{"_id":"69634ae76896be137e0660bd","slug":"save-mnrega-campaign-congress-workers-protest-in-varanasi-criticize-government-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"मनरेगा बचाओ संग्राम: काशी में कांग्रेसियों का हल्ला बोल...प्रदर्शन, सरकार पर तंज; कहा- गरीबों की हत्या बंद करो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मनरेगा बचाओ संग्राम: काशी में कांग्रेसियों का हल्ला बोल...प्रदर्शन, सरकार पर तंज; कहा- गरीबों की हत्या बंद करो
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:32 PM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: कांग्रेस की मनरेगा योजना में बदलाव को लेकर कार्यकर्ताओं में भाजपा के खिलाफ नाराजगी है। रविवार की सुबह सैकड़ों कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करते कांग्रेस नेता।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
UP Politics: वीबी जी राम जी योजना को लेकर वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। बीती रात प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पीएमओ घेरने का निर्णय लिया गया था। इसे लेकर पुलिस ने दर्जनों नेताओं को उनके घर में ही नजरबंद कर दिया। दरवाजे के बाहर देर रात पुलिस तैनात हो गई थी।
Trending Videos
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। अजय राय ने कहा कि मनरेगा पर नए कानून बनाकर काम करने का अधिकार तथा न्यूनतम मजदूरी के अधिकार को छीनने का प्रयास किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी क्रम में एनएसयूआई के पूर्व इकाई अध्यक्ष राजीव नयन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह बोल रहे हैं कि रविवार की सुबह 11 बजे मनरेगा बचाओ मार्च का आह्वान था, लेकिन उससे पहले ही यूपी पुलिस ने मुझे हाॅस्टल से अरेस्ट कर पुलिस थाने ले आई है। तमाम एनएसयूआई के साथियों की गिरफ्तारी हो रही है। कहा कि उन्हें अपराधियों की तरह खोजा जा रहा है।
रविवार की सुबह पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने टीम के साथ बीएचयू परिसर में पैदल मार्च किया। शहर की शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए अपील करते नजर आए। दूसरी तरफ, पीएमओ के बाहर भी पुलिस की टुकड़ियां तैनात रहीं। प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय पर कांग्रेस द्वारा विरोध-प्रदर्शन से पूर्व जबरदस्त चेकिंग अभियान चला। ड्रोन से निगरानी की जा रही थी।