Banaras Station: पहली दिसंबर से कोड होगा बीएनआरएस, यात्रियों को भी सहूलियत; ऐसे दूर होंगे भ्रम
Varanasi News: बनारस स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब इस कोड से सहूलियत मिलेगी। आईआरसीटीसी की वेबसाइट से कोड डालकर अपना बर्थ रिजर्व कर सकते हैं।
विस्तार
Banaras Station Varanasi: पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के बनारस रेलवे स्टेशन का कोड बीएसबीएस से बदलकर अब बीएनआरएस हो जाएगा। यह बदलाव एक दिसंबर से प्रभावी होगा। अब तक वाराणसी यानी कैंट रेलवे स्टेशन का कोड बीएसबी और बनारस का कोड बीएसबीएस होने की वजह से दूर दराज के यात्रियों को रिजर्वेशन करवाने आदि कार्यों में भ्रम की स्थिति होती थी।
बनारस स्टेशन को पहले मंडुवाडीह के नाम से जाना जाता था। चार साल पहले 15 जुलाई 2021 को मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन की जगह इसका नाम बदलकर बनारस किया गया। बनारस स्टेशन पर लगे नाम बोर्ड पर हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू के साथ ही संस्कृत में बनारसः भी लिखा गया जो पुरातन काशी की संस्कृति का अहसास करता है।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वर्तमान में अल्फाबेटिकल स्टेशन कोड बीएसबीएस को बदलकर बीएनआरएस कर दिया गया है। अब बनारस से यात्रा करने वाले यात्रियों को यात्री आरक्षण केंद्रों, नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम, आईआरसीटीसी की वेबसाइट से अपनी बर्थ आरक्षित कराने के लिए बनारस स्टेशन के नए कोड को अंकित करना होगा।
चार भाषाओं में नाम लिखने वाला पहला स्टेशन है बनारस
रेलवे के इतिहास में बनारस स्टेशन इकलौता स्टेशन है, जिसके नाम के बोर्ड चार भाषाओं, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू में लगाए गए हैं। हाल ही में बनारस स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने आए प्रधानमंत्री के बनारस दौरे के दौरान, बनारस स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर नामपट्टिकाएं बदल दी गईं। पहले यहां स्टेशन का नाम हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में लिखा था, अब उसमें उर्दू को भी जोड़ दिया गया था।