सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Purvanchal Arm Wrestling Ambuj singh of varanasi showed his strength in 65 to 75 kg category 50 players took part in competition

पूर्वांचल आर्म रेसलिंग: बनारस के अंबुज ने अपने दम से सभी को चौंकाया , 50 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: उत्पल कांत Updated Sun, 21 Nov 2021 11:28 PM IST
विज्ञापन
सार

पूर्वांचल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में 65 से 75 किलोग्राम वर्ग में वाराणसी के अंबुज सिंह प्रथम, निजाम खान द्वितीय व तेजस्वी चौबे तृतीय रहे। 

Purvanchal Arm Wrestling Ambuj singh of varanasi showed his strength in 65 to 75 kg category  50 players took part in competition
पूर्वांचल आर्म रेसलिंग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वाराणसी के सिटी गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित पूर्वांचल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में प्रदेश भर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। काशी डिस्ट्रिक्ट आर्म रेसलिंग एसोसिएशन की ओर से रविवार को हुए आयोजन में 50 से अधिक खिलाड़ियों ने दम दिखाया।

loader


सीनियर वर्ग में 55 से 65 किलोग्राम भारवर्ग में आगरा के निजाम खान प्रथम व वाराणसी के अंबुज सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। 65 से 75 किलोग्राम वर्ग में वाराणसी के अंबुज सिंह प्रथम, निजाम खान द्वितीय व तेजस्वी चौबे तृतीय रहे। 75 किलोग्राम से अधिक भारवर्ग में जौनपुर के उत्कर्ष कुमार सिंह प्रथम, कासगंज के हैदर अली और वाराणसी के अंबुज सिंह तृतीय स्थान पर रहे।  
विज्ञापन
विज्ञापन


जूनियर वर्ग में 0 से 55 किलोग्राम भार वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में कासगंज के गुलाम मोहम्मद हुसैन प्रथम, यादिर अजीम द्वितीय व वाराणसी के अबुलैस तृतीय स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि अभय सिंह ने विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अहमद फैसल, मोहम्मद शाहिद, हैदर, मयंक, शरद वर्मा, रियासुद्दीन आदि मौजूद रहे।

छठीं जिला क्रास कंट्री रेस चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर

वाराणसी एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से छठीं जिला क्रास कंट्री रेस चैंपियनशिप का आयोजन एसबीएस एकेडमी के खेल मैदान में हुआ। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में दीपू पटेल ने प्रथम, नितिश कुमार ने द्वितीय व राज जायसवाल ने तृतीय स्थान हासिल किया।

वहीं, महिला वर्ग में अमृता पटेल प्रथम, रेबी पाल द्वितीय व प्रेमलता यादव तृतीय रहीं। बालकों के 20 आयु वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में शशिकांत प्रथम, गुलशन गौड़ द्वितीय व अभिषेक प्रजापति तृतीय रहे। बालकों के 18 आयु वर्ग में रोहन कुमार व 16 आयु वर्ग में रवि यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालिकाओं के 18 आयु वर्ग में आंचल सिंह व 16 आयु वर्ग में अंकिता विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान पर बाजी मारी। उद्घाटन परितोष सिंह ने किया।

जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में शिवशंकर की जीत

बिहार में आयोजित जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में काशी के पहलवान ने अपना दमखम दिखाकर शहर का मान बढ़ाया है। प्रतियोगिता में अपने दाव पेंच की बदौलत बल्लू पहलवान व्यामशाला के शिवशंकर पहलवान ने 65 किलो भार वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया।

65 किलो भार वर्ग में खेलते हुए उन्होंने बिहार के पंडारन पहलवान को पटकनी देकर अपनी जीत दर्ज कराई। रविवार को पहलवान शिवशंकर का सारनाथ छांही स्थित व्यामशाला में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उनके गुरु के साथ अन्य पहलवान मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर फिजिकली चैलेंज्ड व फिजिकली चैलेंड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित ‘आत्मनिर्भर क्लब’ ऑल इंडिया जोनल दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल रविवार को खेला गया। वेस्ट जोन और साउथ जोन के बीच हुए फाइनल मैच में वेस्ट जोन ने साउथ जोन को आठ विकेट से हराकर आत्मनिर्भर कप पर कब्जा जमाते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।

फाइनल मैच में विजेता टीम को 50 हजार नगद धनराशि सहित ट्राफी प्रदान की गई। विजेता टीम के खिलाड़ी उत्पल मजुमदार व रवि पाटिल कोडिया को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। शेष प्रतिभाग करने वाली ईस्ट, वेस्ट, नार्थ व सेंट्रल जोन की टीम को 10-10 हजार रुपये नगद सहित स्मृति चिह्न प्रदान किया गया

। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज वेस्ट जोन के रविंदर साटे व उत्कृष्ट बल्लेबाज का खिताब साउथ जोन के विक्टर को दिया गया। दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन व सफलता के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर फिजिकली चैलेंज्ड के अध्यक्ष डॉॅ. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed