{"_id":"6137478f8ebc3eb34c7e573f","slug":"purvanchal-university-jaunpur-administration-in-preparation-for-releasing-the-result-of-students","type":"story","status":"publish","title_hn":"जौनपुर: मूल्यांकन समापन की ओर, रिजल्ट जारी करने की तैयारी में पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रशासन ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जौनपुर: मूल्यांकन समापन की ओर, रिजल्ट जारी करने की तैयारी में पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रशासन
अमर उजाला नेटवर्क, जौनपुर
Published by: हरि User
Updated Tue, 07 Sep 2021 04:36 PM IST
विज्ञापन
सार
कुल 10 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना है। मंगलवार को हिंदी विषय के लगभग 300 आंतरिक व वाह्य परीक्षकों ने मूल्यांकन में प्रतिभाग किया।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर।
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
जौनपुर स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय के नए मूल्यांकन भवन में चल रहा मूल्यांकन समापन की ओर है। इसके बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा। मंगलवार को हिंदी विषय के लगभग 300 आंतरिक व वाह्य परीक्षकों ने मूल्यांकन में प्रतिभाग किया।

Trending Videos
मूल्यांकन समन्वयक द्वय डॉ. संदीप कुमार सिंह और विपिन कुमार सिंह ने बताया कि कला, वाणिज्य, विज्ञान व कृषि विषयों का मूल्यांकन खत्म होने वाला है। विश्वविद्यालय प्रशासन रिजल्ट तैयार करने में लगा है। मूल्यांकन प्रभारी एसबी सिंह ने बताया कि कुल 10 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना है। सभी आवश्यक प्रपत्रों को संतोष उपाध्याय, हरिश्चंद्र मौर्य , श्यामा यादव , रघुनंदन आदि द्वारा यथाशीघ्र पूर्ण कराया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मूल्यांकन उप समन्वयक डॉ. विनोद कुमार सिंह, डॉ. अरविंद कुमार सिंह, डॉ. रसिकेश, डॉ. प्रशांत त्रिवेदी, दीप प्रकाश, अंकुश गौरव व सुबोध कुमार ने मूल्यांकन की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग कर रहे हैं। मूल्यांकन समन्वयक डॉ. संदीप कुमार सिंह बताया कि मूल्यांकन सुचारू रूप से चल रहा है। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य के निर्देशन में मूल्यांकन पारदर्शी तरीके से कराया जा रहा है।