ों पर कार चालक की पिटाई का आरोप
मलदहिया के पास मनबढ़ों ने शुक्रवार रात कार चालक अरुण कुमार सिंह की पिटाई के बाद कार का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोप सोनू उर्फ यश अग्रवाल समेत अज्ञात पर सिगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गाजीपुर के कासिमाबाद के सुकहा निवासी अरुण सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने मित्रों विशाल सिंह व जयराज सिंह के साथ काशी विद्यापीठ से अस्सी घाट के लिए लहुराबीर से जा रहे थे। मलदहिया के पास गाड़ी रोककर पिटाई की गई। सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

कब्जा कर रास्ता रोकने में पर चार पर प्राथमिकी दर्ज
कब्जा कर रास्ता रोकने के मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। चंद्रावती गांव के चंद्रभान त्रिपाठी ने आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी कमलेश, बेदी, रामाश्रय और सुरेन्द्र मौर्या ने भूमि की बाउंड्री और पिलर तोड़कर धान की रोपाई कर दी। जबकि पुलिस और राजस्व निरीक्षक की मौजूदगी में उन्हें 15 अप्रैल 2024 को भूमि का कब्जा दिलाया गया था। बावजूद 10 महीने बाद फिर से कब्जा छीना गया। थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि चार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। 

धर्म परिवर्तन के मामले में प्राथमिकी दर्ज
जंसा थाना क्षेत्र के परमंदापुर गांव निवासी विजय कुमार भारती को धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज शनिवार को जेल भेजा। हिंदू संगठन ने गिरफ्तारी की मांग की थी। पुलिस को तहरीर में अमन कुमार सेठ निवासी हरहुआ ने आरोप लगाया कि जंसा निवासी एक व्यक्ति को आरोपी ने 40 हजार का लालच देकर अपने घर बुलाया और दूसरा धर्म स्वीकार करने को कहा। जंसा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

एक महीने में 20-20 कॉलोनियों के लेआउट पास
वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से एक महीने में 20 कॉलोनियों के लेआउट को पास किया गया है। जबकि 30 लेआउट को पास करने के लिए उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा ने अधिक कर्मचारी लगाकर लगातार 7 दिन के अंदर ही ले-आउट को स्वीकृति दी। प्राधिकरण ने आदेश जारी किया है कि बिना स्वीकृत लेआउट के किसी भी प्रकार की प्लॉटिंग और निर्माण नियम विरुद्ध है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

बाइक सवार ने स्कूटी में मारी टक्कर, दो घायल 
चौबेपुर कस्बे में बलुआ रोड पर शनिवार दोपहर दो बजे तेज रफ्तार बाइक सवार ने सामने से आ रहे स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बाइक सवार भी चोटिल हुआ है। घायल की पहचान व्यापारी आशीष बरनवाल (32)  निवासी चौबेपुर के रूप में हुई। वहीं, हादसे के बाद बाइक सवार मौके पर ही बाइक छोड़कर फरार हो गया। घायल को पहड़िया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि फरार बाइक सवार की पहचान की जा रही है। 

ट्रेन की नल-टोटी चोरी कर बेचने में दो गिरफ्तार
सिटी आरपीएफ और सीआईबी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर चौकाघाट पानी टंकी के पास छापा मारकर ट्रेन में चोरी करने के मामले में दुकानदार समेत दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से रेल कोच के शौचालय में लगने वाली पीतल की टोटियां, प्लस कॉक, हाइड्रेंट, टोटी पाइप और वॉश बेसिन बरामद किया गया है। दुकानदार रामकृष्ण निवासी मुगलसराय और चोरी के आरोपी दीनानाथ निवासी गाजीपुर है। 

बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर अभिभावकों को छह महीने की जेल, 25 हजार जुर्माना
नाबालिग के बिना वैध लाइसेंस के वाहन चलाने पर अभिभावकों पर कार्रवाई होगी। 25 हजार का जुर्माना और छह महीने की जेल तक हो सकती है। यह बातें आरटीओ प्रशासन राघवेंद्र सिंह ने शनिवार को रोहनिया के बच्छाव में महामना मालवीय इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने वाहन चलाने से पहले वैध ड्राइविंग लाइसेंस के महत्व पर जोर दिया। 

मुख्य अतिथि आरटीओ प्रवर्तन मनोज वर्मा ने कहा कि लापरवाह सड़क व्यवहार से अनमोल जीवन नष्ट नहीं होना चाहिए। एआरटीओ प्रवर्तन सुधांशु रंजन ने कहा कि विश्व के कुल वाहनों का मात्र 1 प्रतिशत भारत में है, किंतु सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु में भारत की हिस्सेदारी लगभग 11 प्रतिशत है। मनोविज्ञान के प्रोफेसर डॉ. ओपी चौधरी ने कहा कि बच्चे नियमों का पालन और दूसरों की नकल कर सीखते हैं। लोक गायक डॉ. मन्नू यादव ने सड़क सुरक्षा विषय पर बिरहा गायन की प्रस्तुति दी। 3000 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य डॉ. चंद्रमणि सिंह ने भी विचार रखे। 

गणतंत्र दिवस परेड के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल
गणतंत्र दिवस पर पुलिसलाइन में परेड की तैयारियों के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। परेड में 16 टोलियों में 400 महिला पुलिसकर्मी शामिल रहीं। परेड में प्रशिक्षु महिला आरक्षियों की 10 टोलिया, ब्लैक कमांडो की 1 टोली, महिला घुड़सवारों और ट्रैफिक महिला पुलिसकर्मी की एक-एक टोली, स्कूटी दस्ता और पीआरवी में भी महिला पुलिसकर्मी शामिल है। 

अपर पुलिस उपायुक्त/सहायक पुलिस आयुक्त लाइन डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि परेड की कमांडर से लेकर कमांडो तक महिला पुलिस अधिकारी और कर्मचारी रहेंगी। घोड़े पर सवार परेड की फर्स्ट, सेकंड और थर्ड कमांड की जिम्मेदारी भी महिलाओं के ही हाथों में होगी। परेड में प्रशिक्षु महिला पुलिस की 10 टोलियां, महिला कमांडो की एक टोली, ट्रैफिक महिला पुलिसकर्मी की एक टोली ,जिला पुलिस के विभिन्न थानों की 4 टोली।  पीआरवी और स्कूटी दस्ता में भी महिला पुलिसकर्मी सवार रहेंगी। महिला सशक्तीकरण आधारित झांकियां और घुड़सवार पुलिस की भी दिखेगी।

कार्डियक अरेस्ट में सीपीआर जरूरी
आईएमए बनारस शाखा की ओर से हर महीने सीपीआर कार्यक्रम की शनिवार से शुरुआत हो गई है। आईएमए अध्यक्ष डॉ. अनुराग टंडन, सचिव डाॅ. एके त्रिपाठी ने बताया कि कार्डियक अरेस्ट जैसी हृदय संबंधी समस्या में समय से सीपीआर देकर जान बचाई जा सकती है। बीएचयू हृदय रोग विभाग की चिकित्सक डॉ. प्रतिभा राय ने बताया कि तेजी से बदलती जीवनशैली में सडेन कार्डियक अरेस्ट की समस्या बढ़ गई है। यदि किसी भी व्यक्ति की अचानक ह्रदय गति रुक गई है तो 3 मिनट के गोल्डन टाइम में  सीपीआर देने से तुरंत राहत हो जाती है। डॉ. आमीर ने कहा कि इसे पाठ्यक्रम में शामिल करें। 

चोरी के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चोरी के दो आरोपियों को सारनाथ पुलिस ने शनिवार को हिरामनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से आभूषण समेत अन्य माल बरामद हुए। सारनाथ थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में गौरव उर्फ गोलू राय निवासी परशुरामपुर और गोपी राजभर निवासी हृदयपुर है। चार दिसंबर 2025 को शंकर नगर कॉलोनी में मकान का ताला तोड़कर आरोपियों ने आभूषण, नकदी चोरी की थी। आरोपी गौरव राय के खिलाफ आठ आपराधिक प्राथमिकी दर्ज हैं। 

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला समेत 3 घायल
चौबेपुर क्षेत्र के डुबकियां बाजार में शनिवार शाम पांच बजे वाराणसी–गाजीपुर हाईवे पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मनोज यादव, भांजी अनिता देवी और प्रगति यादव निवासी नरपतपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों शादी की खरीदारी कर घर लौट रहे थे। 

पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर भेजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है। दूसरी घटना में बहरामपुर गांव के पास गाजीपुर से वाराणसी लौट रहे एक दारोगा की कार में पीछे से काले रंग की स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। टक्कर में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। 

मारपीट की दो घटनाओं में प्राथमिकी दर्ज
बड़ागांव थाना क्षेत्र के चंगवार और फुलवारियां गांव में मारपीट के दो अलग-अलग मामले में पति-पत्नी सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मामलों में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहली घटना 22 जनवरी को फुलवारियां गांव में हुई। खेत में पानी जाने को लेकर विवाद में पड़ोसी दीनानाथ मिश्रा ने शोभनाथ मिश्रा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। घायल के पुत्र विकास कुमार मिश्रा ने प्राथमिकी दर्ज कराई। दूसरी घटना 23 जनवरी को चंगवार गांव की है। जहां आपसी विवाद में बड़े भाई गुड्डू ने अपने ही छोटे भाई सुरेश के साथ मारपीट की। साथ ही प्रियंका देवी के साथ भी मारपीट की थी। 

ठगी करने वाले पर प्राथमिकी दर्ज 
पत्नी के जेवर बेचकर धन दोगुना करने की स्कीम में पैसा लगाने वाले व्यक्ति से ठगी के मामले में पुलिस ने आरोपी अबरार हाशमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पीड़ित सलीम अहमद ने बताया कि अबरार ने खुद को एक लक कंपनी का मैनेजर बताते हुए धन दोगुना करने की स्कीम में निवेश की बात कहकर 5 लाख 60 हजार की ठगी कर ली थी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 

दहेज उत्पीड़न के मामले में पति समेत पांच पर प्राथमिकी
आदमपुर थाना क्षेत्र के छित्तनपुरा निवासी शायरा बीबी ने दोषीपुरा निवासी पति इंतेखाब आलम समेत ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और प्रताड़ित करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि निकाह के कुछ समय बाद इंतेखाब आलम, सास मुशर्रत, ससुर इलियास अहमद, देवर जबीउल्लाह और छोटी ननद शारबा 10 लाख रुपये दहेज की मांग करने लगे। दहेज न लाने पर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देने लगे। गर्भवती होने के दौरान मारपीट की गई। 20 जून 2024 को उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। थाना प्रभारी आदमपुर विमल मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ससुराल पक्ष से पूछताछ की जा रही है।

घर में घुस कर मारपीट, असलहा से डराने का आरोप 
कोतवाली थाना क्षेत्र के सप्तसागर निवासी हर्षवर्धन केशरी ने घर में घुसकर मारपीट करने और असलहा से डराने के आरोप में पिता-पुत्र समेत सात अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। हर्ष का आरोप है कि रंजिश को लेकर शुभ जायसवाल, उसके पिता शंकर जायसवाल समेत सात लोग घर में घुस आए और असलहा निकाल लिया। विरोध करने पर मारपीट की। बीच-बचाव करने पहुंचे पिता राजेश केशरी, चाचा दिलीप और छोटे भाई को भी आरोपियों ने पीटा। थाना प्रभारी दयाशंकर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में पुराना विवाद है। प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

महिला का मकान बुलडोजर से गिराने का आरोप 
लंका थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर निवासी संगीता देवी की शिकायत पर लंका पुलिस ने दिग्विजय सिंह यादव और सुमित कुमार सिंह निवासी नरोत्तमपुर नैपुरा खुर्द के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। महिला का आरोप है कि 20 जनवरी को वह किसी काम से बच्चों के साथ बाहर गई थीं। आरोपियों ने बुलडोजर से उनका मकान जमींदोज कर दिया। आरोप लगाया कि घर में रखा कीमती सामान भी गायब हैं। लंका थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। 

दो पक्षों में मारपीट में सात दिन बाद प्राथमिकी 
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भोरकलां मनकईया गांव में खेत में पतंगबाजी को लेकर विवाद में पुलिस ने एक सप्ताह बाद सात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। पीड़िता गुड्डी देवी ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उनका नाती बगल के खेत में गिरी पतंग उठाने गया था। इसी बात को लेकर पड़ोसी कलावती देवी, प्रमोद, संतोष, प्रदुम गोंड, राजकुमार गोंड, मामा अशोक गोंड सहित अन्य लोगों ने मारपीट की थी। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। 

शराब की दुकान के सेल्समैन पर जानलेवा हमला
चौबेपुर के डुबकियां बाजार के अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकान पर कार्यरत सेल्समैन चंदन यादव के साथ मारपीट के मामले में तीन आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई। पीड़ित की तहरीर के अनुसार, आठ जनवरी की रात करन जायसवाल, अर्जुन जायसवाल निवासी गोइठहा और विनीत यादव निवासी मोहाव चोलापुर दुकान पर आए और गालीगलौज करने लगे। थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है। 

बनारस में 600 मीटर ऊंचाई पर मंडराकर लौट गए बादल
जिले में शनिवार की सुबह और शाम बादल छाए रहने से तापमान एक दिन में दो डिग्री तक नीचे चला गया। अधिकतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक, 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक, 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन में पुरवा 13 किमी प्रति घंटे की गति से बही।

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 28 जनवरी को काशी में हल्की बारिश के आसार हैं। हवा में नमी बढ़कर 70 प्रतिशत तक पहुंच गई। वहीं बादल 600 से 1000 मीटर की ऊंचाई तक मंडराते रहे, लेकिन बारिश नहीं कर सके। दोपहर में बादल काफी कम हुए, लेकिन शाम को फिर से घिर गए।

यूपी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तरी पाकिस्तान पर बने निम्नदाब क्षेत्र के कमजोर पड़ने के साथ ही न्यूनतम तापमान में आगामी 48 घंटों में 3 से 6 डिग्री की गिरावट आ सकती है। पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश के कारण पूर्वी यूपी में घने बादल छा गए हैं। 

इसरो के पूर्व चेयरमैन 31 जनवरी को आएंगे बीएचयू
इसरो के पूर्व चेयरमैन (2015-2018) डॉ. एएस किरण बीएचयू की अचिंत्य पत्रिका के एआई विशेषांक का लोकार्पण करेंगे। 31 जनवरी को बीएचयू के महामना सेमिनार कॉम्प्लेक्स में वह मौजूद रहेंगे। यह पत्रिका हिंदी प्रकाशन समिति द्वारा प्रकाशित की जाती है। यह समारोह हिंदी माध्यम से विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवीन चर्चाओं को बढ़ावा देगा। पत्रिका विज्ञान संस्थान के छात्रों द्वारा रचित त्रैमासिक प्रकाशन है, जो वैज्ञानिक अवधारणाओं को सरल हिंदी में प्रस्तुत करती है। 

डॉ. एएस किरण के कार्यकाल में भास्कर, आईआरएस-1सी, रिसोर्ससैट-1 सैटेलाइट सहित चंद्रयान-1 और मंगलयान जैसे मिशनों के लिए इमेजिंग सिस्टम का विकास शामिल है। उनके नेतृत्व में इसरो ने चंद्रयान-2 जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को सफलता दिलाई। 

वर्तमान में वह इसरो में विक्रम साराभाई प्रोफेसर और स्पेस कमीशन के सदस्य हैं। किरण कुमार को 2014 में पद्मश्री, इसरो लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (2018), और फ्रांस का हाइएस्ट सिविलियन अवॉर्ड (2019) से नवाजा गया है। अध्यक्षता कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी करेंगे। हिंदी प्रकाशन समिति के समन्वयक प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे ने कहा कि यह आयोजन हिंदी में विज्ञान संवाद को मजबूत करने का बड़ा कदम है। 

बोर्ड पंजीकरण में संशोधन के लिए अंतिम मौका समाप्त
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 2026 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के विवरण में संशोधन का मौका दिया था जो शनिवार को समाप्त हो गया। बोर्ड ने निर्देश दिए थे कि परीक्षा में शामिल होने में कोई असुविधा न हो, इसके लिए परिषद की वेबसाइट पर प्रधानाचार्यों की ओर से छात्र-छात्राओं के अपलोड कराए गए विवरणों की त्रुटियों का संशोधन किया गया था।  बोर्ड ने दूसरा मौका 25 जनवरी तक दिया था। क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय के सहायक सचिव मनोज कुमार ने बताना कि शनिवार को बोर्ड की ओर से दिया गया दूसरा मौका समाप्त हुआ। 

डॉ. आनंद वर्धन को भारतेंदु हरिश्चंद्र सम्मान
काशी नगरी के डॉ. आनंद वर्धन शर्मा को भारतेंदु हरिश्चंद्र सम्मान 2026 दिया जाएगा। भारतेंदु नाट्य अकादमी उत्तर प्रदेश की ओर से ये अवाॅर्ड शुरू किया गया है। नाट्य विधा के लेखन क्षेत्र में बड़ा योगदान देने के लिए उन्हें 26 जनवरी को राजभवन में सम्मानित किया जाएगा। डॉ. आनंद वर्धन वर्तमान में बीएचयू के मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। 

सम्मेलन में गणितीय सिद्धांतों की व्याख्या
संपूर्णानंद संस्कृत विवि के भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्र की ओर से आउटरीच कार्यक्रम में श्रोत सम्मेलन मध्यप्रदेश में हुआ। तीन दिवसीय सम्मेलन के समापन समारोह में वक्ताओं ने कहा कि गणितीय सिद्धांतों की व्याख्या, विमर्श संस्कृत शास्त्रीय परंपरा में ही संभव है। डॉ. ज्ञानेंद्र ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा को फिर से शिक्षा की मुख्यधारा में लाना होगा। प्रो. दिनेश कुमार गर्ग ने विचार रखे। 

रविदास जयंती में शामिल होंगी मीरा कुमार
संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 649वीं जयंती पर राजघाट स्थित रविदास मंदिर में चार दिवसीय जन्मोत्सव होगा। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार कार्यक्रम में शामिल होंगी। श्री रविदास स्मारक सोसाइटी के अध्यक्ष मंजुल कुमार ने शनिवार को बताया कि 31 जनवरी से तीन फरवरी तक जन्मोत्सव आयोजित होगा। 

अखिलेश को डीजी कमेंडेशन डिस्क सम्मान
गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं विभाग की ओर से वाराणसी केंद्रीय कारागार में तैनात कारापाल अखिलेश कुमार को उनकी सराहनीय और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए डीजी कमेंडेशन डिस्क से सम्मानित किया जाएगा। महानिदेशक कारागार के निर्देश पर प्रदेश भर के उन अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची जारी की गई है। 

आईआईवीआर में किसान मेला आज
भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (आईआईवीआर) में रविवार को कृषि मेला आयोजित होगा। विभिन्न कृषि संस्थानों और कंपनियों के स्टाल लगाए जाएंगे। किसानों को नवीन कृषि एवं सब्जी उत्पादन तकनीकों, उन्नत किस्मों और वैज्ञानिक खेती की आधुनिक पद्धतियों से खेती करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। 

चार दिन बाद शुरू हुई थायराॅइड जांच
कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल की पैथोलॉजी में चार दिन बाद शनिवार को थायरॉयड जांच की सुविधा फिर से शुरू हो गई है। इससे मरीजों को राहत मिल रही है। बीते मंगलवार को मशीन के खराब होने के कारण काफी मरीजों को बिना जांच कराए ही लौटना पड़ा था। 

मणिकर्णिका पहुंचेगी सपा की 11 सदस्यीय टीम, पुलिस ने हाउस अरेस्ट शुरू किया 
मणिकर्णिका की हकीकत जांचने को समाजवादी पार्टी की 11 सदस्यीय टीम रविवार दोपहर 12 बजे पहुंचेगी। टीम में सांसद-विधायक और पूर्व मंत्री भी शामिल रहेंगे। इसे लेकर पुलिस ने देर रात सपा कार्यकताओं को हाउस अरेस्ट करना शुरू कर दिया। गड़वासी टोला निवासी मनीष यादव को देर रात हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। बाकी प्रक्रिया भी चल रही है। मणिकर्णिका घाट पर पिछले दिनों पाल समाज के विरोध प्रदर्शन के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 11 सदस्यीय टीम गठित की है। 

वसंत महाविद्यालय की छात्राओं ने दिया प्रशिक्षण
वसंत महिला महाविद्यालय की बीएड सेमेस्टर की 44 छात्राओं ने कृष्णमूर्ति फाउंडेशन के तहत चलने वाले अच्युत पटवर्धन स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को शैक्षिक और पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के बारे में प्रशिक्षित किया। कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियों को उनकी रुचि के अनुरूप 7 उपसमूहों में बांटकर प्रशिक्षण दिया गया। 

कॉलेज के शिक्षा विभाग की अध्यक्ष प्रो. सुजाता साहा के नेतृत्व में छात्राओं ने विद्यार्थियों को उनके विज्ञान पाठ्यक्रम से संबंधित उपयोगी क्रियाशील मॉडल,चुंबकीय पेंटिंग बनाना सिखाया। विभिन्न रोचक विधियों से कम खर्च में बच्चों की सृजनात्मकता का उपयोग कर कलात्मक वस्तुएं बनाने के बारे में भी बताया। इस दौरान सह समन्वयक डॉ. रंजिता मराक, प्रो. आशा पांडेय, डॉ. दिलीप कुमार सिंह, स्वाति सिंह मौजूद रहीं।

विकसित भारत 2047 के लिए बीएचयू में तैयार होंगे युवा
बीएचयू में विकसित भारत 2047 के लिए छात्र और छात्राओं को तैयार किया जाएगा। शनिवार को युवा कनेक्ट कार्यक्रम कर छात्रों को पांच प्रण और 11 संकल्पों के बारे में बताया गया। विकसित भारत, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता में विविधता और कर्तव्यों के पालन की बात कही गई। 

भारत सरकार की ओर से इस मिशन के लिए नामित प्रियांश भारद्वाज ने कहा कि विकसित भारत 2047 के राष्ट्रीय मिशन में छात्र-छात्राओं को सक्रिय भागीदार बनाना है। उन्होंने कार्यक्रम में विकसित भारत के स्तंभों जैसे विकास के इंजन, सतत विकास, सामाजिक क्षेत्र में सुधार, आत्मनिर्भर भारत, सशक्त भारत और वैश्विक प्रतिष्ठा के लिए जरूरी नियमों को समझाया। िजिटलाइजेशन, तकनीकी विकास, महिला नेतृत्व के सशक्तिकरण की बात की गई। 

चौकाघाट क्राफ्ट मेला में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ 
चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल में आयोजित क्राफ्ट मेले में लगन के मौसम को देखते हुए ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। मेला संयोजक अमनदीप शर्मा ने बताया कि आयोजन 1 जनवरी 2026 से शुरू हुआ है जोकि 1 फरवरी 2026 तक चलेगा। 20 राज्यों के कुल 90 हस्तशिल्पियों ने अपने स्टॉल लगाए हैं। यहां उत्तराखंड की सदरी, मुरादाबाद के कंबल, पटियाला सूट, सहारनपुर का फर्नीचर, पंजाब की फुलकारी, कश्मीरी शाल, राजस्थानी ज्वैलरी, दिल्ली के लेदर बैग, ब्रांडेड रेडीमेड गारमेंट्स, पीतल के सजावटी सामान और अन्य उपभोक्ता वस्तुएं उपलब्ध हैं। । मेला लगने से स्थानीय काशीवासियों को लाभ हो रहा है। यह सर्दी का आखिरी मेला है, जिसमें लोगों से आकर खरीदारी करने और हस्तशिल्पियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की गई है।

जीएनएम एवं ओटी छात्रों की फ्रेशर्स पार्टी
गंगा सेवा सदन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज, में जी एनएम एवं ओटी टेक्नीशियन के नवप्रवेशी छात्रों के स्वागत हेतु फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। छात्रों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, नृत्य, गीत, फैशन वॉक हुआ। चेयरमैन सुशीला मौर्य ने छात्रों को अनुशासन, समर्पण और सेवा भावना के साथ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। निदेशक राकेश चंद्र मौर्य, डा. संकेत कुशवाहा ने नवप्रवेशी छात्रों को शुभकामनाए दीं। इस मौके पर बिपिन विजय (प्रिंसिपल), कृष्ण कुमार (प्रशासनिक अधिकारी), आकांक्षा, श्वेता पांडे, दीपक कुमार, शिव कुमार, स्वेता कुमारी, दीपा पटेल, अमितेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

माखन चोरी के बहाने भक्तों को दर्शन देकर कल्याण करते हैं कृष्ण
आचार्य तुंगनाथ त्रिपाठी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं अद्भुत हैं। उन्होंने जगत कल्याण के लिए विषमता में समता की स्थापना के साथ प्रदूषण मुक्त समाज की स्थापना की। करौंदी स्थित महामना नगर कॉलोनी में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन शनिवार को उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण सृष्टि के पांच तत्वों को प्रदूषण से मुक्त करने लिए व्योमासुर का वध किया। वे केवल वस्त्र नहीं चुराते, बल्कि अपने भक्तों के पाप को भी चुराते हैं। 

उन्होंने कहा कि लाला की माखनचोरी लीला भी अद्भुत है। वह इसके चलते भक्तों को दर्शन देकर उनका कल्याण करते थे। शत्रु के प्रति भी समता का भाव रखते हैं, तभी तो स्तनों में विष भरकर बालकृष्ण को मारने आई पुतना को भी मां की गति प्रदान की। भगवान यह दिखाना चाहते हैं कि संसार हमें परम स्वतंत्र समझता है, मगर मैं अपने भक्तों के वश में रहता हूं। 

हनुमानजी को लगा भोग, भक्तों ने किए दर्शन
संकल्प संस्था के अन्न क्षेत्र की ओर से शनिवार को चौक स्थित संकटमोचन हनुमान जी का शृंगार का खिचड़ी का भोग लगा। भक्तों ने दर्शन पूजन किया। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं और राहगीरों में प्रसाद का वितरण हुआ। दिनभर प्रसाद लेने के लिए कतार लगी रही। सहयोग में संस्था के संरक्षक अनिल जैन, गीतिका जैन, तनुश्री खेतान, मृदुला अग्रवाल, गिरधर दास अग्रवाल, संतोष अग्रवाल आदि रहे। 

प्रतिभागियों को बताईं सर्जरी से जुड़ीं बारीकियां
वाराणसी आर्थोपेडिक एसोसिएशन की ओर से चल रही दो दिवसीय वर्कशॉप में प्रतिभागियों को ऑर्थोपेडिक क्षेत्र में नई तकनीक से सर्जरी, शोध से जुड़ी बारीकियां बताई गईं। वर्कशॉप की शुरुआत शनिवार से हुई। एसोसिएशन की ओर से आईएमएस बीएचयू के साथ ही कैंटोमेंट के एक होटल में भी सत्र हुआ। दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय आर्थ्रोप्लास्टी और एवं आर्थोस्कोपी कैडावेरिक एकेडेमिक सेशन में देश के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों से विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं। इटली से ऑर्थोपेडिक सर्जन प्रो. एलेसांद्रो लेली ने आर्थ्रोप्लास्टी, जटिल सर्जरी प्रबंधन और भविष्य की संभावनाओं के बारे में बताया। इस दौरान सर्जन डॉ. एसके सिंह ने इस तरह के वर्कशॉप को चिकित्सकों के लिए उपयोगी बताया। कहा कि मरीजों को भी बेहतर एवं सुरक्षित उपचार सुनिश्चित किया जा सकेगा। 

ग्रैमी अवाॅर्ड के विजेता सिखाएंगे बांसुरी वादन
बीएचयू में 27 से 29 फरवरी तक बांसुरी वादन की कार्यशाला होगी। शास्त्रीय और उप शास्त्रीय में बांसुरी बजाने की कला सिखाई जाएगी। संकाय के पं. ओंकारनाथ ठाकुर सभागार में तीन दिनों तक सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक कार्यशाला कराई जाएगी। संगीत शिक्षकों को सिखाने के लिए ग्रैमी अवाॅर्ड विजेता और संगीत अकादमी पुरस्कार प्राप्त पं. राजेंद्र प्रसन्ना आएंगे। 

पाल विकास समिति के जिलाध्यक्ष बने गणेश पाल
पाल समाज के उत्थान के लिए सभी को एक प्लेटफाॅर्म पर आना होगा। एकजुट होकर अपने सामाजिक व राजनीतिक रूप से अपने हक की लड़ाई लड़नी होगी। उक्त बातें सारनाथ स्थित एक लाॅन में शनिवार को पाल विकास समिति की बैठक में समिति के संस्थापक व संरक्षक भइया लाल पाल ने कही। कार्यक्रम में अधिवक्ता गणेश पाल को समिति का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। संचालन कमलेश पाल व धन्यवाद ज्ञापन राधे श्याम पाल ने किया। 

बुजुर्गों को दिए सहायक उपकरण
केंद्र सरकार राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत शनिवार को करौंदी क्षेत्र की महामना पुरी कॉलोनी में पात्र बुजुर्गों को सहायक उपकरण भेंट किए गए। करौंदी वार्ड पार्षद श्याम भूषण शर्मा के जनसंपर्क कार्यालय पर आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि दिव्यांग प्रकोष्ठ, भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश संयोजक डॉ. उत्तम ओझा ने कहा कि केंद्र सरकार की मंशा अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक मदद पहुंचाना है। 

जैन मुनि समता सागर महाराज संतों संग का मंगल प्रवेश
संत शिरोमणि आचार्य गुरुदेव श्री विद्यासागर महामुनि के शिष्य समता सागर महाराज संतों संग एक और दल शनिवार को काशी में मंगल प्रवेश किए। अनुयासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। संतों ने विभिन्न जैन मंदिरों में पूजन-अर्चन किया। समता सागर महाराज के दल में पवित्रसागर, पूज्यसागर, अतुलसागर, ऐलक निश्चयसागर, ऐलक निजानंद सागर और संयम सागर महाराज शामिल थे। उन्होंने जैन मंदिरों में पूजन और शांतिधारा किया। 

बुनकरों जैसी बिजली के बिल में छूट मिले
लघु उद्योग भारती संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को मलदहिया कार्यालय में हुई। बैठक में जिले के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम से जुड़े उद्यमियों ने केंद्र और राज्य सरकार के सामने मांगों को प्रमुखता से रखा। उद्यमियों का कहना है कि जिस प्रकार आजादी के बाद से बुनकर समुदाय को बिजली की दरों में विशेष रियायतें दी जा रही हैं, उसी तर्ज पर एमएसएमई क्षेत्र को भी छूट मिली चाहिए। बैठक में संगठन के प्रदेश सचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा कि एमएसएमई उद्यमियों के निरंतर योगदान से ही आज भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन पाया है और जल्द ही तीसरी पायदान की ओर अग्रसर है। लघु उद्योग भारती काशी के अध्यक्ष ज्योति शंकर मिश्रा और महामंत्री बृजेश गुप्ता विचार रखे। बैठक में प्रवेश सिंह, अजय गुप्ता, सिद्धार्थ गुप्ता, दिलीप गुप्ता रहे। 

सुभाष जयंती पर इमरान के राम भजन पर झूमे संत
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस के अवसर पर विशाल भारत संस्थान की ओर से लमही के सुभाष भवन में आयोजित 5 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सुभाष महोत्सव के चौथे दिन मुस्लिम कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। कलाकार इमरान भाई के राम भजन पर मठों के महात्मा और संत झूम उठे।

अतिथियों ने 11 किलो की माला और आरती कर महानायक के प्रति श्रद्धा व्यक्त की। 5 नारियल अर्पित कर और मशाल जलाकर लोक उत्सव का उद्घाटन किया। मुस्लिम संगीतज्ञों द्वारा रामधुन की प्रस्तुति ने सभागार में उपस्थित सैकड़ों श्रोताओं का मन मोह लिया। जौनपुर से आए रामधुन गायकों में प्रमुख रूप से मो. इमरान, अब्बास अली और मो. नईम ने एक के बाद एक रामधुन की आकर्षक प्रस्तुति दी। 

एमएसएमई को आगामी बजट से बेहतर उम्मीदें तकनीकी स्तर पर मजबूती की आवश्यकता
आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 को लेकर एमएसएमई क्षेत्र की अपेक्षाओं पर इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के पदाधिकारियों और उद्यमियों ने बैठक की। मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा में हुई बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने की। बैठक में उद्यमियों ने बजट से जुड़ी अपनी उम्मीदें और सुझाव बताते हुए एमएसएमई क्षेत्र को लंबे समय के लिए मजबूती देने पर जोर दिया। 

आरके चौधरी ने कहा कि आज एमएसएमई उद्योग केवल तात्कालिक राहत नहीं बल्कि संरचनात्मक मजबूती चाहता है। पूर्वानुमानित और सरल कराधान व्यवस्था, ऋण प्रक्रियाओं को सुगम बनाना, तर्कसंगत अनुपालन ढांचा, निर्यात को बढ़ावा समय की आवश्यकता बन चुके हैं। बैठक में बताया गया कि एमएसएमई क्षेत्र देश की लगभग 30 प्रतिशत जीडीपी, 45 प्रतिशत निर्यात और 11 करोड़ से अधिक रोजगार का आधार है। बैठक में यूआर सिंह, राहुल मेहता, पंकज अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, मनीष कटारिया रहे। 

गुप्त नवरात्र शुरू, दुर्गाष्टमी पर व्रत रखकर करेंगे पूजन
माघ मास का गुप्त नवरात्र शुरू हो चुका है। भक्त व्रत रखकर मां दुर्गा की पूजा, आराधना और साधना में मगन हैं। शनिवार को भी भक्तों ने देवी मंदिरों में दर्शन-पूजन कर मनोवांछित फल की कामना की। दुर्गाष्टमी पर 26 जनवरी को मां के साथ कन्याओं का पूजन करेंगे।

माघ मास का गुप्त नवरात्र 19 जनवरी से शुरू हुआ है। इस मास में जगतजननी मां जगदंबा दुर्गा जी के पूजन-अर्चन का विशेष महत्व है। इस दौरान माता भगवती पृथ्वी पर निवास करती हैं। माघ मास के गुप्त नवरात्र में दुर्गा अष्टमी का विशेष महात्म्य है। मंगलागौरी मंदिर के महंत नारायण गुरु ने बताया कि साल में चार नवरात्रों में माघ मास में गुप्त नवरात्र पर्व मनाया जाता है। कलश स्थापना कर पूजन-अर्चन और मां की आराधना की जाती है। 

मासिक दुर्गाष्टमी के दिन व्रत रखने का विशेष महत्व होता है। आस्थावान देवी भक्त प्रत्येक मास दुर्गाष्टमी का व्रत रखकर पुण्यलाभ अर्जित करते हैं। इस दिन भक्त एक समय भोजन करते हैं या फिर फलाहार करते हैं। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार माघ शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 25 जनवरी को रात 11:11 बजे लगेगी, जो अगले दिन रात 9:19 बजे तक रहेगी। इस दिन अश्विनी नक्षत्र रहेगा। 

आईसीपीआर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन
भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद (आईसीपीआर) द्वारा पार्श्वनाथ विद्यापीठ में चल रहे त्रिदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी “प्रायोगिक प्राचीन प्रज्ञा शैक्षिक रूपांतरण हेतु जैन दर्शन” का शनिवार को समापन हुआ। संगोष्ठी में वक्ताओं ने शैक्षिक, नीतिगत और सामाजिक निष्कर्षों पर चर्चा की। निदेशक प्रो. रमानाथ पांडेय कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के युग में जैन दर्शन के नैतिक मूल्य समकालीन शिक्षा के लिए अत्यंत प्रासंगिक हैं।  प्रो. रघुनाथ घोष, प्रो. प्रखर कुमार, प्रो. रमेश प्रसाद, प्रो. नरसिंह चरण रहे। 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने किया बैंक मित्रों का सम्मान
बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंस (बीसी) जिन्हें बैंक मित्र भी कहा जाता है, उन्हें वाराणसी में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में मिशन सुरक्षा ड्राइव के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बैंक मित्रों को सम्मानित किया गया। बता दें कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पूरे पूर्वांचल में 550 से अधिक शाखाओं एवं 4445 बैंक मित्रों के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं गांव गांव तक पहुंच रही हैं। इस कार्यक्रम में 218 बैंक मित्रों को अंचल प्रमुख बैजनाथ सिंह, केंद्रीय कार्यालय से पधारीं उप महाप्रबंधक जैस्मीन ने सम्मानित गया।  इस अवसर पर वाराणसी उप अंचल प्रमुख कुंदन लाल एवं केडी गुप्ता मौजूद थे।

सर्वाइकल कैंसर नियंत्रण के लिए स्क्रीनिंग जरूरी
मंडल रेल चिकित्सालय लहरतारा में शनिवार को सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम में चिकित्सकों ने बीमारी के कारण, बचाव के उपाय के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. आरजे चौधरी ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर नियंत्रण के लिए समय से स्क्रीनिंग, एचपीवी टीकाकरण जरूरी है। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि हर साल जनवरी में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता माह मनाया जाता है। 

उन्होंने बताया कि सर्वाइकल कैंसर (गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर) महिलाओं में होने वाला चौथा प्रमुख कैंसर है। समय पर जांच से यह ठीक हो सकता है। अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. कल्पना दूबे ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) से होता है। कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मोनिका शुक्ला, मंडल चिकित्साधिकारी डाॅ. ममता सिंह, ही डॉ. आरआर सिंह,अपर डॉ. सुनंदा चतुर्वेदी, डॉ. एके मौजूद रहे। 

11 नारियल फोड़कर शृंगार गौरी का किया पूजन, दर्शन को उमड़े भक्त
शृंगार गौरी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। मां की एक झलक पाने के लिए भक्त आतुर दिखे। मंदिर में संतों ने 11 नारियल फोड़कर पूजन किया। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की परिक्रमा के बाद 111 भूदेवों के नौ दिवसीय श्रीरामचरितमानस नवाह्न पारायण के साथ श्रीरामकथा शुरू हुई। श्री काशी सत्संग मंडल की ओर से श्रीरामचरितमानस नवाह्न पारायण ज्ञान महायज्ञ व श्रीरामकथा के 68वें वर्ष के विविध अनुष्ठान शुरू हुए। 

अखिल भारतीय संत समिति के महासचिव स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती, हरिद्वार के महामंडलेश्वर अरुण दास महाराज, प्रयाग पीठाधीश्वर योगीराज पागल बाबा, सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी अयोध्या के डॉ. देवेशाचार्य महाराज, सोनीपत (हरियाणा) के आचार्य विपिन वशिष्ठ, आचार्य सूर्यलाल मिश्र आदि ने सुबह शृंगार गौरी मंदिर में सूर्यलाल मिश्र के आचार्यत्व में धूप, दीपदान कर भोग लगाया।

भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को दी श्रद्धांजलि
महानगर युवा कांग्रेस कमेटी वाराणसी की ओर से शनिवार को शुकुलपुरा स्थित हनुमान मंदिर के समीप नाई समाज के बेटे, सामाजिक न्याय के महान योद्धा और भारत रत्न स्व. कर्पूरी ठाकुर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि दी।

कार्यक्रम से पूर्व पुलिस प्रशासन ने कार्यक्रम को रोकने का प्रयास किया लेकिन युवा कांग्रेस ने लोकतांत्रिक ववं शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम को संपन्न कर सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई। अध्यक्षता महानगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष चंचल शर्मा ने की। संयोजन कैंट विधानसभा अध्यक्ष धीरज सोनकर ने किया। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने विचार रखे। मौके पर प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस ओम शुक्ला, रोहित दुबे, कमलेश सोनकर, प्रभात रस्तोगी, सूरज कुमार मौजूद रहे। 

आवेदनों का पारदर्शिता के साथ निस्तारण जरूरी
बरेका में शनिवार को आयोजित कार्यशाला में सूचना का अधिकार अधिनियम-2005(आरटीआई) पर वक्ताओं ने इसके नियम, कार्यप्रणाली पर चर्चा की। प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी लालजी चौधरी ने कहा कि आरटीआई के आवेदनों का पारदर्शिता के साथ समय से निस्तारण जरूरी है। सभी को जिम्मेदारी का सजगता से पालन करना होगा। प्रशासन भवन स्थित कीर्ति कक्ष में आयोजित कार्यशाला में लालजी चौधरी ने सूचना का अधिकार अधिनियम के प्रक्रियात्मक प्रावधानों, नियमों एवं दायित्वों के बारे में बताया। वरिष्ठ विधि अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने आरटीआई अधिनियम में प्रथम अपील, द्वितीय अपील, समय-सीमा, उत्तरदायित्व एवं उत्तर की गुणवत्ता जैसे पहलु बताए। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed