सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Sports News of Akash and Mukesh won won their fourth consecutive victory at district level in varanasi

Sports: पांच राष्ट्रीय मुकाबले जीत चुके आकाश व मुकेश की जोड़ी की जिलास्तर पर लगातार चौथी जीत, पढ़ें अन्य खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Tue, 09 Sep 2025 06:01 PM IST
विज्ञापन
सार

जिलास्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में आकाश और मुकेश की जोड़ी विजेता बनी। उधर, उत्तर प्रदेश की पहली अंतरराष्ट्रीय महिला हैंडबॉल खिलाड़ी नैना यादव ने स्थानीय खिलाड़ियों से अंतरराष्ट्रीय मैचों के अनुभव को साझा किया। 

Sports News of Akash and Mukesh won won their fourth consecutive victory at district level in varanasi
विजेता आकाश और मुकेश समेत अन्य - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिला बैडमिंटन संघ की ओर से हुई जिलास्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के युगल वर्ग में आकाश और मुकेश की जोड़ी विजेता बनी। पुरुष वर्ग के 40 प्लस आयुवर्ग के युगल मुकाबले में आकाश दीप और मुकेश तलरेजा की जोड़ी ने प्रदीप चौरसिया और केबी सिंह की जोड़ी को हरा दिया। इससे पहले आकाश और मुकेश की जोड़ी ने पांच राष्ट्रीय मुकाबले जीते हैं। 

loader
Trending Videos


वहीं अंडर 11 बालिका वर्ग में सना ने सौम्या को हराकर जीत दर्ज की। लहरतारा के एक स्कूल के इंडोर हॉल में हुई प्रतियोगिता में चार दिन तक तीन सौ से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के पहले दिन लीग मैच खेले गए। वहीं आखिरी दो दिन क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले हुए। इसमें अंडर-11 से लेकर मास्टर्स (40+, 50+, 55+, 65+) वर्गों में रोमांचक मुकाबले हुए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


अंडर-11 बालक वर्ग के एकल मुकाबले में अस्मित ने कियास नाथ को हराया। अंडर-13 में अस्मित ने प्रतीक आनंद और बालिका वर्ग में उर्वशी सोनकर ने प्रियंका जायसवाल को हराया। अंडर-15 एकल में अवनीश शर्मा ने सृजन पांडेय को और युगल मुकाबले में आशुतोष और तेजस सिंह की जोड़ी ने आजाद सिंह यादव और अनुराग सिंह की जोड़ी को हराकर जीत हासिल की। 

अंडर-15 बालिका वर्ग में नैषा वर्मा ने उर्वशी सोनकर, अंडर-17 बालिका एकल में नैषा वर्मा ने अदिति कुमारी को हरा दिया। अंडर-17 बालक वर्ग के युगल मुकाबले में सृजन और ध्रुव की जोड़ी ने विख्यात और आशुतोष वर्मा को हराया। अंडर-17 बालक एकल में सार्थक चौधरी ने अवनीश वर्मा को हराया।
  
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने साझा किए अनुभव
उत्तर प्रदेश की पहली अंतरराष्ट्रीय महिला हैंडबॉल खिलाड़ी नैना यादव ने सोमवार को परमानंदपुर के विकास इंटर कॉलेज में स्थानीय खिलाड़ियों से अंतरराष्ट्रीय मैचों के अनुभव को साझा किया। इस दौरान उनका सम्मान भी किया गया। नैना ने कहा कि मैच के तनाव और दबाव से निकलने के लिए अधिक से अधिक मैच खेलें। जितने अधिक मैच खेलेंगे, उतना ही दबाव कम होगा। नैना ने जुलाई में चीन में हुए एशियन यूथ वीमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप में और अगस्त में एशियन जूनियर वीमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।  

Sports News of Akash and Mukesh won won their fourth consecutive victory at district level in varanasi
प्रतियोगिता में खेलते खिलाड़ी - फोटो : अमर उजाला
फाइनल मुकाबले में वाराणसी ने मेरठ को 44-29 से हराया
वरुणा क्षेत्र के एक स्कूल में हो रही 69वीं प्रादेशिक विद्यालयीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सोमवार को बालक-बालिका वर्ग के मुकाबले हुए। प्रतियोगिता के तीसरे दिन बालक वर्ग के अंडर-14 के फाइनल मुकाबले में वाराणसी मंडल की टीम ने मेरठ मंडल को 44-29 के स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

मैच ऑफिशियल विभोर भृगुवंशी ने बताया कि सब जूनियर अंडर-14 बालक वर्ग के तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में गोरखपुर ने लखनऊ मंडल को 24-21 से हरा दिया। अंडर-17 में मेरठ ने आगरा को 36-6 से, लखनऊ ने मिर्जापुर को 36-24 से, वाराणसी ने अलीगढ़ को 35-11 से और गोरखपुर ने मुरादाबाद को 25-0 से हराया। अंडर-19 में वाराणसी ने कानपुर को 39-6 से, गोरखपुर ने लखनऊ को 43-6 से, आजमगढ़ ने मिर्जापुर को 39-10 से और मेरठ ने मुरादाबाद को 17-12 से हराया।

बालिका वर्ग में मेरठ ने लखनऊ को 22-15 से, वाराणसी ने मुरादाबाद को 13-0 से, गोरखपुर ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय को 13-4 से, प्रयागराज ने कानपुर को 35-00 से हरा दिया। अंडर-17 में लखनऊ 35-00 से हार गई। वहीं वाराणसी ने मुरादाबाद को 24-07 से, अलीगढ़ ने आगरा को 25-12 से और गोरखपुर ने प्रयागराज को 32-11 से हरा दिया। अंडर-19 में मेरठ ने कानपुर को 34-16 से, गोरखपुर ने लखनऊ को 24-0 से, आगरा ने अयोध्या को 22-3 से और वाराणसी ने अलीगढ़ को 31-9 से हरा दिया।    

Sports News of Akash and Mukesh won won their fourth consecutive victory at district level in varanasi
बरेली पहुंची वाराणसी मंडल की टीम - फोटो : स्वयं
टेबल टेनिस खेलने बरेली पहुंची वाराणसी टीम
प्रादेशिक स्कूली टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए वाराणसी मंडल की टीम सोमवार को बरेली पहुंच गई। यह प्रतियोगिता 9-11 सितंबर तक बालक-बालिका वर्ग के तीन वर्गों सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में खेली जाएगी। टीम के कोच डॉ. पंकज पाल ने बताया कि अनुष्का और अनन्या की जोड़ी ने युगल और एकल में जबकि अनुष्का, अनन्या, गरिमा, सुहाना और शगुन मौर्या एकल में खेलेंगी। 

इसे भी पढ़ें; UP: काशी में 9.50 करोड़ रुपये से बने 62 स्कल्पचर, दो टूटकर झुकने लगे; देश प्रेम के स्कल्पचर की उखड़ रही फर्श

Sports News of Akash and Mukesh won won their fourth consecutive victory at district level in varanasi
प्रतियोगिता में दमखम दिखातीं खिलाड़ी - फोटो : अमर उजाला
जनपदीय वुशु के लिए 11 खिलाड़ी चयनित
माध्यमिक स्कूली खेल के तहत शिवपुर जोन के बालक-बालिका वर्ग की वुशु प्रतियोगिता सोमवार को विकास इंटर काॅलेज के इंडोर हॉल में हुई। इसमें 44 खिलाड़ियों के बीच बाउट कराई गई। इसके बाद शिवपुर जोन में 11 खिलाड़ियों का चयन जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। इसमें पांच बालिकाएं शामिल हैं। जिलास्तरीय मुकाबला 10 सितंबर को सुबह दस बजे से होगा। मुख्य निर्णायक गोपालजी सेठ ने बताया कि शिवपुर जोन की टीम में बालिका वर्ग में निधि, नैंसी, आंचल, नित्या राय, शिवानी का चयन हुआ है। वहीं बालक वर्ग में रोहित पाल, आर्यन यादव, शिवम कुमार, सूरज यादव, अनंत गौतम और आशीष कुमार का चयन हुआ है। निर्णायक की भूमिका विजय गौड़, नारायण यादव, सौरभ सिंह और दीपक सोनकर ने निभाई।  

Sports News of Akash and Mukesh won won their fourth consecutive victory at district level in varanasi
कराटे प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी - फोटो : अमर उजाला
कराटे में वाराणसी के खिलाड़ियों ने जीते 30 पदक
शोतोकॉन स्पोर्ट्स कराटे-डो फेडरेशन की ओर से 17वीं प्रादेशिक कराटे सारनाथ में 6 और 7 सितंबर को खेली गई। इसमें वाराणसी के खिलाड़ियों ने 30 पदक जीते। इसमें पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों के करीब 450 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 25 पदक के साथ गाजीपुर की टीम ने उपविजेता बनी। बेस्ट फाइटर रवि बिंद को ईनाम मेें पांच हजार रुपये नकद पुरस्कार और साइकिल दी गई। 

ताइक्वांडो में विनायक यादव ने जीता रजत
सीबीएसई की राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता इटावा में हुई। इसमें वाराणसी के वनिता पब्लिक स्कूल के छात्र विनायक यादव ने अंडर-19 आयुवर्ग के 51 से 55 किलो भार वर्ग में हिस्सा लिया। इसमें 17 खिलाड़ी शामिल थे। टीम कोच नंदलाल जायसवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विनायक ने 16 खिलाड़ियों को हराकर रजत पदक जीता। वाराणसी पहुंचने पर सोमवार शाम चेतगंज के डूओ एकेडमी में उनकाे सम्मानित किया गया। इस मौके पर सौरभ, उमेश, अमन मौजूद रहे।  
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed