Varanasi News Today: वीडीए में नोटिस के मामलों में सुनवाई, ज्ञानवापी केस सुनवाई ती दिसंबर को; पढ़ें खबरें
Varanasi News: वाराणसी विकास प्राधिकरण में नियोजन अनुभाग ने 11 मानचित्रों का निस्तारण किया। कई मामलों की सुनवाई भी हुई। वहीं, जिला अदालत में शृंगार गौरी और ज्ञानवापी से जुड़े सील वजूखाना के फटे कपड़े बदलने के मामले में सुनवाई टल गई। आइए जानते हैं अन्य खबरें..
विस्तार
Varanasi News in Hindi: वीडीए सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने बृहस्पतिवार को नोटिस और मानचित्र निस्तारण कैंप में जनसुनवाई की। नियोजन अनुभाग ने 11 मानचित्रों का निस्तारण किया। 3 नए शमन मानचित्र आवेदन मिले। इस पर नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी गई। लंबित मानचित्रों में से 7 को स्वीकृति दी की। 72 भवन स्वामी समस्या लेकर आए।
28 नोटिस के मामलों की सुनवाई हुई। सचिव ने कहा कि मानचित्र आपत्तियां, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से प्राप्त होने वाली सभी प्रकार के प्रार्थनापत्रों का तत्काल निस्तारण किया जाए। विशेष रूप से यह भी निर्देश दिया कि जिन मानचित्रों को तकनीकी, नियमों के अनुपालन न होने के कारण रिजेक्ट किया गया है। उन पर संबंधित प्रवर्तन टीम की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जाए।
सील वजूखाने के कपड़े बदलने की अर्जी पर अब सुनवाई 3 दिसंबर को
जिला जज संजीव शुक्ला की अदालत में बृहस्पतिवार को शृंगार गौरी और ज्ञानवापी से जुड़े सील वजूखाना के फटे कपड़े बदलने के मामले में सुनवाई टल गई। जिला जज ने हिंदू पक्ष के अधिवक्ताओं को तैयारी कहा आप लोग पूरी तैयारी के साथ ही उपस्थित हों। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए तीन दिसंबर की तिथि नियत की है। सुनवाई के दौरान अदालत ने पूजा स्थल (विशेष उपबंध) अधिनियम, 1991 से जुड़े मुद्दे का उल्लेख करते हुए कहा कि इस कानून की संवैधानिक वैधता पर मामला वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।
अदालत ने याद दिलाया कि सर्वोच्च न्यायालय ने 12 दिसंबर 2024 को आदेश जारी कर अधीनस्थ व निचली अदालतों को निर्देश दिया था कि जब तक इस बिंदु पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, तब तक वे किसी भी नए धार्मिक विवाद से जुड़े मुकदमे को न तो दर्ज करेंगी और न ही ऐसा कोई आदेश पारित करेंगी जिससे शीर्ष अदालत की सुनवाई प्रभावित हो। पिछली तिथि पर अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से कहा गया कि वजूखाना सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शील किया गया है और उक्त आदेश के कोर्ट प्रति भी दी थी।
शुभम जायसवाल के मारपीट का वीडियो वायरल
प्रतिबंधित कफ सिरप के मास्टरमाइंडर और मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल का कुछ लोगों के साथ मारपीट करने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा गया कि एक कार्यालय के भीतर कुछ कर्मचारी बैठते हैं और आरोपी शुभम थप्पड़ बरसा रहा है। हालांकि, पुलिस की ओर से अब तक किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वायरल वीडियो को लेकर चर्चा है कि आरोपी जिसके साथ मारपीट कर रहा है वे उसी के कर्मचारी हैं।
तीसरी आंख से खंगाला जा रहा सिंडिकेट, दवा मंडी से गोदाम तक की निगरानी
रोहनिया थाना भदवर में जिम के नीचे बने गोदाम में बुधवार को बरामद 93 हजार प्रतिबंधित कफ सिरप के दौरान गिरफ्तार केयर टेकर आजाद जायसवाल को रोहनिया पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेेगी। पुलिस जल्द ही कोर्ट में आवेदन कर सकती है। पुलिस की तीसरी आंख से सिंडिकेट के तार को खंगाला जा रहा है। वहीं, पुलिस आयुक्त के निर्देश पर गठित एसआईटी एडीसीपी क्राइम सरवणन टी के निर्देशन में जांच शुरु कर दी है।
बृहस्पतिवार को जांच टीम ने इस बाबत बैठक भी की। मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल और गोदाम मालिक महेश कुमार समेत अन्य की गिरफ्तारी के लिए कमिश्नरेट पुलिस लगातार दबिश दे रही। पुलिस की तीन टीमें अलग-अलग जगहों पर इनपुट के आधार पर छापेमारी कर रही है।
थाना प्रभारी रोहनिया राजू सिंह ने बताया कि गोदाम के आसपास लगे सीसी कैमरों को खंगालने के साथ ही पुलिस ये भी जांच कर रही है कि गोदाम में एक महीने के अंदर कितने वाहन आए, उसे कौन लेकर आया और कब-कब आए। पुलिस, ड्रग डिपार्टमेंट और एंटी नारकोटिक्स टीम भी जांच कर रही है। पुलिस ने प्रकरण में 30 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
पिकअप और ई-रिक्शा की टक्कर, चालक घायल
आदमपुर थाना क्षेत्र के राजघाट पुल पर बृहस्पतिवार रात पिकअप और ई-रिक्शा की आमने-सामने भिड़ंत में ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। गनीमत रही कि ई-रिक्शा में सवारी नहीं थी। रात 11 बजे ई-रिक्शा राजघाट से पड़ाव की ओर जा रहा था। पड़ाव की तरफ से किराने का सामान लादकर आ रहा पिकअप पुल पर नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रहे ई-रिक्शा से टकरा गया। पुलिस ने घायल चालक को तुरंत मंडलीय अस्पताल भेजवाया। इंस्पेक्टर आदमपुर विमल मिश्रा ने बताया कि पिकअप को कब्जे में लिया गया है। हादसे के बाद चालक भाग निकला है। उसकी तलाश की जा रही है।
शादी का झांसा देकर शोषण का आरोपी गिरफ्तार
कैंट थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर शोषण के आरोपी अंधरापुल तेलियाबाग निवासी प्रीतम कुमार गुप्ता (37) को बृहस्पतिवार को फुलवरिया से पकड़ा। प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पांच अवैध वेंडर समेत 16 पर प्राथमिकी दर्ज
कैंट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और डॉग स्क्वॉड की ओर से चलाए जा रहे अभियान में पांच अवैध वेंडर समेत 16 पर प्राथमिकी दर्ज की गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप कुमार यादव ने बताया कि सर्कुलेटिंग एरिया के नो पार्किंग जोन में वाहन लगाने पर 8 चालकों, पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में 2 अवैध वेंडर, सद्भावना एक्सप्रेस में 3 अवैध वेंडर पकड़े गए। प्लेटफॉर्म नंबर 10 और 11 पर अशांति फैलाने के आरोप में तीन का चालान किया गया। प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस में 2 सपेरों को पकड़ा गया। इनके पास मिले 3 दोमुंहे सांप को वन विभाग को सौंपा गया।
नाबालिग को कार देने पर पिता भी अभियुक्त
थाना कैंट क्षेत्र में 16 नवंबर को सड़क हादसे में नाबालिग कार चला रहा था। इस मामले में नाबालिग के पिता को भी अभियुक्त बनाया गया । सेंट्रल जेल रोड पर होंडा सिटी चला रहे नाबालिग ने गलत दिशा में तेज रफ्तार में बाइक में टक्कर मार दी थी। जिससे श्याम नारायण (50) गंभीर रूप से घायल हो गए। निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
ऑडिट ऑफिसर के घर चोरी, नकदी समेत जेवरात चोरी
शिवपुर थाना क्षेत्र के कादीपुर के आदर्श नगर कॉलोनी में चोरों ने लखनऊ में तैनात ऑडिट ऑफिसर राजेश कुमार झा के बंद मकान को बृहस्पतिवार को खंगाल दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। राजेश कुमार ने बताया कि वह निजी कार्य से परिवार के साथ बिहार गए थे। सुरक्षा के लिहाज से घर में लगे कैमरे को मोबाइल से कनेक्ट कराया है। कैमरा बंद होने पर शक हुआ तो पड़ोसी को मकान पर भेजा। पड़ोसी ने बताया कि कमरों का ताला टूटा है और सामान बिखरा है। शाम छह बजे बिहार से शिवपुर आवास पहुंचने पर बताया कि 25 हजार नकदी समेत जेवरात चोरी हुए हैं। चोर डीवीआर भी साथ ले गए। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
जमीन पर निर्माण से पहले 20 लाख की मांग, प्राथमिकी दर्ज
चोलापुर के बनियापुर में जमीन पर अवैध कब्जा करने और धन उगाही का मामला सामने आया है। एक महिला ने परशुराम सिंह पर बीस लाख रुपये की मांग करने और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाकर चोलापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पीड़िता का आरोप है कि 2012 में बनियापुर में एक रजिस्ट्री कराई थी। निर्माण कराने पहुंचने पर आरोपी परशुराम सिंह अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और काम रुकवा दिया। कहा 20 लाख रुपये देने पर ही काम शुरू करने दूंगा। प्रभारी निरीक्षक चोलापुर योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
50 लाख रुपये के गबन के आरोपी की जमानत खारिज
स्पेशल जज भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम विनोद कुमार की अदालत ने 50 लाख रुपये के गबन के आरोपी संदीप मल्होत्रा की जमानत अर्जी खारिज कर दी। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने जमानत देने से इन्कार कर दिया। अभियोजन के अनुसार, गोयंका मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड (राजेंद्र टोयोटा) के वाइस प्रेसिडेंट मनोज मिश्रा ने रोहनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप है कि कंपनी में कैशियर संदीप मल्होत्रा ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर कई खातों में हेरफेर कर 50 लाख रुपये का गबन किया। ऑडिट के दौरान गड़बड़ी का खुलासा होने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने मामले को गंभीर मानते हुए संदीप मल्होत्रा की जमानत अर्जी निरस्त कर दी।
चोरी की दो वारदात का खुलासा, एक गिरफ्तार
रामनगर के सीतापुरी कॉलोनी निवासी बृजकिशोर सिंह व विश्वामित्र पुरम कॉलोनी में सैन्यकर्मी बलिराम पाण्डेय के घर में हुई चोरी का बृहस्पतिवार को रामनगर पुलिस ने खुलासा किया। मुखबिर की सूचना पर आरोपी सत्यम उर्फ कुशाल (19) निवासी रामनगर वारीगढ़ही को लंका मैदान के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चोरी का माल बरामद किया। चौकी प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी ने चोरी की वारदात कबूल की है।
लक्सा गिरिजाघर-गोदौलिया मार्ग बंद होने से नाराजगी
लक्सा गिरिजाघर से गोदौलिया तक के मार्ग को प्रशासन द्वारा बंद किए जाने के विरोध में बृहस्पतिवार को दशाश्वमेध स्थित एक प्रतिष्ठान में दशाश्वमेध व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बैठक की। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुरेश तुलस्यान ने की। सभी व्यापारियों ने इस निर्णय को व्यापार, दर्शन-व्यवस्था और शहर की छवि पर आघात करने का आरोप लगाया। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि विकास के नाम पर शहर की छवि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। बैठक में मुख्य संरक्षक अशोक जायसवाल, श्रीनारायण खेमका, अध्यक्ष सुरेश तुलस्यान, महामंत्री दीपक वासवानी, अनिल सेठ, विनय यादव, प्रेम पेशवानी, जयकिशन खत्री समेत कई लोग मौजूद रहे।
मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप
रंजिश में मारपीट की घटना को लेकर शिवपुर थाना क्षेत्र के अहमदपुर निवासी राधेश्याम ने शिवपुर थाने में तहरीर दी। आरोप है कि आठ नवंबर रात आठ बजे हरहुआ से काम खत्म कर घर लौट रहा था। हरीहरपुर रिंग रोड के देवभूमि ढाबा के पास पहले से ही मौजूद विपक्षी आनंद राय, राजेंद्र यादव, मनोज और दिनेश ने घेर कर मारपीट की। बचाव में मां और भाई राहुल पर भी आरोपियों ने हमला किया। शिवपुर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।
रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान में पकड़े गए 173 यात्री
कैंट रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा करने वालों के लिए चलाए गए अभियान में बृहस्पतिवार को 173 यात्री पकड़े गए। 1,34,100 रुपये की राजस्व वसूली की गई। मुख्य टिकट निरीक्षक (इंचार्ज) जनार्दन सिंह के नेतृत्व में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक अभियान में 23 लोगों की टीम ने 173 लोगों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा। बीबी सिंह, संजय कुमार सिंह, राजेश कुमार तिवारी, राजहंस सोनकर, सुशील भगत, पूजा चौबे मौजूद रहे।
45 दिन थाने के चक्कर के बाद दर्ज हुई चोरी की प्राथमिकी
शिवपुर थाना क्षेत्र के बासदेवपुर निवासी विजय उपाध्याय के घर 45 दिन पहले हुई चोरी के मामले में एडिशनल सीपी अपराध के निर्देश पर शिवपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। विजय ने बताया कि 30 सितंबर की देर रात बंद घर में दो लाख नकद समेत कुछ जेवरात चोरी हुए थे। पुलिस ने शिकायत के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं गई। पीड़ित कई दिनों तक थाने के चक्कर लगाते रहे। एडिशनल सीपी अपराध से गुहार लगाई। थाना प्रभारी शिवपुर वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
49 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार
सारनाथ थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार रात 9 बजे 49 ग्राम हेरोइन के साथ अंशु राजभर (24) को फरीदपुर प्राइमरी स्कूल के आगे अंडरपास के पास से पकड़ा। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षण सारनाथ शिवानंद सिसौदिया ने बताया कि आरोपी घुरहुपुर का रहने वाला है। साथ ही घूम-घूमकर हेरोइन बेचता है। पुलिस को देखकर वह भागने लगा, लेकिन पकड़ा गया। एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
दुबई के फूड सेफ्टी कॉन्फ्रेंस में बीएचयू की छात्रा को बेस्ट पोस्टर प्रेजेंटेशन अवॉर्ड
बीएचयू के डेयरी साइंस एंड फूड टेक्नोलॉजी की शोध छात्रा अलीशा नंदन को दुबई में बेस्ट पोस्टर प्रेजेंटेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। अलीशा ने 19वें दुबई इंटरनेशनल फूड सेफ्टी कॉन्फ्रेंस में फूड सेफ्टी कैटेगरी में हिस्सेदारी की थी। बीएचयू में वह डॉ. अभिषेक दत्त त्रिपाठी के निर्देशन में शोध कार्य कर रही हैं। यह कॉन्फ्रेंस 17 से 19 नवंबर के बीच वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में दुबई म्यूनिसिपैलिटी की ओर से आयोजित की गई थी।
इस कार्यक्रम में 70 से ज्यादा देशों के 3,500 से ज्यादा प्रतिभागी और 225 विशेषज्ञ शामिल हुए। कॉन्फ्रेंस में फूड सेफ्टी से जुड़ी नई तकनीक, नवाचार और भविष्य की चुनौतियों पर चर्चा की गई। अवार्ड के साथ अलीशा को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ फूड प्रोटेक्शन की एक साल की सदस्यता दी गई। वह एंटीमाइक्रोबियल नैनो कंपोजिट तकनीक पर शोध कर रही हैं। इसके तहत टिकाऊ और सुरक्षित फूड-पैकेजिंग सामग्री तैयार की जाएगी।
मैजिक ने बाइक में मारी टक्कर, तीन घायल
चौबेपुर थाना क्षेत्र के उमरहां पेट्रोल पंप के सामने कट पर बृहस्पतिवार दोपहर ढाई बजे शादी का निमंत्रण बांटने निकले पिता–पुत्र सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चौबेपुर पुलिस ने तीनों को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। रोहनिया के बेटावर निवासी छन्नू अपने बेटे और साथी ओमप्रकाश निवासी मुस्काबाद के साथ बाइक से चौबेपुर जा रहे थे।
उमरहां पेट्रोल पंप के आगे कट पर गाजीपुर से तेज रफ्तार में आ रही एक मैजिक ने टक्कर मार दी। बाइक सवार तीनों दूर सड़क पर जा गिरे। इस दौरान मैजिक भी पलट गई। ग्रामीणों ने तीनों को चिरईगांव उपकेंद्र भेजा। थाना प्रभारी चौबेपुर अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर किया गया है। बाइक सवार ने हेलमेट नहीं लगाया था।
खाते से निकाले सात लाख, प्राथमिकी दर्ज
भेलूपुर थाना क्षेत्र के सरायनंदन दशमी निवासी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने 7.19 लाख रुपये की धोखाधड़ी में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अरुण कुमार शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए बैंक से जुड़े थे। आरोप है कि एचडीएफसी बैंक के खाते से अज्ञात ने कई बार रुपये निकाल लिए। रकम निकलने की जानकारी बाद में हुई। भेलूपुर पुलिस थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।
एसीपी ने महिलाओं से जुड़े मामलों में तुरंत कार्रवाई को कहा
एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजन त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को थाने का त्रैमासिक निरीक्षण किया। गार्द की सलामी लेने के बाद उन्होंने थाना परिसर, अभिलेख, शस्त्रागार, मालखाना, हवालात, महिला हेल्प डेस्क और जनसुनवाई रजिस्टर समेत विभिन्न व्यवस्थाओं की जांच की। मिशन शक्ति 5.0 के तहत प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही साइबर सेल में शिफ्टवार ड्यूटी कर एनसीसीआरपी पोर्टल, समन्वय और प्रतिबिंब पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण को कहा। महिलाओं से जुड़े मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई पर जोर दिया। साथ ही लावारिस, सीज वाहनों की नीलामी के निर्देश दिए।
131 नए मतदाताओं का ऑनलाइन फॉर्म भरवाया
समाजवादी पार्टी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी की ओर से बृहस्पतिवार को हरहुआ ब्लॉक के ग्राम चक्का में अमर शहीद स्वर्गीय तिलकधारी यादव की प्रतिमा के पास मतदाता जागरूकता सहायता शिविर लगाया गया। मतदाता प्रहरी कार्यक्रम में 131 नए मतदाताओं के ऑनलाइन फॉर्म भरे गए। कार्यक्रम संयोजक राष्ट्रीय महासचिव सत्यप्रकाश सोनकर ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर एसआईआर पीडीए प्रहरी दल का गठन किया है।
अजगरा विधानसभा से नए वोटरों को चुनाव में भागीदार बनाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरवाया जा रहा है। एसआईआर फॉर्म भरने के दौरान आ रही समस्याओं का निदान भी किया जा रहा है। पूर्व पार्षद वरुण सिंह ने कहा मतदाताओं को जागरूक रहकर अपने वोट को रक्षा करनी होगी। विधानसभा अध्यक्ष बाबूलाल यादव ने कहा प्रशासन को वोट पुनरीक्षण का समय बढ़ाना चाहिए। जिला पंचायत सदस्य शंभू यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मिश्रा, डीके मौर्या, संजय मिश्रा, संजय यादव, हरिओम यादव, लवकुश पगड़ी आदि मौजूद रहे।
अग्निवीर : वाराणसी के 676 अभ्यर्थियों को सफलता, दो चक्कर खाकर गिरे
छावनी के रणबांकुरे मैदान में बृहस्पतिवार को अग्निवीर सेना भर्ती के लिए वाराणसी के 1152 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 930 अभ्यर्थी पहुंचे। दौड़ में 676 को सफलता मिली। शुक्रवार को भर्ती प्रक्रिया का अंतिम दिन है। 21 नवंबर को जौनपुर के शाहगंज, बदलापुर, मछलीशहर, सदर, मड़ियाहू, केराकत और सोनभद्र की घोरावल, रॉबर्ट्सगंज और दुद्धी तहसीलों के 978 अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे।
सेना भर्ती निर्देशक कर्नल शैलेश ने बताया कि दौड़ पास करने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिशत लगभग 72.7% रहा। चयन प्रक्रिया के दौरान जय हिंद पटेल निवासी भानपुर, गरथमा, सिंधौरा और विशाल यादव निवासी रौना कला, चोलापुर चक्कर खाकर गिर गए। डॉक्टर प्रशांत की देखरेख में विशाल यादव को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। बृहस्पतिवार की भर्ती प्रक्रिया कर्नल सुनील मोर के नेतृत्व में हुई।
बीएचयू में आईओई स्कीम के तहत गेहूं के मालवीय सीरीज का वितरण
बीएचयू के कृषि विज्ञान संस्थान में इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस (आईओई) स्कीम के तहत किसानों को गेहूं के उन्नत बीज दिए गए।मालवीय 234, मालवीय 838 और मालवीय 711 के बीजों का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ये किस्में हाई जिंक के साथ ही बेहतर उत्पादकता भी देती हैं। साथ ही रतुवा-रोधी (रस्ट रेजिस्टेंस) भी हैं। काशीपुर, नक्कूपुर और रामनगर के गांवों के कुल 25 किसानों को इन उन्नत किस्मों का बीज उपलब्ध करवाया गया। आईओई का उद्देश्य उत्कृष्ट शोध को प्रोत्साहित करना, उन्नत तकनीक और बेहतर किस्मों को किसानों तक पहुंचाना है। इस परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ. शुभदीप रॉय, सीनियर प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह, प्रो. कल्याण घड़ेई आदि मौजूद रहे।
आधी-अधूरी तैयारी और जल्दबाजी में एसआईआर की प्रक्रिया पूरी कराई जा रही
कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) वाराणसी के मंत्री परिषद ने मंगलवार को बैठक की। सरकार से मांग की कि एसआईआर की प्रक्रिया की समय सीमा चार दिसंबर से आगे बढ़ाई जाए। बैठक में जिला सचिव अनिल कुमार सिंह ने कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया आधी अधूरी तैयारी और जल्दबाजी में पूरी की जा रही है। बीएलओ को बिना प्रशिक्षण दिए फाॅर्म उपलब्ध कराकर मतदाताओं के पास घर-घर भेजा जा रहा है।
इसमें 2003 की वोटर लिस्ट देने की बात की गई है। जबकि बीएलओ 2003 की मतदाता सूची के बगैर केवल एक खंड का फॉर्म भरवाकर ले रहे हैं। दो फाॅर्म की जगह एक ही फॉर्म दिया जा रहा है। किसी-किसी बीएलओ के पास 2003 की वोटर लिस्ट ही नहीं है। कई विधानसभाओं के बीएलओ को 2003 की वोटर लिस्ट नहीं मिली है। इसकी पूरी आशंका है कि बहुत सारे लोगों के नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाएंगे।
बनारस पहुंचीं अभिनेत्री अहसास चन्ना
बॉलीवुड अभिनेत्री अहसास चन्ना बनारस की यात्रा पर हैं। उन्होंने बनारस की गलियां, घाट और बाजार का लुत्फ उठाने के साथ ही बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। मां के साथ बनारस की यात्रा पर आई अहसास ने आम पर्यटकों की तरह बनारस की गलियों और सड़कों पर भ्रमण किया। उन्होंने अपनी बनारस यात्रा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कीं। उन्होंने कहा कि बनारस की ऊर्जा और यहां का माहौल हर किसी को अपनी तरफ खींच लेता है।
एजीएम ने मृत कर्मचारियों के आश्रितों की समस्याएं सुनीं
वाराणसी। अपर महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे विनोद कुमार शुक्ल ने बृहस्पतिवार को मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन की मौजूदगी में भारतेंदु सभागार में वाराणसी मंडल कार्मिक विभाग में लंबित मृतक कर्मचारियों के आश्रितों की समस्याएं सुनीं। साथ ही समापक भुगतान के साथ ही मृतक आश्रितों की अनुकंपा नियुक्ति मामलों का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) अशोक कुमार वर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) विकास कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय विनीत कुमार मौजूद रहे।
काशी विद्यापीठ में कैंपस सलेक्शन में 16 विद्यार्थी चयनित
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय कैंपस प्लेसमेंट सेल की ओर से बृहस्पतिवार को करवाए गए कैंपस सलेक्शन में 16 विद्यार्थियों का चयन किया गया। प्लेसमेंट सेल की समन्वयक/निदेशक प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने बताया कि बौद्ध भवन स्थित पं. दीन दयाल उपाध्याय शोधपीठ में नित्यानंद तिवारी एवं सुनील कुमार ने उपस्थित विद्यार्थियों से प्री-प्लेसमेंट टाक की और कम्पनी प्रोफाइल आदि के बारे में जानकारी दी। इसके बाद विद्यार्थियों के एप्टीटयूट टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन के आधार पर 16 विद्यार्थी कम्पनी के विभिन्न पदों के लिए चयनित किए गए। इस दौरान डॉ. दिलीप कुमार सिंह, डॉ. सिद्धार्थ रावत, मदन लाल मौजूद रहे।
पॉलिटेक्निक में शुरू हुई विषम सेमेस्टर परीक्षाएं, दो पालियों में परीक्षा दे रहीं छात्राएं
जिले में स्थित राजकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में सेमेस्टर परीक्षाएं बृहस्पतिवार से शुरू हुईं। प्रधानाचार्य पीके सिंह ने बताया कि कॉलेज परिसर में सभी चारों ट्रेड की 498 छात्राएं परीक्षाएं दे रही हैं। परीक्षा दो पालियों में कराई जा रही है। परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक हो रही है। उन्होंने बताया कि परीक्षा 17 नवंबर से शुरू हैं और 6 दिसंबर तक चलेंगी। बृहस्पतिवार को पहली पाली में 431 छात्राएं उपस्थित रहीं। इनमें 67 ने परीक्षा छोड़ दी। ऐसे ही दूसरी पाली में 309 छात्राओं ने परीक्षा दी 2 ने छोड़ दी।
आज से लगेगा ब्लाॅकवार कृषि मेला
कृषि विभाग की ओर से ब्लाॅकवार रबी कृषि निवेश मेला शुक्रवार से शुरू होगा। यह मेला एक दिसंबर तक लगेगा। उप कृषि निदेशक अमित जायसवाल ने बताया कि शुक्रवार को काशी विद्यापीठ के साधन सहकारी समिति अलाउद्दीनपुर, आराजी लाइन के साधन सहकारी समिति परमंदापुर में 22 नवंबर, हरहुआ के पंचायत भवन गोसाईपुर मोहांव में 25 को, सेवापुरी के पंचायत भवन बेलवां में 26 को, चोलापुर के पंचायत भवन मोहनीडीह में 27 को, चिरईगांव के पंचायत भवन सीवों में 28 को, बड़ागांव के नार्मल स्कूल में 29 को तथा पिंडरा ब्लॉक में एक दिसंबर को मेला लगेगा।
हज कमेटी की सूची में बनारस के 2 ट्रेनर
हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से हज ट्रेनरों की चयन की प्रक्रिया पूरी होने वाली है। उनका परीक्षा और इंटरव्यू हो चुका है। उनकी अंतिम सूची आने वाली है। उत्तर प्रदेश राजय हज समिति के कार्यपालक अधिकारी एसपी तिवारी ने बताया कि उनकी ऑनलाइन परीक्षा के बाद इंटरव्यू हो चुका है। 160 की सूची हज कमेटी को भेजी गई है। पूर्वांचल के 10 ट्रेनर हैं। वाराणसी के हाजी अदनान खान और हाजी इमरान फाइनल सूची में हैं। हज यात्रा करने और कम से कम कक्षा 12 पास को ही चुना गया है। चयन के बाद ट्रेनर जायरीन को ट्रेनिंग देंगे। वाराणसी 800 से अधिक जायरीन इस बार जाएंगे। उन्होंने बताया कि हाजमुल हूजाज के लिए 29 नवंबर को परीक्षा होगी।
काशी पहुंची बिरसा मुंडा संदेश यात्रा का हुआ स्वागत
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर निकाली गई भगवान बिरसा मुंडा संदेश यात्रा बृहस्पतिवार को काशी पहुंची। सोनभद्र जिले के दुद्धी से शुरू हुई यात्रा का स्वागत निवेदिता शिक्षा मंदिर महमूरगंज में हुआ। प्रधानाचार्य आनंद प्रभा सिंह ने विद्यार्थियों के साथ भव्य स्वागत किया।
इसके बाद महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में जाने पर कार्यकर्ताओं, विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बिरसा मुंडा के आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। यहां से यात्रा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन, देहरादून (उत्तराखंड) के लिए रवाना हो गई। इस दौरान प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष, अखिल भारतीय जनजातीय कार्य सह संयोजक निलेश , महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ इकाई अध्यक्ष ओम आकाश मौर्य,राहुल पांडेय, धृति सिंह, आदित्य सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
किसानों ने जानी सब्जी उत्पादन की आधुनिक तकनीकी
प्रयागराज, सोनभद्र और सुल्तानपुर की एग्रो प्रोड्यूसर कंपनियों के सहयोग से किसानों ने बृहस्पतिवार को भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान शाहंशाहपुर का भ्रमण किया। उन्होंने ब्रिमैटो, पोमैटो, ऑर्गेनिक फार्मिंग, ग्राफ्टेड मिर्च व टमाटर, विभिन्न किस्मों की मिर्च, बैंगन, पंख वाली सेम, मूली, मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, वर्मी कम्पोस्ट, पॉली हाउस व ऑटोमैटिक कंट्रोल्ड पॉली हाउस आदि का अवलोकन किया। वैज्ञानिकों ने उन्हें आधुनिक तकनीकों से सब्जियों के उत्पादन के तरीके बताए। संस्थान के निदेशक डॉ. राजेश कुमार ने किसानों को नई तकनीक से सब्जी उत्पादन करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर समन्वयक डॉ. नीरज सिंह, डॉ. गोविंद पाल, अजय कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिंह, विवेक सिंह, व यशपाल सिंह आदि रहे।
जीवन को रचनात्मक बनाने का मूलमंत्र देता है दर्शन का सिद्धांत
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दर्शनशास्त्र विभाग में विश्व दर्शन दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में बीएचयू दर्शन एवं धर्म विभाग के पूर्व प्रोफेसर उमेश चंद्र दूबे ने कहा कि श्रीअरविंद दर्शन में निहित सामंजस्य का सिद्धांत दैनिक जीवन को रचनात्मक बनाने का मूलमंत्र प्रदान करता है। इसके भावों को समझना होगा। विशिष्ट अतिथि मानविकी संकाय के अध्यक्ष प्रो. अनुराग कुमार ने साहित्य एवं दर्शन के सामंजस्य, समरसता पर अपनी बात रखी।
विशिष्ट वक्ता छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्रा ने भागवत पुराण सहित विविध दार्शनिक संदर्भों के माध्यम से दर्शन की समकालीन प्रासंगिकता और व्यापक महत्व को बताया। इस दौरान विभागाध्यक्ष प्रो. नंदिनी सिंह ने कहा कि दर्शन दिवस जैसे आयोजन से हमें जीवन, समाज, ज्ञान और सत्य से जुड़े मूलभूत प्रश्नों पर पुनर्विचार का अवसर मिलता है। संचालन डॉ. कविता, धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अंबरीश राय ने किया।
आईएमएस बीएचयू में प्रो.केएन उडुप्पा पीजी थीसिस पुरस्कार घोषित
आईएमएस बीएचयू में 65वें वार्षिक दिवस समारोह के उपलक्ष्य में प्रो. केएन उडुप्पा सर्वश्रेष्ठ पीजी थीसिस पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा की गई। एमडी/एमएस विद्यार्थियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट शोध कार्य पर मिलने वाला पहला, तीसरा पुरस्कार बाल रोग विभाग के डॉ. स्वेतकेतु और डॉ. प्रभाकर कुमार को मिला। दोनों ने अपना शोध कार्य विभागाध्यक्ष प्रो. अंकुर सिंह के निर्देशन में किया। इसके बाद दूसरा पुरस्कार जीरियाट्रिक विभाग के प्रो. अनूप के निर्देशन में शोध करने वाले डॉ. सौरभ पाठानिया को मिला।
एसआईआर में ड्यूटी लगाए जाने से शिक्षक नाराज
मतदाता सूची के लिए चल रहे एसआईआर के लिए लगाई गई शिक्षकों की ड्यूटी पर शिक्षक संघ ने नाराजगी जताई है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री डा शैलेंद्र विक्रम सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि विभाग ही प्राथमिकता तय करे कि पहले एसआईआर या फिर निपुण मिशन पर काम हो। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने बताया कि महानिदेशक बेसिक शिक्षा की ओर से 4 दिसंबर से डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा जिले के 1005 विद्यालयों के बच्चों का निपुण मूल्यांकन करने का आदेश जारी किया गया है। जबकि प्रत्येक विद्यालय से 2-3 शिक्षक बीएलओ कार्य में पहले से ही लगे हैं।
निशुल्क ऑटिज्म चिकित्सा शिविर में 49 बच्चों का हुआ इलाज
श्री सर्वेश्वरी समूह की ओर से बृहस्पतिवार को अघोरेश्वर भगवान राम योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र की ओर से अघोरेश्वर महाविभूति स्थल पर दिव्यांग बच्चों के लिए निशुल्क ऑटिज्म शिविर का आयोजन किया गया। श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम के सानिध्य में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक शिविर में 49 बच्चों की जांच हुई। शिविर में 15 दिन के नवजात से लेकर 14 साल तक के बच्चे अपने अभिभावकों के साथ वाराणसी सहित झारखंड और बिहार से आए थे। शिविर का शुभारंभ समूह के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने अघोरेश्वर महाप्रभु के चित्र का पूजन-आरती व दीप जलाकर किया।
घर बैठे मोबाइल से भरे न्यूमेरेशन फाॅर्म
घर बैठे अपने मोबाइल से कुछ मिनटों में न्यूमेरेशन फॉर्म भर सकते हैं। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के अनुसार न्यूमेरेशन फॉर्म न सिर्फ यह सुनिश्चित करता है कि आपका नाम मतदाता सूची में सही दर्ज है या नहीं, बल्कि यह भी साबित करता है कि आप भारतीय नागरिक हैं। सही निर्वाचन क्षेत्र से वोट डालने के पात्र हैं। ऑनलाइन फार्म भरने के लिए राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की वेबसाइट https://www.voters.eci.gov.in पर जाएं। यहां एसआईआर नाम ढूंढें। मोबाइल नंबर और ओटीपी दर्ज करने के बाद डाॅक्यूमेंट अपलोड करें और सबमिट कर दें। इसके बाद आपको एक रसीद नंबर मिलेगा। इससे आप अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।
आंख से बायोमेट्रिक अटेंडेंस न होने लौट रहे किसान
धान क्रय केंद्रों पर आंख से बायोमेट्रिक अटेंडेंस से खरीद में दिक्कत हो रही है। खासकर बुजुर्ग किसानों के आंखों के ई-पॉप मशीन के न उठाने से वे परेशान हैं। मरूई और सिंधोरा क्रय केंद्र पर ऐसे किसान रोज लौट जा रहे हैं। केंद्र के सचिव गिरीश सिंह ने बताया कि धान की खरीद हो रही है। मगर, कुछ आंखों से किसानों सत्यापन नहीं होने से वे काफी इंतजार के बादलौट जा रहे हैं। वहीं सर्वर की गति धीमी होने से भी दिक्कत हो रही है।
सतीश चंद्र बिंद अध्यक्ष, ज्योति भास्कर बने जेई संगठन के सचिव
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन जनपद वाराणसी शाखा की कार्यकारिणी का चुनाव भिखारीपुर स्थित केशव सदन में हुआ। निर्वाचन अधिकारी विनम्र पटेल की देखरेख में हुए चुनाव में सतीश चंद्र बिंद जनपद अध्यक्ष, मनीष राय जनपद वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राहुल प्रकाश जनपद उपाध्यक्ष और ज्योति भास्कर सिन्हा जनपद सचिव चुने गए। इसके साथ ही बृजेश कुमार जनपद संगठन सचिव, लाल बरत प्रजापति जनपद वित्त सचिव, नवनीत कुमार जनपद प्रचार सचिव, जनपद लेखा निरीक्षक पद पर भरत बिंद को निर्विरोध चुना गया।
स्टार्टअप के रास्ते को चुनें युवा : सीए राज
डीएवी पीजी कॉलेज में बृहस्पतिवार को वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जीवन और कॅरिअर में उत्कृष्टता प्राप्त करने के तरीके विषय पर व्याख्यान हुआ। इसमें मुख्य वक्ता चार्टर्ड एकाउंटेंट राज के अग्रवाल ने विद्यार्थियों को उत्कृष्टता प्राप्त करने के टिप्स दिए।
उन्होंने कहा इस नए दौर में सफलता पाने के रास्ते भी बदल गए हैं। अब हम सिर्फ इंजीनियर, सीए, सीएस बनकर ही सफल नहीं हो सकते, स्टार्टअप के जरिये भी हम एक मुकाम हासिल कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जीवन में अवसर कभी भी आ सकते हैं। बस सही समय पर अपनी प्रतिभा को पहचान कर हमें आगे बढ़ना होगा। अध्यक्षता कार्यकारी प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने की। स्वागत उपाचार्य प्रो. संगीता जैन, प्रो. राहुल व आईक्यूएसी की समन्वयक डॉ. पारुल जैन ने किया। संचालन डॉ. तरु सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. साक्षी चौधरी ने दिया।
भदैनी इलाके में चार घंटे गुल रहेगी बिजली
बिजली निगम की ओर से आपूर्ति में बेहतरी को लेकर शुक्रवार को भदैनी उपकेंद्र से जुड़े फीडरों पर सिविल कार्य करवाया जाएगा। इस कारण सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक भदैनी, सोनारपुरा, दशाश्वमेध, पांडेयहवेली आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली निगम की ओर से इसकी सूचना जारी कर दी गई है।
संस्कृति-21 में लोकनृत्य की मोहक प्रस्तुतियों ने किया मुग्ध
दी आर्यन इंटरनेशनल स्कूल में बृहस्पतिवार को जूनियर फाउंडर्स डे संस्कृति-21 का आयोजन किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। शालिनी बर्मन ने स्कूल रिपोर्ट प्रस्तुत की। छात्रों ने अंग्रेजी व हिंदी काव्य-पाठ, अंग्रेजी नाटक द स्टोरी ऑफ टू रिवर्स, महाभारत के वीर पात्र अभिमन्यु की गौरवगाथा प्रस्तुत की। आर्यन पेटल्स के छोटे बच्चों ने ब्रिजिंग द जेनरेशन गैप की मनमोहक प्रस्तुति दी।
लोकनृत्य प्रस्तुति में म्यांमार, नेपाली, सूफी और अरबी लोक शैलियों के रंग बिखरे। वेस्टर्न और स्पोर्ट्स डांस से भी छात्र-छात्राओं ने मुग्ध किया। इस दौरान स्कूल के चेयरमैन विनीत चोपड़ा और डायरेक्टर सुबिना चोपड़ा ने अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार जताया और संस्कृति-21 को यादगार और सफल बनाने में उनके योगदान की सराहना की।
मंडलीय अस्पताल में कार्डियोलॉजी के डॉक्टर सप्ताह में एक दिन देखेंगे मरीज
मंडलीय अस्पताल में कार्डियोलॉजी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सादाब रऊफ सप्ताह में एक दिन बृहस्पतिवार को ओपीडी में मरीजों को निशुल्क परामर्श देंगे। इससे हृदय संबंधी समस्याओं से जूझ रहे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। अस्पताल के एसआईसी डॉ. बृजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में यहां चिकित्सा सुविधाओं को उन्नत करने की योजना तेजी से आगे बढ़ रही है।
मंडलीय अस्पताल को 500 बेड क्षमता वाले मल्टीस्पेशियलिटी के रूप में विकसित करने की तैयारी की जा रही है। अस्पताल के ढांचे में विस्तार होने से बेडों की संख्या बढ़ने के साथ चिकित्सीय सेवाओं का दायरा भी और व्यापक होगा। डॉ. बृजेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में हृदय रोग विभाग के साथ-साथ न्यूरोलॉजी विभाग शुरू करने की प्रक्रिया पर भी तेजी से काम हो रहा है। इसके शुरू होने से स्ट्रोक, नस संबंधी विकारों और अन्य न्यूरोलॉजिकल समस्याओं से जूझ रहे मरीजों का भी इलाज हो सकेगा। मंडलीय अस्पताल में न्यूरालॉजी के डॉक्टर की वर्षों से तैनाती नहीं है।