लकड़ी के धनुष से छूटा तीर अपने टारगेट पर 98 फीसदी से ज्यादा सटीकता के साथ निशाने पर लगा। खिलाड़ियों के हर राउंड की निशानेबाजी पर दर्शकों की तालियां रुकने का नाम नहीं ले रहीं थीं। जोश भरी तीरंदाजी ने आए मेहमानों और अधिकारियों को भी हैरान कर दिया। इसी के साथ मैदान पर काशी से ही ओलिपिक 2032 और 2036 के लिए खिलाड़ियों को तैयार करने की चर्चाएं हैं। ये दृश्य 69वीं अंडर-14 राष्ट्रीय विद्यालयीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में दिखा। इस प्रतियोगिता की शुरुआत बुधवार को हुई, जिसका समापन आज यानी 21 नवंबर को होगा। तस्वीरों में देखें- प्रतिभागियों की प्रतिभा...
तस्वीरें: खिलाड़ियों की जोश भरी तीरंदाजी देख गूंज उठी तालियों की गड़गड़ाहट, स्कूली तीरंदाजी में दिखा उत्साह
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:35 PM IST
सार
Varanasi News: वाराणसी में चल रहे 69वीं अंडर-14 राष्ट्रीय विद्यालयीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। तस्वीरों में देखें- प्रतिभागियों की प्रतिभा...
विज्ञापन