{"_id":"6975b71aad802bc1150b10d3","slug":"reach-manikarnika-ghat-leaders-placed-under-house-arrest-by-police-and-forcibly-sent-back-to-homes-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"'कर दूंगा लाठीचार्ज...': वाराणसी में सपा नेता से बोली पुलिस, धकेलकर घर में भेजा; मणिकर्णिका जाने वाले थे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'कर दूंगा लाठीचार्ज...': वाराणसी में सपा नेता से बोली पुलिस, धकेलकर घर में भेजा; मणिकर्णिका जाने वाले थे
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:54 AM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: वाराणसी का महाश्मशान यानी मणिकर्णिका घाट को लेकर सियासत तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह प्रदर्शन किया। कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।
सपा नेता को घर में धकेलती पुलिस।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
UP Politics News: वाराणसी में कोतवाली क्षेत्र के नक्कास में समाजवादी पार्टी के नेता लालू यादव को पुलिस ने घर में ही नजरबंद कर दिया। इसके पहले रविवार की सुबह पुलिस ने सपा नेता को घर में धकेलने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। करीब 10 मिनट की धक्कामुक्की के बाद सपा नेता को घर में भेज दिया गया। बता दें कि मणिकर्णिका घाट पर चल रहे विवाद को लेकर आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अपने वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ घाट पर जाने वाले थे। इसे लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है।
Trending Videos
सपा नेता लालू यादव ने इस पर आपत्ति जताई। कहा कि वर्तमान सरकार सनातन विरोधी हो गई है। आस्था का केंद्र अहिल्याबाई की मूर्ति को तहस-नहस कर दिया गया। इसका विरोध उन्हें झेलना ही पड़ेगा। हम चुप नहीं बैठने वाले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
समाजवादी पार्टी के चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह को कैंट पुलिस ने मणिकर्णिका जाने से रोका दिया। अर्दली बाजार स्थित टैगोर टाउन कॉलोनी में आवास पर एसीपी कैंट नितिन तनेजा के नेतृत्व में स्थानीय थाने की फोर्स पहुंची। इस दौरान सांसद वीरेंद्र सिंह मणिकर्णिका घाट जाने की बात पर अड़े और सड़क पर ही बैठ गए हैं।
सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा अहिल्याबाई की मूर्ति को खंडित करने के मामले में भ्रम फैला रही है। आने वाले दिनों में भाजपा के लोग यह भी कह सकते हैं कि पूरी काशी ही एआई से बनी हुई है। सपा नेता सुरेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि हमारी मांग यह है सपा के लोगों को माैके का निरीक्षण करने दिया जाए।
