{"_id":"68fe896d0f1c22617c071e1b","slug":"pms-appeal-in-mann-ki-baat-everyone-should-participate-in-run-for-unity-varanasi-news-c-20-noi1138-1167303-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mann ki Baat: पीएम की अपील...रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में शामिल हों सभी, काशी के 28087 बूथों पर जुटे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mann ki Baat: पीएम की अपील...रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में शामिल हों सभी, काशी के 28087 बूथों पर जुटे लोग
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: वाराणसी ब्यूरो
Updated Mon, 27 Oct 2025 02:19 AM IST
सार
वाराणसी में विभिन्न स्थानों पर प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी गई। पीएम मोदी ने सभी लोगों से आह्वान किया कि इस बार रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में शामिल हों। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें नमन अवश्य करें।
विज्ञापन
पीएम के मन की बात सुनते भाजपा कार्यकर्ता।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को रविवार को भाजपा काशी क्षेत्र के 28087 बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में स्थित गारबेज कैफै की चर्चा की। उन्होंने छठ महापर्व पर अपनी भावनाएं साझा कीं।
Trending Videos
पीएम ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर भी चर्चा की। उन्होंने लोगों से अपील की कि 31 अक्तूबर को सरदार पटेल की जयंती पर देशभर में आयोजित “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हों।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने वाराणसी महानगर की उत्तरी विधानसभा क्षेत्र सारनाथ मंडल में अशोक विहार काॅलोनी, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कर्दमेश्वर मंडल के बूथ संख्या 185 पर, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय पर, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने जवाहर नगर में और सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर ने बिंदु माधव वार्ड में मन की बात सुनी। इस दौरान अशोक कुमार पांडे, नवीन कपूर, चंदन जायसवाल, राजेंद्र सिंह पटेल बृजेश श्रीवास्तव, राजेंद्र यादव, प्रकाश शुक्ला, विपिन पाठक समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
उधर, गीता मंदिर गेट पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा के उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद विजय गुप्ता रहे और इस दौरान ओमप्रकाश यादव बाबू, शंकर जायसवाल, सिद्धनाथ गौड़ अलगु, चंद्र विजय सिंह, मनीष चौरसिया, प्रकाश जायसवाल समेत अन्य मौजूद रहे।