Varanasi News: वाराणसी में देह व्यापार के अड्डे पर धमकी पुलिस, चार युवतियां, SBI का क्लर्क था ग्राहक; गिरफ्तार
Varanasi Crime: फ्लैट में देह व्यापार का भंडाफोड़ चार युवतियां और ग्राहक गिरफ्तार हुए हैं। कुंज विहार कॉलोनी में फ्लैट पर पुलिस ने छापा मारा था। यहा से एसबीआई की कैंट शाखा में क्लर्क है को भी गिरफ्तार किया गया।
विस्तार
सेंट्रल जेल रोड के कुंज विहार कॉलोनी लेन नंबर एक के फ्लैट में शनिवार दोपहर देह व्यापार का कैंट पुलिस और एसओजी-2 ने भंड़ाफोड़ किया। फ्लैट संचालिका की बहन समेत चार युवतियों और ग्राहक मलदहिया के नील काटेज निवासी राहुल जायसवाल को गिरफ्तार किया गया।
वह एसबीआई कैंट स्टेशन की शाखा में क्लर्क है। फ्लैट से पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। सीपी के हेल्पलाइन नंबर पर सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा। प्रशिक्षण के बहाने युवतियों को फ्लैट में बुलाया जाता था।
एसीपी मुख्यालय अपूर्व पांडेय ने बताया कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के हेल्पलाइन नंबर 9670705555 पर सूचना मिली कि कुंज विहार कॉलोनी के एक फ्लैट में देह व्यापार हो रहा है। लग्जरी गाड़ियों से युवक और युवतियों की आवाजाही दिन भर होती है।
पुलिस ने की कार्रवाई
सूचना के आधार पर कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा और एसओजी-2 ने कुंज विहार कॉलोनी के फ्लैट में छापा मारा। अवैध देह व्यापार में संलिप्त महिला संचालिका की बहन समेत तीन युवतियों और पुरुष ग्राहक को मौके से गिरफ्तार किया गया। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई।
कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राहुल जायसवाल एसबीआई कैंट स्टेशन की शाखा में तैनात है। किराये पर फ्लैट लेकर संचालन करने वाले सिद्धार्थ और उसकी पत्नी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। संचालिका ग्राहकों से 3000 रुपये लेती थी और युवतियों को 1000 देती थी। आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
विंग कमांडर ने दंपती को दिया था किराये पर फ्लैट
दिल्ली में तैनात विंग कमांडर ने दंपती को फ्लैट किराये पर दिया था। कुंज विहार में अधिकतर सैन्य कर्मियों के फ्लैट हैं, जिन्होंने किराये पर दे रखा है। फ्लैट में देह व्यापार संचालिका की बहन मूलत: आसनसोल की रहने वाली है, जो वर्तमान में प्रयागराज के अल्लापुर में रहती है। अपनी बहन और जीजा सिद्धार्थ राजपुरिया के साथ किराये के फ्लैट में साथ रहने आई थी। तीन अन्य युवतियां भी पश्चिम बंगाल की हैं।
