जज्बे को सलाम : ड्राइवर पिता के बेटे ने 14 साल में 12 मैच खेले, जीते 8 पदक; काशी सांसद में लगातार दो गोल्ड
काशी सांसद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने पूरे जोश से अपना दमखम दिखाया। वहीं, सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में यह बात चर्चा का विषय बनी रही कि एक ड्राइवर के बेटे ने इस खेल में न सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया।

विस्तार
काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में ताइक्वांडो का शुभारंभ डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सिगरा में मंत्री अरुण सक्सेना और विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया।

महिला-पुरुष के सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के 300 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। अंडर-14 में सनी जेटली बिल्वंशी, पीयूष गुप्ता, शिवानी विश्वकर्मा, मनीषा ने स्वर्ण पदक जीता। सनी सातवीं में पढ़ते हैं। उनके पिता ड्राइवर हैं।
अंडर-14 आयु वर्ग में 12 मैच खेलकर आठ पदक जीतने वाले सनी पिछली बार भी सांसद खेल में गोल्ड जीत चुके हैं। अब वह ग्रेटर नोएडा में क्वानकीडो चैंपियनशिप खेलेंगे। वहीं, ज्ञानेश्वरी शेखर, आजाद सुहानी ने रजत पदक जीता। अंकित को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
कोच उमेश केशरी, शशांक श्रीवास्तव, अमन कुमार वर्मा ने खिलाड़ियो को बधाई दी। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह, प्रकाश यादव, वैभव नारायण सिंह व आनंद यादव उपस्थित रहे।

चोलापुर विकास क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के लिए एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई। खो-खो में उच्च प्राथमिक विद्यालय तिवारीपुर प्रथम, कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय सुल्तानीपुर प्रथम, ऊंची कूद में सावंत कंपोजिट स्कूल उगापुर प्रथम, 100 मीटर दौड़ में बंटी रावत प्रथम, 50 मीटर दौड़ में आयुषी शर्मा प्रथम स्थान पर रहे। अखाड़ा स्वामीनाथ तुलसी घाट पर कुश्ती प्रतियोगिता हुई।
मुख्य अतिथि विधायक सौरभ कुमार श्रीवास्तव ने विजेताओं को सम्मानित किया। शतरंज प्रतियोगिता 23 से 26 नवंबर तक गुरुनानक इंग्लिश स्कूल, शिवपुर में खेली जाएगी। जो भी हिस्सा लेना चाहते हैं वह आधार कार्ड और पहचान पत्र के साथ आएं।