{"_id":"68c1c5ce628136214203c1d1","slug":"sushila-karki-taken-ug-degree-from-bhu-50-years-ago-now-proposed-for-caretaker-prime-minister-of-nepal-2025-09-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sushila Karki: 50 साल पहले सुशीला कार्की ने BHU से ली थी डिग्री, बन सकती हैं नेपाल की कार्यवाहक प्रधानमंत्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sushila Karki: 50 साल पहले सुशीला कार्की ने BHU से ली थी डिग्री, बन सकती हैं नेपाल की कार्यवाहक प्रधानमंत्री
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 11 Sep 2025 12:09 AM IST
विज्ञापन
सार
Sushila Karki Nepal News: नेपाल में अशांति के बीच सुशीला कार्की का नाम काफी चर्चा में है। दरअसल, नेपाल में केपी ओली की सरकार गिरने के बाद इनका नाम कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तौर पर चर्चा में है। सुशीला कार्की ने 50 साल पहले बीएचयू से यूजी की डिग्री ली थी।

सुशीला कार्की
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आज से 50 साल पहले बीएचयू से यूजी की डिग्री ले चुकीं नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायधीश रह चुकीं सुशीला कार्की को यहीं उनका जीवनसाथी भी मिला था। नेपाली कांग्रेस के नेता दुर्गा प्रसाद सुबेदी से उनकी मुलाकात बनारस में ही हुई थी। बाद में इन्हीं से उनकी शादी हुई।

Trending Videos
नेपाल में केपी ओली की सरकार गिरने के बाद सुशीला कार्की का नाम कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तौर पर सामने आ रहा है। सुशीला कार्की ने 1975 में राजनीति विज्ञान विभाग से स्नातक किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीएचयू के वर्ष 1985 के छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि सुशीला सामान्य छात्रा की तरह से हॉस्टल से विभाग और विभाग से हॉस्टल आती-जाती थीं। लाइब्रेरी के अलावा उनका कहीं जाना नहीं था। उनकी कोई राजनीतिक गतिविधियां भी उस समय नहीं थीं। बनारस में ही उनकी मुलाकात दुर्गा प्रसाद सुबेदी से हुई। बाद में उनसे ही उन्होंने विवाह किया।
इसे भी पढ़ें; Varanasi Top News: काशी में कल बंद रहेंगे कई स्कूल, देह व्यापार में 17 के खिलाफ केस समेत पढ़ें प्रमुख खबरें

बनारस हिंदी विश्वविद्यालय, BHU
- फोटो : X (@bhupro)
बीएचयू में 12 साल तक नेपाली केंद्र के समन्वयक रहे प्रो. भूपेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि पढ़ाई के दौरान नेपाली कांग्रेस के सदस्य बनारस आते थे। उन्होंने बताया कि कोईराला परिवार, डिप्टी पीएम यादव और वहां के सांसद नियमित बनारस आते रहे, लेकिन बीएचयू से पढ़ाई पूरी करने के बाद कार्की कभी कैंपस नहीं आईं। प्रो. टीपी सिंह ने कहा कि बीएचयू से जुड़ी सुशीला कार्की की यादों को अब सहेजा जाएगा।